National

National

Israeli Embassy Staff Shot Dead : अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या…संदिग्ध ने Free Palestine के नारे लगाए…

वाशिंगटन, 22 मई| Israeli Embassy Staff Shot Dead :  अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी जो कि दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह भी मानी जाती है, वहां से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार की शाम को इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये घटना यहूदी म्यूजियम के पास हुई है। होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने इस घटना की पुष्टि की है। ये यहूदी म्यूजियम वाशिंगटन डीसी में FBI के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर स्थित है संदिग्ध चिल्लाया- Free Palestine सामने आई जानकारी के मुताबिक, इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की हत्या के संदिग्ध को गोलीबारी से पहले म्यूजियम के बाहर टहलते देखा गया था। जब उसे हिरासत में लिया गया, तो वह Free Palestine के नारे लगाने लगा। संदिग्ध की पहचान शिकागो के रहने वाले 30 साल के एलियास रोड्रिगेज के रूप में हुई है। सगाई करने वाले थे मृतक- इजरायली राजदूत मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रमुख पामेला स्मिथ ने जानकारी दी है कि दो मृतकों में एक पुरुष और एक महिला (Israeli Embassy Staff Shot Dead)हैं। वह यहूदी म्यूजियम में एक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे। तभी 30 वर्षीय संदिग्ध ने चार लोगों के एक समूह के पास पहुंचा और उन पर गोलियां चला दीं। अमेरिका में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर ने जानकारी दी है कि इस घटना में मारे गए पुरुष और महिला की सगाई होने वाली थी। शख्स ने महिला को अगले सप्ताह यरूशलेम में प्रपोज करने के इरादे से इस सप्ताह एक अंगूठी भी खरीदी थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बयान इस पूरी घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आ गया है। ट्रंप ने कहा- “ये घटना भयानक और स्पष्ट रूप से यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं। ये अब समाप्त होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं। बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान सभी का भला करे!” इजरायली दूतावास ने दिया बयान अमेरिका में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ताल नैम ने कहा, “आज शाम वाशिंगटन डीसी में स्थित कैपिटल यहूदी म्यूजियम में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मार दी गई। हमें कानून अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे शूटर को पकड़ लेंगे और अमेरिका में इजरायल के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की रक्षा (Israeli Embassy Staff Shot Dead)करेंगे।” FBI के प्रमुख काश पटेल भी बोले अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के प्रमुख काश पटेल ने भी इस पूरी घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- “वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के पास हुई गोलीबारी के बारे में मुझे और मेरी टीम को जानकारी दी गई है। हम अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। कृपया पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें। हम इस बारे में लोगों को अपडेट करते रहेंगे।” इजरायल ने क्या कहा? संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने इस पूरी घटना को यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य करार दिया (Israeli Embassy Staff Shot Dead)है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा- “हमें भरोसा है कि अमेरिका के अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इजराइल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा।”

Saint Premananda: Army-Teacher-Chartered Accountant...! Left influential jobs and immersed himself in devotion... Know here about the 5 dedicated disciples of Vrindavan's gem 'Premananda Maharaj'
National

Saint Premananda : सेना-शिक्षक-चार्टर्ड अकाउंटेंट…! प्रभावशाली नौकरियां छोड़कर हुए भक्ति में लीन…वृंदावन के रत्न ‘प्रेमानंद महाराज’ के समर्पित 5 शिष्य के बारे में जानें यहां

