Raipur

Raipur

CG NEWS: व्यापारी के घर से मिला 2 करोड़ का कैश, 20 लाख की चोरी की जांच करने पहुंची थी पुलिस

सारंगढ़ः CG NEWS: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। चोरी और लूट की बारदातें आए दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में व्यापारी के घर से चोरी की बारदात का मामला सामने आया है। बता दें भटगांव थाना क्षेत्र में व्यापारी के घर से बीती रात लगभग 15 लाख नगदी समेत पांच लाख के जेवत की चोरी का मामला सामने आया था। अब इस चोरी में एक नया मोड़ सामने आया है, जहां जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घर से ही 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए नगदी बरामद किए है। बीते दिन व्यापारी शोभित नामदेव के यहां चोरी हुई थी। जिसके बाद व्यपारा ने 15 लाख नगद और जेवरात की चोरी की रिर्पाेट लिखाई थी। जिसके बाद जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घर से केश बरामद किया है। यहां पुलिस को नोट से भरे चार बैग मिले है। इतना कैश देख पुलिस ने नोट गिनने की मशीन बुलाई गई है। फिलहाल इस मामले में व्यापारी से संतोषजनक जबाव न मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है। अब इस मामले में जांच के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते है। इतनी बड़ी मात्रा में व्यापारी के घर से रकम मिलना नगर में बना चर्चा का विषय बना हुआ है।

All, Raipur

RAIPUR BREAKING: राजधानी में चार्टेड अकाउंटेंड के घर और दफ्तर पर आयकर का छापा

रायपुर : RAIPUR BREAKING: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आयकर की टीम ने दबिश दी है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर और दफ्तर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। इस छापे में महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक यह छापा तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेजिडेंसी में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट सत्येंद्र जैन के घर पड़ा है। कॉलोनी में सुबह तीन अलग-अलग गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। चार्टर्ड अकाउंटेंट के बेटे की फर्म की जांच भी की जा रही है, खबर है कि सोलर सप्लाई में बड़े सरकारी टेंडर चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिजनों ने लिए। देर शाम तक की छापे की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है। आयकर विभाग को कर चोरी का बड़ा इनपुट मिला था।

Written Letter: CM Bhupesh wrote a letter to Shivraj Singh to give 42% dearness relief to pensioners, agreement between the two states is necessary for the payment of dearness relief on pension
Raipur

CM भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल, छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय

रायपुर. स्कूली बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से CM भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने के बाद अब स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 4 महाविद्यालयों की स्वीकृति प्रदान की है. इससे अंग्रेजी माध्यम से स्कूली शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को बड़ी सुविधा होगी. उन्हें अब उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिए गए बजट भाषण में की गई घोषणा को अमल में लाते हए आज स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना सहित नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति राज्य शासन द्वारा दे दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बजट 2023-24 के नवीन मद में किए गए प्रावधानों के अनुसार 04 अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय के लिए 33 पदों के मान से 132 पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है. यहां खुलेंगे शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयस्वीकृत महाविद्यालयों में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा जिला कोरबा, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय रायगढ़ जिला रायगढ़, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय बिलासपुर जिला बिलासपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद जिला महासमुंद के नाम शामिल हैं. स्वीकृत महाविद्यालय के लिए सृजन किए गए 132 पदप्राचार्य के लिए 04, सहायक प्राध्यापक के लिए 48, ग्रंथपाल के लिए 04, क्रीड़ाधिकारी के लिए 04, सहायक ग्रेड-01 के लिए 04, प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए 20, सहायक ग्रेड-02 के लिए 04, सहायक ग्रेड-03 के लिए 04, प्रयोगशाला परिचायक के लिए 20, भृत्य के लिए 08, बुक लिफ्टर के लिए 04, स्वच्छक के लिए 04 एवं चौकीदार के लिए 04 पदों का सृजन किया गया है.

