Raipur

Mahtari Yojana Part-2: Another IMP information related to Mahtari Vandan Yojana...! Missed women can fill the application again on this day
Raipur

Mahtari Yojana Part-2 : महतारी वंदन योजना से संबंधित एक और IMP जानकारी…! छूटी हुई महिलाएं इस दिन दोबारा भर सकती हैं आवेदन

रायपुर, 29 फरवरी। Mahtari Vandana Yojana : छत्‍तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। प्रथम चरण में करीब 70 लाख आवेदन जमा हुए है। इसके लिए 21 से 25 फरवरी तक दावा-आपत्ति मंगाई गई थी। प्रदेशभर से 9,424 आपत्तियां हैं, जिसका निराकरण किया जा रहा है। आपत्ति का निराकरण 26 से शुरू है, जो 29 फरवरी तक किया जाएगा। कोरबा से सबसे अधिक 1,311 आपत्तियां आई हैं। वहीं, सबसे कम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से छह आपत्तियां आई हैं। कोरबा जिले में 2,93,580 तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से 82,366 आवेदन जमा हुए हैं। रायपुर से सबसे अधिक 5,30,903 आवेदन जमा किए गए हैं। यहां से 208 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची का प्रकाशन एक मार्च को किया जाएगा। स्वीकृति पत्र पांच मार्च को जारी होगा। आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहली किस्त जारी होगी। दुबारा मिलेगा हितग्राहियों को आवेदन करने का मौका महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवेदनों के सत्यापन के बाद प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में राशि जारी की जाएगी। प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी। महतारी वंदन योजना एक मार्च से लागू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 21 वर्ष और उससे ऊपर की आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश की समस्त पात्र विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिला को इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये दिया जाने का प्रविधान है। विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिखित जानकारी दी है। संगीता सिन्हा ने सदन ने प्रश्न पूछा था कि Mahtari Vandana Yojana कब से लागू होगी और क्या प्रदेश की समस्त विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाने का प्रविधान किया गया है। ऐसे चेक करें आवेदन स्थिति? अगर आपने इस योजना के तहत अप्लाई किया है तो आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं या फिर इसमें कोई डीटेल तो नहीं ठीक करानी, इसके लिए आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। अब जब आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई है तो आवेदक अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। आवेदन करने वाली महिलाएं mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा, जिसमें आवेदन की स्थिति सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करना होगा और फिर आपके आवेदन की स्थिति पता चल जाएगी।

Big lapse in the security of CM Vishnudev Sai... A person reached CM house with a pistol... 3 security personnel suspended
Raipur

CM Vishnudev Sai की सुरक्षा में बड़ी चूक…पिस्‍टल लेकर सीएम हाउस पहुंचा शख्‍स… 3 सुरक्षाकर्मी सस्‍पेंड

रायपुर, 28 फरवरी। CM Vishnudev Sai : छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार एक शख्‍स पिस्‍टल लेकर मुख्‍यमंत्री आवास पहुंचा था, लेकिन सीएम कक्ष के बाहर रोक कर शख्‍स की पिस्‍टल जब्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि वह शख्‍स सीएम साय से मुलाकात करने आया था। मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा के चूक मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री साय के आवास पर एक शख्‍स पिस्‍टल लेकर पहुंच गया। वीआइपी गाड़ी से आने की वजह से मुख्‍यमंत्री आवास के सुरक्षाकर्मियों उस शख्‍स की चेकिंग नहीं की। लेकिन मुख्‍यमंत्री कक्ष के बाहर जब उस शख्‍स की जांच की गई, उसके पास से एक पिस्‍टल मिला जिसे जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शख्‍स जशपुर का रहने वाला है और मुख्‍यमंत्री साय से मिलने के लिए सीएम हाउस पहुंचा था।एडीजी इंटेलिजेंस ने सुरक्षा चकू मामले में तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित (CM Vishnudev Sai) कर दिया है।

Mahtari Vandan IMP Information: Important update regarding Mahtari Scheme...! Rs 1000 will not come into account without KYC...know how to complete it
Raipur

Mahtari Vandan IMP Information : महतारी योजना को लेकर अहम अपडेट…! बिना KYC के खाते में नहीं आएगा 1000 रुपए…जानें कैसे पूरा करें