डेस्क रिपोटर, 21 मई। Saint Premananda : बाबा प्रेमानंद महाराज जी के प्रमुख शिष्य वे हैं जिन्होंने सांसारिक सुख-सुविधाओं को त्याग कर भक्ति के मार्ग को अपनाया और महाराज जी के साथ वृंदावन में साधना और सेवा में समर्पित हो गए। इन शिष्यों में से कुछ की प्रेरणादायक कहानियां इस प्रकार हैं- नवल नागरी बाबा नवल नागरी बाबा जी पंजाब के पठानकोट के निवासी हैं। उन्होंने 2008 में भारतीय सेना में सेवा शुरू की और 2017 तक देश की सेवा की। 2016 में, कारगिल से दिल्ली की यात्रा के दौरान वे वृंदावन पहुंचे और वहाँ श्री प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुने। इन प्रवचनों से प्रभावित होकर उन्होंने सेना से इस्तीफा दे दिया और आध्यात्मिक मार्ग अपनाते हुए प्रेमानंद महाराज के शिष्य बन गए। वर्तमान में, नवल नागरी बाबा जी वृंदावन स्थित राधा केलिकुंज आश्रम में रहते हैं और आश्रम की व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। महामधुरी बाबा महामधुरी बाबा जी पीलीभीत के निवासी हैं और पहले एक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करते थे। उनका संपर्क प्रेमानंद महाराज से उनके भाई के माध्यम से हुआ। जब वे पहली बार वृंदावन आए, तो महाराज जी के आशीर्वाद से उनका जीवन पूरी तरह बदल गया। उन्होंने अपना प्रोफेसर का पद छोड़ दिया और साधु का जीवन अपनाया। अब वे प्रेमानंद महाराज के साथ रहते हैं और उनका यह निर्णय यह साबित करता है कि जब व्यक्ति का दिल सत्य और भक्ति की ओर मुड़ता है, तो संसार की सारी सांसारिक बातें उसे त्यागनी पड़ती हैं। श्यामा शरण बाबा श्यामा शरण बाबा जी प्रेमानंद महाराज के एक ऐसे शिष्य हैं, जिनका संबंध उनके साथ खून के रिश्ते से भी जुड़ा है। वे महाराज जी के भतीजे हैं और उनका जन्म उसी घर में हुआ था, जहां प्रेमानंद महाराज का जन्म हुआ था। बचपन से ही उन्हें अपने घर में महाराज जी के जीवन के प्रेरणादायक किस्से सुनने को मिलते थे। इस कारण, उनका दिल भक्ति के मार्ग की ओर खिंचता गया और उन्होंने महाराज जी से दीक्षा लेकर उनका शिष्यत्व स्वीकार किया। उनका जीवन यह बताता है कि जब एक व्यक्ति अपने परिवार और गुरु के आशीर्वाद से जुड़ा होता है, तो वह भक्ति के रास्ते पर चलते हुए जीवन के उच्चतम उद्देश्यों की प्राप्ति कर सकता है। अलबेलीशरण बाबा अलबेलीशरण बाबा जी दिल्ली के निवासी हैं और पहले एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के रूप में कार्यरत थे। प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने के बाद उन्होंने सांसारिक जीवन को त्याग दिया और भक्ति के मार्ग को अपनाया। अब वे प्रेमानंद महाराज के साथ रहते हैं और आश्रम की सेवा में लगे रहते हैं। आनंद प्रसाद बाबा  आनंद प्रसाद बाबा दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं और उनका फुटवियर का बिजनेस था। साल 2018 में जब उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन सुना तो व्यापार छोड़कर  भक्ति में मन रमा लिया। अब वह प्रेमानंद महाराज जी के साथ रहकर आश्रम की विभिन्न गतिविधियों में योगदान दे रहे हैं। इन शिष्यों के जीवन से यह स्पष्ट होता है कि प्रेमानंद महाराज जी (Saint Premananda) के प्रवचन और आशीर्वाद से प्रभावित होकर कई लोग भक्ति के मार्ग पर चलने का निर्णय लेते हैं और सांसारिक जीवन को त्याग कर आध्यात्मिक साधना में समर्पित हो जाते हैं।

National

Inspector Sahab Fond Watching Dance : दारोगा साहब भी नाच देखने के शौकीन हैं…Video देख लोगों ने किए फनी कमेंट्स…

