National

National

8th Pay Commission : सरकारी नौकरी में हैं…? 8वें वेतन आयोग लागू होने पर कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी…यहां जानें…

नई दिल्ली, 20 मई| 8th Pay Commission : केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर जल्द ऐलान कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, आयोग गठन की प्रक्रिया को लेकर तैयारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी में सरकार ने आयोग का गठने करने का ऐलान किया था। 8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी, 2026 से लागू किया जाना है। इस कदम से वेतन, पेंशन और भत्ते में संशोधन करके 50 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और लगभग 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। ऐसे में अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो जान लें कि आपकी सैलरी कितनी बढ़ सकती है। फिटमेंट फैक्टर पर बढ़ोतरी निर्भर करेगी 8वें वेतन आयोग के तहत वेतन में बढ़ोतरी फिटमेंट फैक्टर पर निर्भर करेगी जो 1.90 से 1.95 के बीच रह सकता है। आपको बता दें कि वेतन आयोगों में एक प्रमुख अवधारणा फिटमेंट फैक्टर (8th Pay Commission)है, जो सभी स्तरों पर संशोधित वेतन और पेंशन की गणना करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक सामान्य गुणक है। यह कर्मचारी ग्रेड या वेतन बैंड की परवाह किए बिना एक समान वेतन वृद्धि सुनिश्चित करता है। अगर फिटमेंट फैक्टर 1.90 से 2.5 के बीच रहा तो वेतन में अच्छी वृद्धि होगी। बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत, 2.57 के फिटमेंट फैक्टर की बदौलत न्यूनतम मूल वेतन 7,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो गया। पेंशन में भी बड़ा संशोधन हुआ – 3,500 रुपये से 9,000 रुपये तक हो गया था। आयोग ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना भी शुरू की थी। इस बार कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद हालांकि, 8वें वेतन आयोग के आधिकारिक फिटमेंट फैक्टर की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि यह 2.5 के आसपास हो सकता है। इससे वेतन और पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती (8th Pay Commission)है – संभावित रूप से गुणक और ग्रेड पे के आधार पर 40,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक वेतन बढ़ सकता है। वेतन वृद्धि को समझने के लिए, इस उदाहरण से समझें। वर्तमान मूल वेतन: 40,000 रुपये/माह 8वें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर (काल्पनिक): 2.5 संशोधित मूल वेतन: 40,000 × 2.5 = 1,00,000 रुपये/माह वास्तविक फिटमेंट फैक्टर की घोषणा तब की जाएगी जब 8वां वेतन आयोग अपनी सिफारिशें जारी करेगा।

CG School Yuktiyuktkaran : Merger of schools with low student numbers...! See the list of merged schools here
BREAKING NEWS, National

Big Action by ACB : सीनियर IAS विनय कुमार चौबे और संयुक्त आबकारी आयुक्त गजेंद्र सिंह गिरफ्तार…छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट से मिलीभगत का आरोप

रांची, 20 मई। Big Action by ACB : झारखंड में नई शराब नीति के क्रियान्वयन के दौरान हुए कथित घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे और संयुक्त आबकारी आयुक्त गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अधिकारियों पर वर्ष 2022 में लागू की गई नई शराब नीति के तहत छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट के साथ साठगांठ कर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप है। क्या है मामला? 2022 में झारखंड सरकार ने शराब बिक्री और वितरण को लेकर नई नीति बनाई थी, जिसमें निजी हाथों से संचालन छीनकर राज्य सरकार द्वारा बिक्री की योजना लागू की गई। इस नीति के लागू होने के दौरान छत्तीसगढ़ के एक शराब सिंडिकेट को अनुचित लाभ पहुंचाने और टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगे। जांच में यह सामने आया कि इस साजिश से राज्य को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। ACB की कार्रवाई सूत्रों के अनुसार, एसीबी ने विस्तृत जांच के बाद सबूतों के आधार पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई को राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। ACB अधिकारियों ने बताया कि आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं और घोटाले की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। सत्तापक्ष पर दबाव, विपक्ष हमलावर इस गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह घोटाला सरकार की मिलीभगत के बिना संभव नहीं था। बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि मामले में शामिल अन्य अधिकारियों और राजनेताओं की भी जांच होनी चाहिए। भविष्य की कार्रवाई ACB अधिकारियों का कहना है कि पूरे घोटाले की परत-दर-परत जांच जारी है, और सभी आर्थिक लेनदेन, टेंडर प्रक्रिया और नीतिगत फैसलों को खंगाला जा रहा है। जेल में बंद आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी, ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके। यह मामला न केवल प्रशासनिक (Big Action by ACB) स्तर पर पारदर्शिता की विफलता को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे भ्रष्टाचार राज्य के राजस्व और जनता के हितों को चोट पहुंचाता है। आगे की जांच से यह तय होगा कि और कौन-कौन इस घोटाले की जद में आएगा।