रायपुर, 28 फरवरी। Mahtari Vandan IMP Information : प्रदेश भर की महिलाओं में सरकारी महतारी योजना को लेकर पिछले दिनों भारी उत्साह दिखाई पड़ा। महिलाओं की भीड़ हर दिन ऑनलाइन सेंटर में देखने को मिल रही थी। महिलाएं योजना का लाभ लेने अपने दस्तावेजों के साथ च्वाइस सेंटर्स में पहुँच रही थी। बात करें इस योजना के प्रगति की तो आवेदन की तारीख ख़त्म होने के बाद अब विभाग आवेदन दस्तावेजों की जांच में जुटा हुआ हैं। देखा जा रहा हैं कि क्या बैंक खातों का नंबर, आधार नंबर और घोषणा पत्र के अनुसार संलग्न किये गए सभी दस्तावेज सही हैं या नहीं। साथ ही किसी भी तरह की तकनीकी समस्या न हो इसके लिए यह भी देखा जा रहा हैं कि क्या हितग्राही का डीबीटी एक्टिव हैं यानी उसके बैंक खातों से आधार व मोबाइल नंबर लिंक हैं या नहीं। इस स्क्रूटनी में यह बात सामने आई हैं कि ज्यादातर हितग्राहियों के बैंक खातों से या तो उनका आधार लिंक नहीं हैं या फिर उनका मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से इस त्रुटि सुधार के लिए सूची जारी की गई हैं। हितग्राहियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी यह सूचना दी जा रही हैं कि वे इस खाता संबंधी त्रुटि को शीघ्र यही दूर कर ले ताकि उनके बैंक खातों में राशि ट्रांसफर सुनिश्चित हो सके। कैसे करें KYC बता दें कि अगर आप इस योजना के हितग्राही हैं और आपका नाम अंतिम सूची में होने के बावजूद इस तरह की समस्या आ रही हैं तो आपने जिस बैंक का खाता आवेदन में दिया हैं उस शाखा से सम्पर्क करें। नजदीकी बैंक शाखा में जाकर केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लें। इसके लिए जरूरी होगा की केवाईसी फॉर्म के साथ अपने आधार की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति और केवाईसी फॉर्म पूरा भरकर बैंक शाखा में जमा करें ताकि आपके खाते से आपके आधार की लिंकिंग की जा सके। हेल्पलाइन पर करें कॉल छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है। उक्त हेल्पलाईन नंबर पर प्रातः 10 बजे से सांयकाल 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan IMP Information) का क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय व नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर कैम्प का आयोजन कर आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही कैम्प में सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने समस्त मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Maternal Grief: Social worker Ramjilal Agarwal's wife and Brijmohan Agarwal's mother passed away.
Raipur

Maternal Grief : समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं बृजमोहन अग्रवाल की माताजी का निधन

रायपुर, 27 फरवरी। Maternal Grief : श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल का 91 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। वे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा,संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,यशवंत अग्रवाल की माता, विष्णु अग्रवाल की भाभी एवं पूरनलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,देवेंद्र अग्रवाल,गणेश अग्रवाल की चाची थी। पिस्ता देवी अग्रवाल की अंतिम यात्रा रामजी वाटिका मौल श्री विहार, रायपुर से प्रातः 10 बजे निकलेगी। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान में संपन्न होगा

MLA Ishwar Sahu: Shocking news...! Saja MLA spent so much money in elections...defeated CM and EX CM
Raipur

MLA Ishwar Sahu : चौंकाने वाली…! साजा विधायक चुनाव में जमकर बहाया रुपए…उनके सामने CM और EX CM फैल…यहां जानिए विस्तार से

रायपुर, 27 फरवरी। MLA Ishwar Sahu : छत्तीसगढ़ के साजा से विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा चुनाव के दौरान खर्च में दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है। उनकी सालाना कमाई महज 25 हजार रुपए है, लेकिन उन्होंने चुनाव में 35 लाख 87 हजार 635 रुपए खर्च किए हैं, जो CM विष्णुदेव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व सीएम भूपेश बघेल से कहीं ज्यादा है। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, ईश्वर साहू ने चुनाव में 21 लाख 71 हजार 729 रुपए खुद और एजेंट के माध्यम से खर्च किया है।उन्होंने जानकारी दी कि पार्टी फंड से 11 लाख 45 हजार 923 रुपए मिला था। वहीं ईश्वर साहू ने 2 लाख 78 हजार 406 रुपए अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं से मिलने की बात कही है। ईश्वर साहू बिरनपुर हिंसा के पीड़ित थे, जिन्हें बीजेपी ने साजा से प्रत्याशी बनाया था। चुनाव में उन्होंने दिग्गज नेता और मंत्री रविंद्र चौबे को हरा दिया था, जिसके चलते वो काफी सुर्खियों में रहे है। चुनाव में सबसे ज्यादा किसने खर्च किया? विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा पैसा डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेड़िया ने खर्च किया है। ADR के आंकड़ों के अनुसार, अनिला भेड़िया ने 38 लाख 59 हजार 871 रुपए खर्च किए हैं। इनके बाद बेमेतरा विधायक दिपेश साहू, मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक अंबिका मरकाम, संपत अग्रवाल, रोहित साहू, संगीता सिन्हा, रेणुका सिंह और प्रबोध मिंज का नाम शामिल है। इन नेताओं ने पार्टी फंड से लड़ा चुनाव विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कुछ नेता ऐसे भी हैं, जिन्होंने पार्टी फंड से पूरा चुनाव लड़ा है, अपना एक भी रुपए खर्च किए बगैर वो चुनाव जीत गए। इनमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कांग्रेस के दिग्गज नेता कवासी लखमा, विधायक शेषराज हरबंश, विधायक प्रणव कुमार और विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हैं। CM और पूर्व CM ने कितना खर्च किया? कुनकुरी से चुनाव लड़ने वाले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (MLA Ishwar Sahu) की बात करें तो उन्होंने चुनाव में 29 लाख 87 हजार 837 रुपए खर्च किए। इसके अलावा भूपेश बघेल ने 30 लाख 91 हजार 671 रुपए और शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने 18 लाख 66 हजार 462 खर्च किए हैं।