नई दिल्ली, 21 मई| Inspector Sahab Fond Watching Dance : सोशल मीडिया की गलियों में कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ बताया नहीं जा सकता है। हर दिन लोग कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट कर ही देते हैं, जो उन्हें अनोखा या फिर सबसे हटके लगता है। ऐसे अनगिनत पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं और फिर उन्हीं सब में से कुछ जो वाकई में अलग होता है या फिर इंटरनेट की अधिकतर जनता को अलग लगता है, वो वायरल हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल पोस्ट देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी ऑर्केस्ट्रा को है। वहां पर एक लड़की डांस कर रही है और कुछ लोग वहां बैठकर उस लड़की का डांस देख रहे हैं। उन्हीं लोगों के बीच में एक पुलिस वाला भी बैठा हुआ नजर आ रहा है। पुलिस की वर्दी में बैठे शख्स को डांस देखते हुए वीडियो में देखा जा सकता (Inspector Sahab Fond Watching Dance)है। अब यह वीडियो कब का है और किस जगह का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है मगर अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर लिखा है, ‘ड्यूटी हो रही बहुत भयंकर।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट किया (Inspector Sahab Fond Watching Dance)है। एक यूजर ने लिखा- अरे सर क्या बात है। दूसरे यूजर ने लिखा- असली हप्पू सिंह। तीसरे यूजर ने लिखा- मौज मस्ती नहीं रुकनी चाहिए। चौथे यूजर ने लिखा- बिहार में आपका स्वागत है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है। View this post on Instagram A post shared by JEEJAJI (@jeejaji)

National

Hippopotamus Chasing Man : शख्स के पीछे पड़ा दरियाई घोड़ा…खाने के लिए खोला बड़ा सा मुंह…आगे जो हुआ इस Video में देखें…

नई दिल्ली, 21 मई| Hippopotamus Chasing Man : सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियोज़ ऐसे भी होते हैं। जो लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स पर विशालकाय दरियाई घोड़ा (हिप्पो) हमला करता नजर आया। इस खौफनाक वीडियो में शख्स की जान बाल-बाल बची, और उसका यह दिल दहला देने वाला वीडियो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है| शख्स पर दरियाई घोड़े ने किया हमला इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 66 लाख लोगों ने देखा और 25 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स किसी चिड़ियाघर का जूकीपर लग रहा (Hippopotamus Chasing Man)है। वीडियो में शख्स को दरियाई घोड़े के बाड़े (enclosure) से भागता हुआ देखा जा सकता है। उसके ठीक पीछे एक विशाल दरियाई घोड़ा उसका पीछा कर रहा होता है। इतने में शख्स उस बाड़े के चौखट पर गिर पड़ता है और वह दरियाई घोड़ा अपना मुंह खोले उसे खाने के लिए तैयार हो जाता है। दरियाई घोड़ा गुस्से में गुर्राता हुआ शख्स के बेहद करीब पहुंच जाता है, लेकिन आखिरी पल में शख्स तेजी से उठकर भाग निकलता है और उसकी जान बच जाती है। बेहद आक्रामक होते हैं दरियाई घोड़े यह वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए। कई लोगों ने इसकी तुलना हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्मों से की, तो कुछ ने शख्स की किस्मत की तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट किया, “यह तो किसी हॉरर मूवी का सीन लगता है!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “दरियाई घोड़ा कितना खतरनाक हो सकता (Hippopotamus Chasing Man)है, यह वीडियो उसका सबूत है।” बता दें कि दरियाई घोड़े को देखकर भले ही लगे कि वे धीमे और शांत स्वभाव के हैं, लेकिन हकीकत में वे अफ्रीका के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक हैं। ये जानवर बेहद आक्रामक होते हैं, और इंसानों या जानवरों को भी खतरा मानकर उन हमला कर देते हैं। एक वयस्क दरियाई घोड़ा 4000 पाउंड तक वजनी हो सकता है और जमीन पर 20 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। पानी में ये और भी खतरनाक होते हैं, क्योंकि वे तेजी से तैर सकते हैं और चुपके से हमला करते हैं।

National

Maneger-Costumer Fight Video : यह भारत है, कन्नड़ नहीं बोलूंगी”…SBI मैनेजर और कस्टमर के बीच छिड़ी बहस पर क्यों मचा बवाल…? देखें VIDEO