High Profile Theft : Big Breaking... Theft in Raj Bhawan...! The thief who entered wearing a helmet escaped with the hard disk... caught in CCTV
BREAKING NEWS, National

High Profile Theft : बिग ब्रेकिंग…राजभवन में चोरी…! हेलमेट पहनकर घुसे चोर ने हार्ड डिस्क लेकर हुआ फरार…CCTV में कैद

हैदराबाद, 20 मई। High Profile Theft : तेलंगाना के गवर्नर का आधिकारिक निवास, हैदराबाद स्थित राजभवन, एक हैरान करने वाली घटना का केंद्र बना जब वहां से चार हार्ड डिस्क चोरी हो गईं। यह घटना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। राजभवन के सुधर्म भवन स्थित कंप्यूटर रूम से चार हार्ड डिस्क गायब पाई गईं। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को हेलमेट पहने हुए रूम में घुसते और हार्ड डिस्क चुराते हुए देखा गया। पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध की पहचान की। सस्पेंडेड कर्मचारी की करतूत पुलिस ने बताया कि आरोपी, जो पहले राजभवन में आईटी सहायक के रूप में कार्यरत था, को 12 मई को एक महिला सहकर्मी की तस्वीरें डिजिटल रूप से बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 16 मई को उसे फिर से गिरफ्तार किया गया जब यह पता चला कि उसने अपनी करतूतों के सबूत मिटाने के लिए हार्ड डिस्क चुराई थी। वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। हार्ड डिस्क में क्या था? सूत्रों के अनुसार, चुराई गई हार्ड डिस्क में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों की यात्रा से संबंधित संवेदनशील जानकारी हो सकती है। पुलिस इस डेटा की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई गोपनीय जानकारी लीक न हुई हो। सुरक्षा में चूक पर सवाल राजभवन जैसी उच्च सुरक्षा वाले स्थान पर इस तरह की चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटना से सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा और सुधार की आवश्यकता है। राजभवन में हुई इस चोरी (High Profile Theft) ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि अंदरूनी कर्मचारी भी संवेदनशील जानकारी की चोरी में शामिल हो सकते हैं। इस घटना की निष्पक्ष और विस्तृत जांच से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

Covid Active Case: A slight hint of Corona...! Amidst the increasing cases in Asia, 257 active cases were also registered in India
National

Covid Active Case : कोरोना की हल्की आहट…! एशिया में बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी दर्ज हुए 257 एक्टिव केस

