National

National

Groom-Bride Aur Vo : दूल्हा मंगलसूत्र लिए इंतजार करता रहा…दुल्हन मना करती रही…फिर आया प्रेमी…

हासन, 24 मई| Groom-Bride Aur Vo : कर्नाटक के हासन में एक दुल्हन ने मंगलसूत्र पहनने से ठीक पहले शादी से इंकार दिया। इस शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा हाथ में मंगलसूत्र लिए इंतजार कर रहा है। लड़की के घरवाले उसे समझा रहे हैं। हालांकि, अंत तक लड़की नहीं मानी। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और शादी कैंसिल हो गई बताया जा रहा है कि दुल्हन ने एन मौके पर शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच प्रेमी के साथ मंडप से निकल गई। घटना शुक्रवार (23 मई) की है। हासन के आदिचुंचनगिरी शादी मंडप में हासन तालुका के बुवनहल्ली गांव की लड़की और अलूर तालुका के लड़के का विवाह हो रहा था। लड़की ने खुद को कमरे में बंद किया मंगलसूत्र बांधने का समय आया तो लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। कुछ मिनटों तक लड़की और उसके परिवार वालों के बीच बातचीत चलती रही। मां बाप और रिश्तेदारों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी। लड़का हाथ में मंगलसूत्र रखकर इंतजार करता (Groom-Bride Aur Vo)रहा, लेकिन लड़की ने कहा कि उसके जीवन में कोई और है और वो उससे ही शादी करेगी। इतना कहकर उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। लड़की बोली- मैं फैसला लेने की स्थिति में नहीं पुलिस को सूचना मिली तो एक टीम वहां पर पहुंची, लड़की से बातचीत के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को बुलाया और दोनों की सहमति के बाद लड़की के माता पिता से बात की। इसके बाद पुलिस लड़की और उसके प्रेमी को लेकर पुलिस स्टेशन गयी। वहां दोनों का स्टेटमेंट लिया (Groom-Bride Aur Vo)गया और उसके बाद लड़की को उसकी नानी के घर भेज दिया गया। लड़की ने पुलिस से कहा कि वो बहुत डरी हुई है। अभी वो कोई भी फैसला लेने की स्थिति में नहीं है।

National

Groom Friend Viral Video :  दूल्हे के साथ मजाक करना शख्स को पड़ा भारी…Video में देखें जो हुआ…

नई दिल्ली, 24 मई| Groom Friend Viral Video :  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ लोग पोस्ट करते ही रहते हैं। आप भी अगर दूसरे लोगों की तरह सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके फीड पर भी तरह-तरह के वीडियो और पोटो आते ही रहते होंगे। उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ वायरल भी होते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वो चीजें होती हैं जो यूनिक होती हैं या फिर लोगों को जिसे देखने में बहुत मजा आता है। इस क्रम में लड़ाई के वीडियो काफी आते हैं क्योंकि लोग लड़ाई के वीडियो देखकर मजे लेते हैं। अभी भी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो कुछ ऐसा ही है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि जयमाल के बाद दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर अपनी-अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं। लोग वहां आकर उनसे मिलते और फोटो खिंचवा रहे होंगे। इसी दौरान एक कपल आता है और उनकी कुर्सी के पीछे जाकर खड़ा और फोटो क्लिक करवाता (Groom Friend Viral Video)है। तभी आदमी दूल्हे के गाल को जोर-जोर से खींचने लगता है जो दूल्हे को पसंद नहीं आता है। वो उसे रोकता है मगर वो आदमी अपना हाथ छुड़ाकर फिर से उसके गाल खींचने की कोशिश करता है जिससे दूल्हा भड़क जाता है और उसे मारने लगता है। मगर लोग उन्हें अलग करते हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Its_Bajpai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इस बार फूफा कुट गया और फूफा समाज में डर का माहौल कायम हुआ।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन भी दिया (Groom Friend Viral Video)है। एक यूजर ने लिखा- किसी भी इंसान को ऐसा नहीं करना चाहिए था बाकी बेल्ट-बेल्ट करना था। दूसरे यूजर ने लिखा- फूफा औकात से बाहर हो रहा था। एक अन्य यूजर ने लिखा- पिटने वाली हरकत करेगा तो पिटेगा ही।

National

Horrible Video Of Train : ट्रेन में चोरी कर रहा था चोर, लोगों ने गेट से लटकाकर दी खौफनाक सजा…Video हुआ वायरल