बेंगलुरु, 21 मई| Maneger-Costumer Fight Video : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा के मैनेजर का कन्नड़ भाषा में बात करने से इनकार करना विवाद की वजह बन गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। दरअसल, एक ग्राहक एसबीआई शाखा के अधिकारी से कन्नड़ में बात करने की मांग करता है, लेकिन महिला अधिकारी ने इसका विरोध किया। महिला अधिकारी कर रही हैं कि वह कन्नड़ नहीं बोलेंगी। इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे बड़ा बवाल मच गया। विवाद के बढ़ने के बाद, महिला अधिकारी ने एक माफी वीडियो जारी किया। इस घटना ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का ध्यान आकर्षित (Maneger-Costumer Fight Video)किया, जिन्होंने एसबीआई को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद दिया| क्या कहा था महिला अधिकारी ने? वीडियो में जब ग्राहक यह कहता है कि “यह कर्नाटक है, मैम”, तो महिला अधिकारी का जवाब होता है, “यह भारत है।” इसके बाद वह कहती हैं, “मैं कन्नड़ नहीं बोलूंगी, मेरा मातृभाषा हिंदी है।” इस घटना के बाद, एक शख्स ने सोशल मीडिया पर यह लिखा, “एसबीआई शाखा मैनेजर और स्टाफ कन्नड़ भाषा का अपमान कर रहे हैं। कर्नाटका के लोगों पर हिंदी थोप रहे हैं। ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।” इस व्यक्ति ने केंद्र और राज्य सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की थी। महिला अधिकारी ने माफी क्यों मांगी? यह वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है और कई लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है। ऐसी ही एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बैंक ने कहा, “हम एओ साउथ बेंगलुरु की सूर्य नगर शाखा में हाल ही में (Maneger-Costumer Fight Video)हुई घटना से बहुत चिंतित हैं। इस मामले की गहन जांच की जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों की भावनाओं को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यवहार के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति रखता है। हम सभी नागरिकों के प्रति सम्मानजनक और गरिमापूर्ण आचरण सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं।” मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “एसबीआई शाखा मैनेजर का कन्नड़ और अंग्रेजी बोलने से इनकार और नागरिकों के प्रति उनके असम्माननीय व्यवहार की कड़ी निंदा की जाती है।” उन्होंने एसबीआई का धन्यवाद भी किया कि उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई (Maneger-Costumer Fight Video)की और अधिकारी को स्थानांतरित कर दिया।” एसबीआई की आई प्रतिक्रिया एसबीआई ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें बैंक ने कहा, “इस मामले की गहन जांच की जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों की भावनाओं को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यवहार के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति रखता है। हम सभी नागरिकों के प्रति सम्मानजनक और गरिमापूर्ण आचरण सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं।” कन्नड़ भाषा को लेकर विवाद क्यों बढ़ा? इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कन्नड़ भाषा को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने कर्नाटक में कन्नड़ बोलने की जरूरत की बात की, जबकि अन्य ने यह तर्क दिया कि भारत में विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं और हर किसी के लिए सभी भाषाओं को सीखना संभव नहीं (Maneger-Costumer Fight Video)है। इसके साथ ही, यह विवाद उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच भाषाई और सांस्कृतिक मतभेदों को लेकर भी बढ़ गया।

National

Husband-Wife Viral Video : लड़कियों को ऐसे पति मिलने लगे तो उनका क्या होगा…आप खुद देखिए वायरल Video…