नई दिल्ली, 20 मई। Covid Active Case : एशिया के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई बढ़ोतरी के बीच भारत में भी कोरोना संक्रमण की हल्की आहट महसूस की जा रही है। हालांकि भारत में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और घबराने जैसी कोई बात फिलहाल नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 19 मई 2025 तक कुल 257 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। यह संख्या बेहद मामूली है, और राहत की बात यह है कि इन सभी मरीजों में संक्रमण के लक्षण बेहद हल्के हैं। किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। स्वास्थ्य एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड की निगरानी लगातार जारी है। सभी राज्य सरकारों और स्वास्थ्य एजेंसियों को सतर्क रहने और नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और जल्द स्वस्थ होने की संभावना है। एशिया में उल्लेखनीय वृद्धि सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिससे क्षेत्रीय चिंता बढ़ी है। भारत सरकार भी इस अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और जरूरी कदम उठाने को तैयार है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि वे लक्षणों को हल्के में न लें, मास्क का उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर करें, और हाथ धोने जैसी बुनियादी सावधानियां बरतें। हालांकि अब तक कोई नया वैरिएंट चिंता का कारण नहीं बना है, लेकिन सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है। कोविड-19 के साथ जीने की आदत बनी मजबूती कोविड-19 अब (Covid Active Case) एक एंडेमिक स्टेज में प्रवेश कर चुका है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्राओं और जलवायु परिवर्तन जैसे कारणों से कभी-कभी मामूली उछाल देखने को मिलता है। ऐसे में जरूरी है कि भारत सतर्कता बनाए रखे और समय पर वैक्सीनेशन व निगरानी को मजबूत करे। बता दें कि भारत में भले ही कोरोना के मामले अभी बेहद सीमित हैं, लेकिन एशिया के अन्य हिस्सों में संक्रमण की लहर को देखते हुए सतर्कता बरतना आवश्यक है। सरकार और जनता, दोनों की साझेदारी ही देश को सुरक्षित बनाए रख सकती है।

India's Power: Noise of war and everyone's emphasis... half the world's agenda is completed without war...! Who gained what in the 3 days of tension...? Read everything pointwise here
National

India’s Power : युद्ध का शोर और सबका जोर…जंग के बिना ही आधी दुनिया का एजेंडा पूरा…! 3 दिन की तनातनी में किसने क्या पाया…? सब कुछ बिंदुवार यहां पढ़ें

नई दिल्ली, 20 मई। India’s Power : भारत-पाक तनाव के बीच बीते तीन दिनों में बने युद्ध जैसे माहौल ने केवल दक्षिण एशिया ही नहीं, बल्कि वैश्विक रणनीतिक हलकों में भी बड़ी हलचल पैदा की। इस सीमित लेकिन गूंजदार सैन्य गतिशीलता के दौरान न केवल भारत ने अपनी सैन्य क्षमताओं का परिचय कराया, बल्कि कई देशों ने अप्रत्यक्ष रूप से अपने हित भी साध लिए। युद्ध हुआ नहीं, लेकिन असर ऐसा रहा जैसे आधी दुनिया ने अपनी-अपनी तैयारियों की हकीकत परख ली हो। चीन से तुर्की तक सबने किया टेस्ट पाकिस्तान को मिला जीवनदान– युद्ध के कगार पर खड़े पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से आर्थिक राहत यानी लोन हासिल हो गया, जो लंबे समय से अटका हुआ था। संकट को भुनाने की पाकिस्तानी कूटनीति काम कर गई। चीन ने मिसाइल टेस्ट कर दिखाया दम– पाकिस्तान की आड़ में चीन ने अपनी अत्याधुनिक मिसाइलों का परीक्षण कर लिया, यह दिखाने के लिए कि वह अब भी इस क्षेत्र में रणनीतिक रूप से सक्रिय और सक्षम है। तुर्की ने अपने ड्रोन की ताकत परखी– तुर्की, जो हाल के वर्षों में ड्रोन्स के क्षेत्र में वैश्विक खिलाड़ी बनने की होड़ में है, उसने भी इस अवसर का उपयोग अपने ड्रोन सिस्टम की दक्षता दिखाने और परखने में किया। भारत की शक्ति का प्रदर्शन आतंकवाद को तगड़ा झटका– भारत की जवाबी कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों का खात्मा हुआ, जिन्हें अब ’72 हूरों’ की दुनिया में भेजे जाने की बात कही जा रही है। यह आतंकवादियों के लिए बड़ा मनोवैज्ञानिक झटका है। बलूच लिबरेशन आर्मी का उभार– बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर वैश्विक मंच पर फिर से अपनी आजादी की मांग को ज़ोरदार तरीके से रखा। बांग्लादेश का रुख स्पष्ट– युद्ध जैसे माहौल ने बांग्लादेश को यह सिखा दिया कि उसे भारत के साथ सहयोग और शांति का मार्ग ही चुनना है, क्योंकि क्षेत्रीय स्थायित्व इसके लिए भी ज़रूरी है। अमेरिका की भूमिका– पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह ही अब वैश्विक नेता बनने के इच्छुक तमाम नेताओं की ‘सरपंच बनने’ की लालसा शांत हुई, क्योंकि भारत ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने मुद्दों को खुद सुलझाने में सक्षम है। जनता को बढ़ा भरोसा मोदी सरकार की स्थिति मजबूत– इस माहौल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को राजनीतिक रूप से मजबूती दी है। विपक्ष की आलोचनाएं दब गई हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जनता का भरोसा सरकार पर बढ़ा है। जनता का डर खत्म, विश्वास मजबूत– आम भारतीय नागरिकों को पहली बार समझ में आया कि यदि युद्ध होता है तो भारत किस स्तर की तैयारी और जवाबी क्षमता रखता है। यह आत्मविश्वास देश की सामूहिक मानसिकता के लिए एक सकारात्मक संकेत है। तीन दिनों के तनाव ने भले ही सीमित सैन्य हलचल (India’s Power) पैदा की हो, लेकिन इसके प्रभाव बहुआयामी रहे। रणनीतिक, राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक स्तर पर यह दौर भारत सहित कई देशों के लिए परीक्षा की घड़ी भी था और सफलता का प्रमाण भी।