Raipur

जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में सामान जब्त

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में 2-3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ के बाद जब जवान वापस लौट रहे थे तभी एक जवान आईईडी की चपेट में आ गया और घायल हो गया है. जवान को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र में 19 जून को कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी दंतेवाड़ा और डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पीड़िया की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. इस अभियान के दौरान कल पीड़िया के अलग-अलग जगहों पर माओवादियों के सशस्त्र टीम के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान जवानों ने माआवादियों के डेरा और स्मरक स्थल को भी ध्वस्त किया. जवानों ने माआवादियों के डेरा से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां, विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान और दवाईयां बरामद हुई. मुठभेड़ के दौरान संयुक्त सुरक्षा बलों के कार्रवाई में 2-3 नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की भी संभावना है.वहीं आज अभियान से वापसी के दौरान कुरूष के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी दंतेवाड़ा के एक जवान कांस्टेबल अजय मंडावी को चोंटे आई है. जवान को उचित उपचार के लिये बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है.

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released the list of candidates for the assembly elections...see
Raipur

CG BREAKING: चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, Congress पदाधिकारियों का बदला प्रभार, आदेश जारी…

रायपुर।CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने पार्टी के अंदर बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस पार्टी ने पदाधिकारियों के प्रभार में बड़ा बदलाव किया है. इस संबंध में पार्टी ने सूची जारी की है. जारी सूची के मुताबिक अमरजीत चावला को रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं रवि घोष को बस्तर, प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार सौंपा गया है. अरुण सिसोदिया संगठन महामंत्री होंगे. चंद्रशेखर शुक्ला को मोहला मानपुर का प्रभार दिया गया है. बता दें कि अमरजीत चावला एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के प्रभारी बने रहेंगे.

Raipur

Mungeli News: DFO मैडम ने जमकर की बकरा-चिकन पार्टी, रेंजर ने मांगे पैसे तो बोलीं- नहीं देती जो करना है कर लो

मुंगेली।Mungeli News: वन विभाग का मामला इन दिनों सुर्खियों में है जहां डीएफओ साहिबा के आदेश पर तत्काल अंडा, चिकन, मटन, साग सब्जी से लेकर जरूरत की सामग्री बंगले तक पहुंचाया गया है। जिसको लेकर अब मुंगेली वनमंडल की डीएफओ शमा फारुखी से प्रताड़ित होकर रेंजर फेकू राम लास्कर ने डीएफओ पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं। रेंजर ने DFO साहिबा पर लगाए गंभीर आरोपदरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली जिले का है। रेंजर ने महिला DFO के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रेंजर ने शिकायत में कहा है कि, वनमण्डलाधिकारी मुंगेली शमा फारूकी हर सप्ताह राशन का सामान रेंजर से मंगवाती है। शमा बाद में पैसा देने की बात कहकर चली जाती है। ऐसा करते हुए शमा ने गैस सिलेण्डर, साग-सब्जी, फल, अण्डा, मछली, चिकन, बकरा मीट, बिरयानी, बच्चों के लिए खिलौना सहित कुल 90 हजार रुपये का सामान लिया। इसके अलावा एक महिला को 12 हजार में मालिश के लिए भी रखा, लेकिन शमा ने पैसा नहीं दिए। हर बार शमा बाद में पैसे दे दूंगी कहकर बात टालती रही। DFO सस्पेंड कराने की देती है धमकीरेंजर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा नही रहता है। पैसों की मांग करने पर मुझे अपशब्द का प्रयोग करते हुए किसी प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई। साथ ही वन विभाग के बड़े अफसर पीसीसीएफ श्रीनिवास राव को बोलकर सस्पेंड कराने की धमकी दी गई है। रेंजर ने शिकायत में लिखा है, कि मेरी नौकरी खत्म होने वाली है। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए राशि की मांग करता हूं, लेकिन डीएफओ मुझे पैसे देने के बजाय अपशब्द कहतीं हैं। DFO ने आरोपों को बताया बेबुनियादऐसे में वनमंडल के अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी के साथ कूट रचना षड्यंत्र कर दस्तावेज तैयार करवाने का भी जिक्र शिकायत कॉपी में किया गया है। वही इसको लेकर पीड़ित रेंजर ने न्याय की गुहार लगाते हुए मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वनमंडल के अधिकारी शमा फारुखी के द्वारा मेरा निजी राशि गबन करने, अपशब्दों का प्रयोग करने धमकी देने, कूट रचना कर दस्तावेज तैयार करने के कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। वहीं डीएफओ शमा फारूकी ने बताया कि उक्त रेंजर खिलाफ विभागीय जांच चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने मुझपर झूठा आरोप लगाया है जबकि यह आरोप बेबुनियाद एंव झूठा है।