नई दिल्ली, 24 मई| Horrible Video Of Train : कहते हैं कि चोरी करना पाप है लेकिन पाप की सजा देना कानून और ऊपर वाले का काम है। आम लोगों को ये अधिकार बिल्कुल भी नहीं कि किसी को उसके पाप की सजा इस कदर दे कि उसकी मौत ही हो जाए। हाल में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स को ट्रेन के गेट पर कुछ यात्रियों ने लटकाया हुआ है। वीडियो में बताया जा रहा है कि वह शख्स ट्रेन में चोरी कर रहा था। जिसे पकड़ने के बाद लोगों ने उसे इतनी खौफनाक सजा दी कि वह शख्स हादसे का शिकार हो गया शख्स को ट्रेन से नीचे लटकाया वीडियो में एक शख्स को ट्रेन के गेट से नीचे लटका हुआ दिखाया गया है। शख्स बार-बार खुद को लोगों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है और ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा (Horrible Video Of Train)है। लेकिन लोग हैं कि उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं और वे इस इंतजार में हैं कि जल्द ही अगला स्टेशन आए और उसे ट्रेन से उतारकर पीटा जाए। आगे स्टेशन आता है शख्स खुद को लोगों से छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन इसी कोशिश में वह हादसे का शिकार हो जाता है और ट्रेन के नीचे चला जाता है। वीडियो में आगे क्या होता है यह तो नहीं बताया गया और ना ही दिखाया गया है लेकिन हादसे को देखते हुए शख्स का बचना नामुमकिन सा लग रहा है। वीडियो देख भड़के लोग इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @funny_videos_1240 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और इस घटना को अमानवीय और गैरकानूनी (Horrible Video Of Train)बताया। लोगों का कहना है कि अपराध चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, किसी भी इंसान के साथ ऐसा सलूक नहीं किया जाना चाहिए।

National

Strane Act In Wedding : शादी के मंडप से ही दूल्हे को किया किडनैप…दुल्हन के साथ मारपीट…जानिए पूरा माजरा…

गोपालगंज, 24 मई| Strane Act In Wedding : बिहार के गोपालगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर थाना क्षेत्र स्थित साधु चौक मोहल्ले में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच मंडप से ही दूल्हे का अपहरण कर लिया गया। वारदात शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। घटना के दौरान दुल्हन और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट भी की गई। इसके अलावा घर में लूटपाट भी हुई। वहीं पुलिस अब तक दूल्हे को खोज नहीं सकी है। आरोप है कि बारात में मनोरंजन के लिए बुलाए गए लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है| गहने और कीमती सामान भी लूटा जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा के बेटे की बारात आई थी। शादी समारोह में बारातियों के मनोरंजन के लिए लड़के वालों की ओर से लौंडा नाच पार्टी बुलाई गई थी। नाच-गाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल (Strane Act In Wedding)गया। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान लौंडा नाच पार्टी के दर्जनों सदस्य दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में दुल्हन और उसकी मां समेत कई महिलाएं घायल हो गईं। हमलावरों ने घर में घुसकर आभूषण और कीमती सामानों की भी लूटपाट की। दूल्हे को पीटते हुए ले गए साथ वहीं हालात इतने बेकाबू हो गए कि आरोपियों ने मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं छोड़ा और उसे भी पीटते हुए जबरन गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके (Strane Act In Wedding)थे। फिलहाल दूल्हा अभी भी लापता है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और शादी का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया है। अभी तक नहीं मिला दूल्हा इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दूल्हे को सकुशल मुक्त कराने के लिए गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सिवान पुलिस की भी मदद ली जा रही है। हालांकि दूल्हा बरामद नहीं हो सका (Strane Act In Wedding)है, जिससे दुल्हन पक्ष में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और दूल्हे की बरामदगी का आश्वासन दिया है।

National

West Bengal Child Suicide Case : मां, मैं चोर नहीं हूं’ – दुकानदार की बेइज्जती से टूटा 12 साल का मासूम…सुसाइड नोट पढ़ आंखें नम कर देगा…

मेदिनीपुर, 23 मई| West Bengal Child Suicide Case : पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। महज 12 साल का एक मासूम बच्चा, जिसे दुकानदार ने चोरी के आरोप में सरेआम बेइज्जत किया, उसने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा, “मां, मैं चोर नहीं हूं।” घटना गोसाईबर बाजार की है, जहां सातवीं कक्षा का छात्र शुभंकर दीक्षित की दुकान से चिप्स खरीदने गया था। दुकानदार वहां मौजूद नहीं था, इसलिए बच्चे ने सड़क किनारे रखे कुरकुरे का पैकेट उठाया और घर की ओर बढ़ गया। दुकानदार ने उसे पकड़कर थप्पड़ (West Bengal Child Suicide Case)मारा और सड़क पर सरेआम उठक-बैठक करवाई। मां को बुलाकर भी डांट दिलवाई। अपमान और अविश्वास से आहत बच्चा घर लौटा और कमरे में जाकर कीटनाशक पी लिया। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह कुरकुरे बहुत पसंद करता था और वो दुकान के बाहर पैकेट देखकर ले लिया था, बाद में पैसे देने की मंशा (West Bengal Child Suicide Case)थी। उसने अंतिम शब्दों में मां से क्षमा मांगी और खुद को चोर कहे जाने के दर्द को बयां किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोषी दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग पूरे इलाके में उठ रही है।