National

Live-In With Two Women : 16 साल लिव-इन में रहा लड़का…फिर 2 लड़कियों के साथ एक ही मंडप में लिए सात फेरे…अनोखी है गुजरात की ये परंपरा…

नवसारी, 20 मई| Live-In With Two Women : गुजरात के नवसारी वांसदा तहसील में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक व्यक्ति ने 16 साल लिव-इन में रहने के बाद दो लड़कियों के साथ सात फेरे लिए हैं। दरअसल यहां के आदिवासी कुकणा समाज में दो पत्नियों की परंपरा वर्षों से प्रचलित रही है। आज भी कुछ परिवार इस परंपरा को जीवंत बनाए हुए हैं। पहले विवाह के बाद यदि किसी अन्य से प्रेम हो जाए, तो ऐसे में पुरुष अपनी प्रेमिका को भी पत्नी का दर्जा दे सकता है। क्या है पूरा मामला? आधुनिक समाज में लोग विवाह से पहले एक-दूसरे को समझने के लिए लिव-इन में रहते हैं और फिर विवाह बंधन में बंधते हैं। ऐसा ही मामला नवसारी जिले के वांसदा तालुका के अंतिम छोर पर बसे खानपुर गांव में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने 16 साल लिव-इन में रहने के बाद आज दोनों लड़कियों के साथ सात फेरे लिए हैं। इस परिवार में दो पत्नियों की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है। मेघराज भाई के दादा की भी दो पत्नियां थीं, उनके पिता ने भी पहले सामाजिक रीति से शादी (Live-In With Two Women)की और फिर प्रेम विवाह किया। अब मेघराज भाई ने भी इसी परंपरा को निभाते हुए पहले सामाजिक विवाह किया और बाद में प्रेमिका को भी पत्नी का दर्जा दिया। अब तीनों मिलकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। राजा-महाराजाओं के जमाने में कई रानियां होना आम बात थी। आज भी आदिवासी समाज इस परंपरा को स्वाभाविक रूप से स्वीकार करता है और दो पत्नियों के साथ सुखी और सम्पन्न जीवन व्यतीत कर रहा है। देशमुख परिवार इसका जीवंत उदाहरण (Live-In With Two Women)है, जहां परंपरा और प्रेम दोनों साथ चल रहे हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में युवाओं में लिव इन रिलेशनशिप में रहना आधुनिक होने की निशानी माना जाता है लेकिन ये शख्स तो 16 साल से लिव इन में रह रहा था।