Rajim Kumbh Kalp 2024: The grandeur of Rajim Kumbh Kalp returned due to the initiative of Chief Minister Vishnudev Sai.
Raipur

Rajim Kumbh Kalp 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से लौटी राजिम कुंभ कल्प की भव्यता

रायपुर, 27 फरवरी। Rajim Kumbh Kalp 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 7 जनवरी 2024 को राजिम भक्तिन माता जयंती के अवसर पर कहा था कि राजिम कुंभ की भव्यता पुनः लौटेगी। देश भर से साधु संत इसमें शामिल होने आएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय की विशेष पहल से राजिम कुंभ की वैभवता पुनः लौट आई है। संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की निगरानी में राजिम कुंभ कल्प-2024 इस बार भगवान श्रीराम को समर्पित करते हुए पूरे कुंभ की संरचना श्रीराम की थीम पर आधारित किया गया है। कुंभ मेला परिसर में जगह-जगह भगवान श्रीराम और उनके आराध्य भगवान सदाशिव की प्रतिमाएं रंगोली और कट-आउट जगह-जगह नजर आने से पूरा राजिम राममय नजर आ रहा है। यहां पर आने वाले स्थानीय लोक मंच के कलाकार सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की गायिकी में भी राम रस बरसता हुआ नजर आ रहा है। भगवान श्री राजीव लोचन जो स्वयं भगवान विष्णु के अवतार है, तो प्रभु श्री राम भी विष्णु के अवतार है और यहां पर श्रीराम की थीम पर आयोजित कुंभ में जगह-जगह विराजे राम को देखकर ऐसा लगता है मानो छत्तीसगढ़ की इस पावन धरा में स्थित लोमश ऋषि आश्रम में मानो पुनः राम पधारे हो और संगम के तट पर राम का राम से मिलन हो रहा है। इस अनुपम छटा का साक्षात्कार जब शाम को लेजर लाइट और साउंड के माध्यम से होता है तब उपस्थित जन समुदाय भक्ति के उस रोमांच से भाव विभूत हो जाता है जिसका वर्णन करना जन-साधारण के लिए असंभव है इस रोमांच को सिर्फ महसूस किया जा सकता है। झांकी के माध्यम से प्रभु श्री राम के आदर्शाे और उनके छत्तीसगढ़ वनवास अवधि को जानने और देखने का मिल रहा अवसर –राजिम कुंभ मेला स्थल में प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र और उनके छत्तीसगढ़ वनवास अवधि पर आधारित जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया जा रहा है। जोकि मेला में पहुंचने वाले समस्त श्रद्धालुओं को अपनी ओर सहर्ष आकर्षित कर रहा है। लोग धार्मिक सद्भाव और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शाे को अनुभव कर इस झांकी का आनंद उठा रहे हैं। मुख्य मंच पर हो रही प्रसिद्ध राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति, आज मुख्यमंच पर गोपा सान्याल की टीम और उर्वसी साहू लोक कलामंच की प्रस्तुति होगी-  मेला में मुख्यमंच पर राष्ट्रीय एवं लोक कलाकारों की प्रस्तुति देखकर दर्शक भी झूमने को मजबूर हो रहे हैं। 24 फरवरी से शुरू हुए राजिम कुंभ के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंच पर छत्तीसगढ़ के फिल्म स्टार राजेश अवस्थी की शानदार प्रस्तुति देखकर दर्शक भी नाचने थिरकने लगे। मुख्य मंच पर कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति लोकधारा के संचालक राजेश साहू करडरका कुम्हारी ने गणेश वंदना के साथ शुरूआत की। कुमार पण्डित ने शास्त्रीय गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति अमर श्रीवास की टीम द्वारा छतीसगढ की परंपरा को जीवंत दिखाने का बखूबी प्रयास किया। आज मुख्यमंच पर गोपा सान्याल की टीम और उर्वसी साहू लोक कलामंच की प्रस्तुति होगी। अन्य कार्यक्रमों में भावना टांक रायपुर द्वारा गायन, रोशन कुमार साहू नंदनी द्वारा हमर छत्तीसढ़ लोकमंच की प्रस्तुति होगी। राजिम कुंभ मेला में हजारों लोगों को मिल रहा निःशुल्क भोजन –राजिम कुंभ मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियाँ न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है। राजिम मेला पहुंचने के लिए रायपुर, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद चारों जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से बसों की सुविधा रखी गई है। वहीं मेला में आए सभी श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था रखी गई है। राजिम कुंभ में लोकमंच के कलाकारों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी –मुख्य मंच में क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसी तारतम्य में शांति साहू और उनके सहयोगी कलाकारों ने भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। गायिका ऐश्वर्या साहू द्वारा गाया भजन वीर हनुमाना को श्रोताओ ने काफी पसंद किया।