नई दिल्ली, 21 मई| Husband-Wife Viral Video : सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ पोस्ट न होता हो। हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। हंसी-मजाक के अलावा सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो और फोटो सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान हैरान हो जाता है क्योंकि ऐसा कुछ देखने की उम्मीद उसे नहीं होती है। आप अगर सोशल मीडिया पर (Husband-Wife Viral Video)हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई वायरल पोस्ट देखे होंगे। अभी भी एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक  शख्स बाइक पर जा रहा है। पीछे उसका बच्चा और बीवी बैठी हुई है। एक जगह वो ट्रक के काफी करीब होता है और टक्कर होने से बचाने के लिए वो बाइक को अचानक हल्का सा मोड़ता है। इस कारण बैलेंस बिगड़ता है और उसकी बीवी बाइक से नीचे उतर जाती है। हैरानी का पल इसके बाद का है क्योंकि उसे जरा भी एहसास नहीं होता (Husband-Wife Viral Video)है कि बाइक पर से कोई उतरा है और वजन कम हुआ है। वो अपनी मस्ती में जाते हुए नजर आता है। एक शख्स यह देHusband-Wife Viral Video : सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ पोस्ट न होता हो। हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं।खता है और उसके पीछे जाते हुए उसे टोकता है, पूछता है कि उसकी बीवी कहां मगर उसे फर्क ही नहीं पड़ता है। आगे क्या हुआ, वो वीडियो में नजर नहीं आता है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए फनी तरीके से कैप्शन में लिखा है, ‘मुसीबत से छुटकारा पाने का तराकी थोड़ा कैजुअल है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 52 हजार लोगों ने देख लिया (Husband-Wife Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्चा भी परेशान है। दूसरे यूजर ने लिखा- उस दिन बंदा घर के बाहर सोया है। तीसरे यूजर ने लिखा- सुन भी नहीं रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- वो नशे में है।

National

Flight Fly Without Pilot : बिना पायलट के 10 मिनट तक उड़ता रहा विमान…बड़ा हादसा होते-होते बचा…जानें पूरा माजरा…

नई दिल्ली, 21 मई| Flight Fly Without Pilot : फ्लाइट से यात्रा करना किसे नहीं पसंद होगा, लेकिन इसके खतरे भी बहुत हैं। हाल ही में एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, एक फ्लाइट करीब 10 मिनट तक बिना किसी पायलट के आसमान में उड़ती रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन ऐसी स्थिति में हादसे से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। इस घटना के दौरान फ्लाइट में 199 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। हालांकि हादसे के बाद विमान को निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय अन्य एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। कॉकपिट में बेहोश हो गया को-पायलट दरअसल, जर्मन न्यूज एजेंसी ने इस मामले के बारे में बताया कि ये मामला पिछली साल 2024 में 17 फरवरी का है। यह हादसा तब हुआ जब एक फ्लाइट जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से स्पेन के सेविले जा रही थी। इसी दौरान लुफ्थांसा की एक फ्लाइट करीब 10 मिनट तक हवा में बिना पायलट के उड़ती (Flight Fly Without Pilot)रही। इसमें बताया गया है कि हादसे के दौरान मुख्य पायलट वॉशरूम चला गया था, जबकि उसके साथ का को-पायलट, जो विमान उड़ा रहा था, उसी वक्त अकेले होने की वजह से बेहोश हो गया। पायलट ने कई बार किया दरवाजा खोलना का प्रयास रिपोर्ट में बताया गया है कि शौचालय से लौटने के बाद मुख्य पायलट ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से नहीं खुल सका। उसने कोड भी डालने का प्रयास किया, जिससे कॉकपिट में बजर बजता है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी वह कॉकपिट के अंदर नहीं जा सका। इस दौरान एक परिचारिका ने ऑनबोर्ड टेलीफोन का उपयोग करके सह-पायलट से संपर्क करने की कोशिश भी (Flight Fly Without Pilot)की। आखिरकार, कैप्टन ने एक आपातकालीन कोड टाइप किया, जिससे वह खुद ही दरवाजा खोल सकता था। हालांकि, दरवाजा अपने आप खुलने से कुछ समय पहले ही सह-पायलट ने बीमार होने के बावजूद उसे अंदर से खोल दिया। मैड्रिड में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग घटना के दौरान वॉइस रिकॉर्डर में अजीबोगरीब आवाजें भी रिकॉर्ड हुई हैं, जिनसे यह पता चलता है कि यह एक गंभीर स्वास्थ्य आपातकाल जैसा था। इस पूरी घटना के बाद पायलट ने मैड्रिड में अनियोजित लैंडिंग करने का निर्णय लिया, जहां उसके सहयोगी को अस्पताल ले जाया (Flight Fly Without Pilot)गया। इस घटना को लेकर लुफ्थांसा ने बताया कि उसे जांच रिपोर्ट के बारे में पता है और उसके अपने उड़ान सुरक्षा विभाग ने भी जांच की है। हालांकि कंपनी ने जांच के बाद के नतीजों का खुलासा नहीं किया है।