Politics on Operation Sindoor: BJP attacks Rahul Gandhi...! Compares him to a fraud 'Mir Jafar'...IT cell chief posts X...see here
National

Politics on Operation Sindoor : राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला…! धोखेबाज ‘मीर जाफर’ की दी उपमा…IT सेल प्रमुख ने किया X Post…यहां देखें

नई दिल्ली, 20 मई। Politics on Operation Sindoor : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई के तहत चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता जहां देशभर में सराही जा रही है, वहीं इस पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ऑपरेशन पर सवाल उठाने को लेकर अब भाजपा हमलावर हो गई है। बीजेपी IT सेल प्रमुख का तीखा हमला बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी तुलना मीर जाफर से कर दी। उन्होंने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई तक नहीं दी। इसके बजाय बार-बार यह पूछते नजर आ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए, जबकि डीजीएमओ की ब्रीफिंग में इसका जवाब पहले ही दिया जा चुका है।” मालवीय ने आगे सवाल उठाया कि “क्या राहुल गांधी को अब निशान-ए-पाकिस्तान मिलने की उम्मीद है?” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने एक बार भी यह जानने की कोशिश नहीं की कि ऑपरेशन में पाकिस्तान के कितने जेट मार गिराए गए या कितने सैन्य ठिकानों को नष्ट किया गया। राहुल गांधी मांग रहे हैं ‘जवाब’, भाजपा बता रही ‘देशविरोध’ राहुल गांधी ने हाल ही में एक रैली में कहा था कि “सरकार को पारदर्शिता के साथ बताना चाहिए कि ऑपरेशन में क्या नुकसान हुआ और क्या उपलब्धियां रहीं।” उन्होंने दावा किया कि जनता को जानने का हक है। हालांकि बीजेपी इस बयान को लेकर बेहद सख्त रुख में है। पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल ऐसे वक्त में सवाल खड़े कर रहे हैं जब देश को एकजुटता दिखानी चाहिए। सियासी पारा चढ़ा ऑपरेशन सिंदूर पर (Politics on Operation Sindoor) जहां एक ओर सरकार इसे राष्ट्रीय सुरक्षा की बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है, वहीं विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा संसद से लेकर सड़क तक गर्म रहने की संभावना है।

National

Strange Viral Video :  ऐसी बारात तो किसी ने सपने में भी नहीं देखी होगी…Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान…

नई दिल्ली, 19 मई| Strange Viral Video :  सोशल मीडिया की गलियों में लोगों को ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जो कभी देखना तो दूर, उन्होंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं होता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके टाइमलाइन पर भी ऐसे खूब वीडियो और फोटो आते होंगे। सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें खूब वायरल होती हैं क्योंकि ये अनोखी होती हैं और लोगों का ध्यान अपनी तरफ सबसे ज्यादा खींचती है। अनोखे जुगाड़, खतरनाक स्टंट, रील के लिए अतरंगी हरकत समेत कई तरह के पोस्ट वायरल होते हैं। अभी एक बारात का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसी बारात कभी नहीं देखी होगी? आपने कई बार बारात को जाते देखा होगा। कई बार खुद बारात में नाचते हुए गए होंगे। किसी बारात में देखा होगा कि दूल्हा कार में है तो कभी दूल्हा रथ में जाता (Strange Viral Video )है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि बारात जा रही है और उसमें दूल्हे का रथ भी है लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि दूल्हे के रथ पर दो विदेशी डांसर भी खड़ी हैं। वो दोनों डांस कर रही हैं, पीछे दूल्हा बैठा हुआ है और रथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। अब यह वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो वायरल जरूर हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Superoverr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पूरी बारात में औरा जमा दिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया (Strange Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दुल्हन भाग जाएगी। दूसरे यूजर ने लिखा- सबके लेवल निकाल दिए। तीसरे यूजर ने लिखा- यह सब देखना ही रह गया। चौथे यूजर ने लिखा- शादी मुबारक हो भाई।