National

Romantic Bike Stunt Viral Video : इश्क में मौत का स्टंट…! चलती बाइक पर रोमांस करते आशिकों का वीडियो वायरल…नियमों को बना रहे मज़ाक…देखें Video…                                                                                                                     

नई दिल्ली, 23 मई| Romantic Bike Stunt Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं। वीडियो में कुछ कपल्स को चलती बाइक या स्कूटर पर खतरनाक तरीके से रोमांस करते हुए देखा जा सकता है — कोई एक-दूसरे को गले लगाए है, तो कोई बाइक की टंकी पर झुककर स्टंट कर रहा है, जैसे ज़िंदगी कोई फिल्म का सीन हो। ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि ट्रैफिक नियमों और सार्वजनिक सुरक्षा के खुलेआम उल्लंघन की मिसाल (Romantic Bike Stunt Viral Video)है। खास बात ये है कि ये सब कुछ बिना हेलमेट, बिना किसी सेफ्टी गियर के किया जा रहा है। इस तरह की हरकतें न केवल खुद उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं, बल्कि बाकी यात्रियों की जान को भी खतरे में डालती हैं। ट्रैफिक पुलिस विभाग ने इस तरह के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते (Romantic Bike Stunt Viral Video)हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। युवाओं से अपील: प्यार करना गलत नहीं, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर स्टंट करना न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि खतरनाक (Romantic Bike Stunt Viral Video)भी। प्यार में जान देने की बात फिल्मों में अच्छी लगती है, असल ज़िंदगी में नहीं।

National

Haveri Gangrape Bail Controversy : गैंगरेप आरोपियों को मिली जमानत…निकाला विजय जुलूस…सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा…!

हावेरी, 23 मई| Haveri Gangrape Bail Controversy : कर्नाटक के हावेरी जिले में सनसनीखेज हनगल गैंगरेप मामले में कोर्ट ने 7 आरोपियों को जमानत दे दी है। इस फैसले के बाद आरोपियों ने खुलेआम विजय जुलूस निकालकर अपनी रिहाई का जश्न मनाया, जिससे पूरे जिले में भारी आक्रोश फैल गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस जुलूस के वीडियो ने लोगों के गुस्से को और भड़काया है। लोग न्याय व्यवस्था पर सवाल उठा रहे (Haveri Gangrape Bail Controversy)हैं और पीड़िता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। हावेरी के नागरिकों ने कहा कि इस तरह के जुलूस से समाज में असुरक्षा की भावना बढ़ती है और महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा संकट आता (Haveri Gangrape Bail Controversy)है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोपियों की रिहाई पर कड़ी निंदा करते हुए न्यायिक प्रणाली से सख्त कदम उठाने की मांग की है। अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की समीक्षा शुरू कर दी है। यह घटना पूरे कर्नाटक में एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है।

National

Painful Death : नशे में झूम रहा था शख्स, लड़खड़ाते हुए ड्रेन में गिर गया, हुई मौत; रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO

भुवनेश्वर, 23 मई| Painful Death : ओडिशा के भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर रोड रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भीमटांगी क्षेत्र के खंडुआल साहि निवासी सनातन राउत के रूप में हुई। शव पर चोट के निशान थे, जिससे घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं उठने लगी थीं CCTV में कैद हुई पूरी घटना शुरुआत में लोगों को शक था कि युवक की हत्या की गई है और लाश को रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया है, ताकि मामले को हादसा बताया जा सके। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज (Painful Death)खंगाली। फुटेज में सनातन नशे की हालत में जाते हुए दिखा और फिर वह लड़खड़ाकर एक खुले ड्रेन में गिरता नजर आया। यह दृश्य सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ, जिससे साफ हो गया कि व्यक्ति की मौत ड्रेन में गिरने से ही हुई है। भयानक हादसे का वीडियो हुआ वायरल घटना के समय वह खुद ही स्टेशन के पास बने नाले के किनारे से गुजर रहा था और अचानक संतुलन खोने के कारण उसमें गिर गया। इस कारण चोटें भी लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो (Painful Death)गई। अब तक की जांच और CCTV फुटेज से यह साफ हो रहा है कि यह एक दुर्घटना थी, न कि कोई आपराधिक वारदात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह की पूरी पुष्टि हो सकेगी, लेकिन अब तक की जानकारी के आधार पर हत्या की संभावना से इनकार किया जा रहा है। इस हादसे से एक बात साफ होती (Painful Death)है कि नशे की हालत में असंतुलित होकर चलना जानलेवा साबित हो सकता है। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर खुले ड्रेन जैसी खतरनाक व्यवस्थाएं भी दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। फिलहाल पुलिस मामले की औपचारिक जांच पूरी कर रही है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