Raipur

छत्तीसगढ़: नहीं चलेंगे OLA, Uber और Rapido, कैब सर्विस लेने वालों को हो सकती है भारी परेशानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज ओला, उबर और रैपीडो कंपनियों की मनमानी से परेशान कैब संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान टैक्सी युवा मालिक कल्याण संघ के बैनर तले यह हड़ताल किया जायेगा। संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि ओला, उबर, रैपीडो कंपनी द्वारा चालक व मालिक के साथ अत्याचार किया जा रहा है। पिछले तीन सालों से निजी कंपनियां लगातार हमारा शोषण करते आ रहे हैं। जब तक हमें पहले जैसे प्रोत्साहन राशि दिया जाए। हमारा प्रतिशत 20 से घटाकर 15 प्रतिशत किया जाए। कैब संचालकों ने मांग की ये मांगवहीं कैब संचालकों ने मांग किया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। शहर में गैरकानूनी तरीके से निजी नंबर की बाइक में कमर्शियल काम रैपीडों, ओला और उबर के द्वारा किया जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाकर उन्हें भी कमर्शियल किया जाना चाहिए। शहर में टैक्सी सर्विस का काम निजी नंबर की गाड़ियां कर रही है। प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। परिवहन विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगा। कई मांगों को लेकर कैब संचालकों ने सेवा ठप्प की और तूता में धरना देंगे। इन स्थानों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई में टैक्सी नहीं चलेगी। कमर्शियल काम के लिए कमर्शियल टैक्सी को ही परमिशन मिले। पुलिस चालान ऑनलाइन, तो कागजात, फिटनेस भी ऑनलाइन चेक करें। प्रदेश में प्राइवेट कार का कमर्शियल इस्तेमाल बंद हो। सरकार एयरपोर्ट पर पार्किंग अलॉट करें।

Raipur

पुलिसकर्मियों की पार्टी में जमकर मारपीट, हवालदार के बेटों ने ASI और आरक्षक को पीटा

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में ASI और आरक्षक घायल हो गए। दोनों का अस्पतल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना पर एसपी शलभ सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल​ यशवंत ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है। घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, भिलाई नगर थाने में प्रमोशन पाकर हवलदार बने दो सिपाहियों ने जयंती स्टेडियम के पास स्थित जंगलनुमा स्थान में पार्टी दी थी। इस पार्टी में नगपुरा चौकी में पदस्थ हेड कांस्टेबल यशवंत ठाकुर भी पहुंचा था। बकरा और शराब पार्टी चल रही थी। इसी दौरान यशवंत ठाकुर और भिलाई नगर थाने के पेट्रोलिंग पार्टी में पदस्थ हवलदार प्रेम सिंह के बीच झगड़ा हो गया। तभी एएसआई गुप्तेश्वर यादव ने बिच बचाव किया। कुछ देर बाद यशवंत ठाकुर ने अपने बेटों को फोन बुला लिया। उसके दोनों बेटे 8-10 लड़कों के साथ रॉड डंडे लेकर पहुंच गए और ASI गुप्तेश्वर यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. बचाने आये आरक्षक अनिल गुप्ता पर भी हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि, अनिल गुप्ता के सिर में चोट आई है। एएसआई गुप्तेश्वर यादव और अनिल गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसआई गुप्तेश्वर यादव को E-1 वार्ड में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों ने गुप्तेश्वर यादव को 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा है।