National

Women Beaten Man : होटल में घुसकर महिला ने युवक पर बरसाए थप्पड़…बाकी ने लातों से पीटा…सामने आया CCTV…

गाजियाबाद, 21 मई| Women Beaten Man : यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। ये पिटाई एक होटल के अंदर हो रही है। पहले युवक पर महिला थप्पड़ों की बरसात करती है, फिर महिला के साथ आए युवक लातों से उसकी पिटाई करते हैं। मामला लोनी के US होटल का है। मिली जानकारी के मुताबिक, पिटाई करने के बाद आरोपियों ने होटल में फ्रिज से ठंडा पानी निकालकर भी पिया क्या है पूरा मामला? लोनी के US होटल में 2 महिलाओं और 5 युवकों ने होटल में घुसकर कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। कर्मचारी होटल में आराम कर रहा था, तभी एक महिला दाखिल (Women Beaten Man)हुई और लेटे हुए होटल कर्मचारी को थप्पड़ मारने लगी। फिर इस कर्मचारी के ऊपर थप्पड़ और लातों की बरसात हो गई। पीड़ित युवक के साथ कई मिनट तक गाली गलौज भी की गई। हालांकि ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने सोमवार रात लोनी बार्डर थाने में 7 लोगों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और लूट की तहरीर दी है। गाजियाबाद के लोनी निवासी उज्जवल का लोनी बार्डर पर US के नाम से होटल है। रविवार को दिल्ली के बदरपुर का निवासी सलमान इस होटल में अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा था। जिसके बाद सलमान नाम का यह युवक जब अपनी प्रेमिका के साथ होटल से निकला तो सलमान ने अपनी प्रेमिका को होटल के बाहर ही मारना-पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद होटल के कर्मचारियों ने सलमान से उसकी प्रेमिका को बचाया और दोनों को समझाकर घर भेज दिया। सोमवार देर शाम सलमान अपने गुर्गों को लेकर होटल यूएस में पहुंचा। दो महिलाएं भी उसके साथ थीं। होटल कर्मचारी गौरव बेंच पर लेटा हुआ था। इस बीच महिला ने आते ही होटल कर्मचारी गौरव को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद भी कर्मचारी लेटा रहा। उसके बाद उसकी बाजू पकड़कर खींची और लात (Women Beaten Man)मारी। जिसके बाद उसे बाहर चलने के लिए गालियां दीं। इस बीच दूसरे युवकों ने थप्पड़ व लात मारी। आरोप है कि पिटाई के बाद रुबीना नाम की एक महिला ने 1800 रुपये भी लूट लिए। लोनी बार्डर थाने में तहरीर देते हुए उज्जवल ने बताया कि आरोपियों के पास चाकू और उस्तरा थे। आरोपी होटल में हत्या भी कर सकते थे। इन सभी ने होटल कर्मचारी की जेब से पैसे निकाले (Women Beaten Man)हैं। साथ ही बाहर खींचने का प्रयास किया है। रात में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी पांचों युवकों और दोनों महिलाओं पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

Madrasa Board: Big news...Revolutionary change in Madrasa education...! Hindi, English, Science and Computer are compulsory...Important step of the government...See here in sequence
Education, National

Madrasa Board : बड़ी खबर…मदरसा शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव…! हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान और कंप्यूटर अनिवार्य…सरकार का अहम कदम…यहां देखें क्रमवार