National

Strange Act Of Wife : पत्नी को खोजने के लिए पति ने 20 हजार रुपये का रखा इनाम…दो बच्चों को लेकर ससुर के साथ फरार हुई महिला…

इटावा, 20 मई| Strange Act Of Wife : उत्तरप्रदेश के इटावा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स की पत्नी भाग गई। शादी के 11 साल के बंधन को तोड़कर उसकी पत्नी अपने चचिया ससुर के साथ फरार हो गई। साथ में वह अपने दो बच्चों को भी लेकर गई है। ये मामला इटावा जिले के ऊसराहार थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है| पति ने रखा 20 हजार का इनाम पत्नी और बच्चों को ढूंढने के लिए पीड़ित पति ने खुद से ही 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। ये इनाम उसे दिया जाएगा जो शख्स पीड़ित पति की पत्नी और बच्चों के बारे में जानकारी देगा या खोज कर (Strange Act Of Wife)लाएगा। इस पूरे मामले पर पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। पुलिस भी नहीं खोज सकी पीड़ित पति के पत्नी को पीड़ित पति ने कहा कि पत्नी को घर से गए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है। पुलिस अभी तक पत्नी का सुराग नहीं लगा सकी है। न ही पुलिस किसी प्रकार की प्रभावी कार्रवाई कर सकी है| चचिया ससुर के साथ फरार हुई है पत्नी- पीड़ित पति इसके साथ ही पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी चचिया ससुर के साथ फरार हुई (Strange Act Of Wife)है। पत्नी अपने साथ दो बेटियों को भी साथ लेकर गई है। इसके बाद से घर पर मातम पसरा हुआ है। पत्नी और दो बेटियों की तलाश के लिए उसकी तरफ से हर कोशिश की जा रही है।  

National

Metro Platform Incident : मेट्रो प्लेटफॉर्म पर लड़कियों का फूहड़ डांस…Video वायरल होते ही लोगों ने लगाई फटकार…

नई दिल्ली, 19 मई| Metro Platform Incident : सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। अश्लीलता का अड्डा माने जाने वाले इस दिल्ली मेट्रो के तमाम वीडियो सामने आ चुके हैं। जहां लोगों को अश्लीलता फैलाते देखा जा सकता है।  हाल में ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दो लड़कियां मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर फूहड़ डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो के वयरल होने के बाद इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अश्लील कपड़े पहनकर लड़कियों ने किया डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दो लड़कियां स्टाइलिश कपड़ों में बेहद ही अश्लील तरीके से डांस कर रही हैं। पीछे से मेट्रो ट्रेन को आते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में मेट्रो स्टेशन का माहौल साफ नजर आ रहा है और प्लेटफॉर्म नंबर 2 का साइन भी दिख रहा है। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने इस पर अपनी राय देनी शुरू कर दी। जहां कई लोगों ने लड़कियों को फूहड़ता फैलाने वाला (Metro Platform Inciden)बताया। वहीं कई लोगों ने इसे मेट्रो के नियमों का उल्लंघन भी बताया और उन पर कार्रवाई करने की बात कही। वीडियो देख लोग भड़के लड़कियों के इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @DeepikaBhardwaj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 8 लाख लोगों ने देखा और 6300 लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए (Metro Platform Incident)लिखा- दिल्ली मेट्रो को इन लोगों ने अश्लीलता का अड्डा बना रखा है। दूसरे ने लिखा- घोर कलयुग का आगमन हो गया है और धीरे धीरे अपने कपड़ों को कम करते हुए लोग आदि मानव बनते जा रहे हैं। तीसरे ने लिखा- कोई दिक्कत नहीं, रेल वैसे भी टाइम से नहीं आती, लोगों का फ्री में मनोरंजन हो जाता है।