Raipur

शेयर मार्केट में पैसा डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी, चार आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

सरगुजा. शेयर मार्केट में रुपए डबल करने के नाम पर लाखें की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. यह मामला सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी का है. प्रार्थी मुलायम सिंह यादव ने थाने में शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर द ग्लोबल करेंसी नामक कंपनी में रुपए दोगुना करने की बात कही थी. इसके बाद उसने उस कंपनी में 12 लाख 65 हजार रुपए दिए. बावजूद इसके कई महीनों तक रुपए दोगुना नहीं हुआ. इधर सरगुजा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल के साथ टीम गठित की. पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी सूरत में है. जानकारी मिलते ही टीम गुजरात के सूरत पहुंची, जहां से ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के पास से अपराध में शामिल 2 नग लैपटॉप, 6 नग मोबाइल एवं 64000 रुपए नगद बरामद किया है. इन सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

Raipur

CG News: आदिपुरुष को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान, क्या फ़िल्म हो सकती है बैन?

CG News: बॉलीवुड की हाल में ही रिलीज हुई प्रभाष की फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। फ़िल्म अपने कैरेक्टर्स समेत कई कमियों को लेकर विरोध का सामना कर रही है। फिर चाहे वह फिल्म के डायलॉग हो या फिर उसके अभिनेता लोगों ने सभी पर सवाल उठाया है और श्रीराम का अपमान बताया है। तो वही फिल्म को लेकर जनता से लेकर राजनितिक गलियारों में भी इसको लेकर बहस मची हुई। जहां कई सामाजिक संघटनो ने फ़िल्म को लेकर कोर्ट का रुख किया तो वही कई राजनितिक दलों ने भी फ़िल्म का विरोध करते हुए उसे बैन तक करने की बात कह डाली। इसी क्रम में आज फ़िल्म को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने फ़िल्म निर्माताओं को आड़े हाथों लिया। सीएम बघेल ने कहा कि जनता की मांग आएगी तो आदिपुरूष को छत्तीसगढ़ में बैन करने की बात सोची जाएगी।सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले बॉलीवुड पर कोई नियंत्रिन नहीं था, लेकिन आज सबको नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। डायरेक्टर और लेखक दिल्ली के इशारे पर काम कर रहे हैं. कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी पर बोलने वाले भाजपा नेता चुप क्यों है। आदिपुरुष में संवाद और भाषा अमर्यादित है। तुलसी रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है, लेकिन इसमें अमर्यादित शब्दो का चयन किया गया है। आदिपुरुष में हनुमान जी के पात्र का डायलॉग बेहद ही निम्न स्तर का है। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने रामानंद सागर से कहकर रामायण सीरियल बनवाया था। जो उस समय काफी लोकप्रिय हुआ था बाजार बंद हो जाता था, गाड़ियां रुक जाती थी, काम-धाम छोड़कर सब रामायण का इंतजार करते थे। भूपेश बघेल ने आगे कहा, राजनीतिक दल के लोग जो धर्म के ठेकेदार बनते हैं आखिर वे इस मामले में मौन क्यों हैं। कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी को लेकर बीजेपी के नेता बयान देते रहे हैं। लेकिन आदिपुरुष को लेकर ये मौन क्यों हैं? बीजेपी के निचले स्तर के नेता कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। बचपन से ही हमारा परिचय हनुमान से ज्ञान,शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में कराया गया है। आपको बता दें कि हाल में ही प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जहां फिल्म के रिलिज होते ही इसके कैरेक्टर्स को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। आदिपुरुष के बहाने भगवान राम और हनुमान की तस्वीर को पहले विकृत किया गया, और उनके पात्रों द्वारा अमर्यादित शब्द बुलवाए गए है। हमारे आराध्य देव जिनके प्रति हमारी आस्था है उनके पात्रों से ऐसा शब्द बुलवाना आपत्तिजनक है और मैं इसकी निंदा करता हूं।