लखनऊ, 21 मई। Madrasa Board : उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। योगी सरकार मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट, 2004 में संशोधन प्रस्तावित है। इस बदलाव से मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। नया पाठ्यक्रम : हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान और कंप्यूटर नई योजना के तहत मदरसों में अब हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान और कंप्यूटर जैसे विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इससे छात्रों को आधुनिक शिक्षा मिलेगी और वे बेहतर रोजगार के अवसरों के लिए तैयार होंगे। मदरसा एक्ट में प्रस्तावित संशोधन उत्तर प्रदेश सरकार मदरसा एक्ट में संशोधन की योजना बना रही है, जिसके तहत केवल कक्षा 12 तक की शिक्षा देने वाले मदरसों को ही मान्यता प्राप्त होगी। इससे उच्च स्तर की धार्मिक डिग्रियों जैसे कमिल और फाजिल की मान्यता समाप्त हो जाएगी। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया जा रहा है, जिसमें कहा गया था कि मदरसों को उच्च शिक्षा देने का अधिकार नहीं है क्योंकि यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अधिनियम का उल्लंघन है। मदरसों का औपचारिक शिक्षा प्रणाली में समावेशन सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि मदरसों में पढ़ रहे छात्रों को औपचारिक शिक्षा प्रणाली में शामिल किया जाए। इससे छात्रों को बेहतर शैक्षिक अवसर मिलेंगे और वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे। यह पहल उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों को बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेगी। प्रस्तावित सुधारों की मुख्य बातें

National

Baby-Dog Love : नवजात बच्चे और डॉगी की पहली मुलाकात…ऐसे जताया प्यार कि Video देख दिल हो जाएगा खुश…

नई दिल्ली, 20 मई| Baby-Dog Love : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जो हमारे चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशी भर देता है। ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो इन दिनों X पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक नवजात बच्चे और एक डॉगी की पहली मुलाकात को दिखाया गया है। इस वीडियो को देखकर हर कोई बस यही कह रहा है, वाह, कितना क्यूट है ये! यह वीडियो न सिर्फ दिल को छूता है, बल्कि इंसान और जानवर के बीच की अनमोल दोस्ती को भी बयां कर रहा है। मुलाकात का वो प्यारा पल वीडियो में एक पिता अपनी नवजात बेटे को गोद में लिए बैठा दिख रहा है। जहां एक पालतू गोल्डन रिट्रीवर डॉग उस बच्चे के पास आता है और उसे प्यार से पुचकारने लगता (Baby-Dog Love)है। जैसे ही डॉगी बच्चे को देखता हैं, वह उस पर इस कदर अपना प्यार लुटाता है जैसे वह उसका बड़ा भाई हो। डॉगी बार-बार उसे प्यार से पुचकारते हुए उसके पास आता है और फिर चला जाता है। जैसे वह उसके साथ छुपम-छुपाई खेल रहा हो। इसी बीचच डॉगी को उस बच्चे को सूंघते हुए और हल्के से चाटते हुए भी दिखता है। एक दफा तो डॉगी उस बच्चे के लिए खिलौना भी ले आता है और उसे खिलाने लगता है। यह नजारा इतना भावुक और प्यारा है कि इसे देखकर हर किसी का दिल पिघल जाए। Video देख लोगों का दिन बन गया इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @TheFigen_ नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 70 लाख लोगों ने देखा और करीब 1 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को शेयर करते (Baby-Dog Love)हुए कैप्शन में लिखा गया है- “A baby and a dog see each other for the very first time” वीडियो पर तमाम लोगों ने अपना प्यार बरसाया है और कमेंट कर इस प्यारे से पल को शेयर करने वाले को धन्यवाद बोला है। एक यूज़र ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “ये देखकर मेरा दिन बन गया!” दूसरे ने लिखा, “डॉगी का प्यार देखकर लगता है, जानवरों का दिल कितना साफ होता है।” कई लोगों ने इमोजी के ज़रिए अपनी खुशी ज़ाहिर की, जिसमें ढेर सारे हार्ट और स्माइली भरे पड़े हैं।