National

Girl Scuty Viral Video : लड़की ने स्कूटी चलते वक़्त लडको 1 बार नहीं बल्कि कई बार ठोका…देखे आप भी Video…

नई दिल्ली, 22 मई| Girl Scuty Viral Video : आज के समय में आपको बहुत ही कम लोग ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन तो अपने पास रखते हैं मगर फिर भी वो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं वरना आजकल तो बच्चे तक सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए हुए हैं। आपके घर में भी शायद किसी बच्चे ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया होगा। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपको पता होगा कि हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कुछ वायरल पोस्ट देखकर लोग हैरान होते हैं तो कुछ पोस्ट लोगों को हंसने और ट्रोल करने पर मजबूर कर देता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दूसरे टाइप का ही है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि लड़की ने पहले से ही एक स्कूटी में अपनी स्कूटी को भिड़ाया हुआ है। वैसे तो उस स्कूटी पर भी तीन लोग बैठे हैं और ट्रैफिक के नियम को तोड़ रहे हैं। वीडियो में आगे नजर आता है कि लड़की अपनी स्कूटी को पीछे खींचती (Girl Scuty Viral Video)है और फिर आगे बढ़ने लगती है मगर इस दौरान वो स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाती है और एक दूसरी स्कूटी में हल्की सी टक्कर मारते हुए सामने जाकर एक चाचा में भिड़ा देती है जिस कारण वो चाचा और लड़की दोनों गिर जाते हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ भी हो, मैं तो लड़की के सपोर्ट में हूं। जब पता है कि दीदी स्कूटी चला रही है तो रोड खाली करो न।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 21 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Girl Scuty Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- स्कूटी चलाते हुए दीदी को सलाम। दूसरे यूजर ने लिखा- दीदी तो हेवी ड्राइवर निकली। तीसरे यूजर ने लिखा- रोड क्या पूरा मोहल्ला खाली होना चाहिए।

National

Wedding Viral Video : आप भी देखिए लापरवाही का नतीजा…वायरल Video देख आप कभी भी नहीं करेंगे यह वाली गलती…

नई दिल्ली, 22 मई| Wedding Viral Video : आज के समय में शादी में दिखावे की काफी चीजें होने लगी हैं। सोशल मीडिया पर लोग एक वीडियो देखते हैं और उसमें नजर आता है कि किसी कपल ने अपनी शादी में कुछ नया किया है तो बाकी भी उसी होड़ में लग जाते हैं और अपनी शादी में उन चीजों को करने लगते हैं। इस तरह समय-समय पर ट्रेंड बदलता है और इंसान उन चीजों को फॉलो करने में लग जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे और कुछ वीडियो में यह भी देखा होगा कि उसी ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में हादसे भी देखने को मिलते हैं। अभी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आपने देखा होगा कि आजकल कई शादियों में शोबाजी के चक्कर में दूल्हा और दुल्हन के हाथ में एक-एक कोल्ड फायर गन थमा दिया जाता है जिसे फायर करते (Wedding Viral Video)हुए वो एंट्री करते हैं या फिर एक जगह खड़े रहते हैं। ऐसा ही कुछ वायरल वीडियो में दिखा। वीडियो में नजर आता है कि कार की छत से बाहर निकले हुए दूल्हा और दुल्हन कोल्ड फायर गन का यूज कर रहे हैं और इसी दौरान दुल्हन के हाथ में मौजूद कोल्ड फायर गन ब्लास्ट कर जाता है। इस ब्लास्ट के कारण दूल्हे की पगड़ी में आग लग जाती है मगर वो अभी भी शोबाजी में लगा हुआ है क्योंकि उसे पता ही नहीं। लोग आग देखते हैं तो फटाफट उसे बुझाते हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गजब नौटंकी रहती है आजकल की शादियों में। दूसरे यूजर ने लिखा- शादी का मतलब शादी नहीं होता, शोबाजी होता है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये खतरनाक (Wedding Viral Video)था। एक अन्य यूजर ने लिखा- बच गया नहीं तो हो गया कल्याण।