Z Category Security: Continuous killing of BJP leaders...! Forced to change places of residence... sought protection from Home Minister... see what was written in the letter
Raipur

Transfer Breaking : जनपद CEO और तहसीलदारों की बड़ी संख्या में तबादले…देखें आदेश

रायपुर, 27 फरवरी। Transfer Breaking : राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के निर्देश पर बड़े पैमाने पर तबादले किये हैं। बड़ी संख्या में तहसीलदारों के तबादलों के साथ-साथ जनपद सीईओ के तबादले आदेश जारी हुए हैं। देखिये आदेश-

Due to Bhupesh Baghel's dictatorial attitude and anti-people policy...? Congress leader just resigned...see his letter
Raipur

Deputy CM in Action : अरुण साव ने PWD के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड…दो को शो कॉज नोटिस

रायपुर, 27 फरवरी। Deputy CM in Action : उप मुख्यमंत्री अरुण साव एक्शन मोड में हैं। उन्होंने गुणवत्ताहीन निर्माण पर कार्रवाई करते हुए PWD के दो अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही दो को शो कॉज नोटिस जारी किया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। दरअसल, उप मुख्यमंत्री और लोकनिर्माण विभाग मंत्री अरुण साव ने चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमान्य कार्य पर कड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग मंत्रालय से अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता के निलंबन का आदेश जारी किया गया है। वहीं कार्यपालन अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस (Deputy CM in Action) जारी किया गया है। देखिये आदेश की कॉपी-

Transfers in Police Dept: 51 officers transferred in Police Headquarters...see list
Raipur

Transfers in Police Dept : पुलिस मुख्यालय में 51 अफसरों के हुए तबादले…देखें लिस्ट

रायपुर, 26 फरवरी। Transfers in Police Dept : राज्य में आज बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। IAS अफसरों और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के अलावे पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। जिन पुलिस अफसरों के तबादले हुए हैं, उनमें 44 सब इंस्पेक्टर, चार निरीक्षक और दो रक्षित निरीक्षक व सूबेदार के तबादले किये गये हैं। 3 RI, 4 TI और 44 SI के तबादले में संशोधन का आदेश जारी किया गया है। पहले इन सभी के पोस्टिंग का आदेश जारी किया जा चुका था। पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद राज्य के DGP अशोक जुनेजा ने संशोधन आदेश जारी किया है।

Sports and Youth Welfare Minister: Tankaram Verma paid tribute to Chandrashekhar Azad on his death anniversary.
Raipur, Sports

Sports and Youth Welfare Minister : टंकराम वर्मा ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर, 26 फरवरी। Sports and Youth Welfare Minister : छत्तीसगढ़ शासन के खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 27 फरवरी को पुण्यतिथि पर नमन किया है। खेलमंत्री श्री वर्मा ने कहा है कि पंडित चंद्रशेखर आजाद ने मातृभूमि की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। स्वाधीनता संग्राम में उनके शौर्य और देशभक्ति ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी थी। आजाद जब तक जिए, केवल अपने नाम से ही नहीं अपने विचारों से भी आज़ाद रहे। खेलमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य, उनकी वीरता की गाथा और देश के आजादी के लिए दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव हम सभी भारतीयों को प्रेरणा (Sports and Youth Welfare Minister) देता रहेगा।