Raipur

Sadhram Murder Case: Separate from Biranpur incident...! The murder was done not by weapon but by thoughts… Listen what the Deputy CM said…? Video
Raipur

Sadhram Murder Case : बिरनपुर की घटना से पृथक…! हत्या हथियार से नहीं विचारों से की गई…सुने डिप्टी CM क्या बोले…? VIDEO

रायपुर, 22 फरवरी। Sadhram Murder Case : साधराम हत्याकांड केस के सम्बंध में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह बिरनपुर की घटना से पृथक घटना है। इसमें हत्या की जो प्रक्रिया अपनाई गई है, मैंने सदन में कहा कि हत्या हथियार से नहीं विचारों से की गई है। इसमें लोगों के कश्मीर आने जाने का लिंक मिला है। उसे पर जांच चल है। UAPA लगा है, आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने का लिंक मिला है। इस गतिविधि की जांच के लिए जो भी एजेंसी एप्रुपरिएट होगी उस एजेंसी से हम आवश्यकता पड़ने पर जांच कराएंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद किए जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी की तैयारी अनवरत होती है। भाजपा आज से शुरुआत करने जा रही है। पूरी ताकत के साथ जन-जन तक पहुंचेंगे और लोकसभा की एक-एक सीट पूरे 11 की 11 सीट BJP जीते इसके लिए प्राण लगा देंगे। कांग्रेस के 10 सालों के हिसाब देने के सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, 10 साल का हिसाब जरूर देंगे। गांव-गांव में कानपुर, लखनऊ सब जगह बम फूटा करते थे, अब बम नहीं फट रहे। धारा 370 कभी नहीं हटाई गई, कश्मीर को अभिन्न अंग होना था, कश्मीर को अलग करके रखा, वहां 370 हटाया (Sadhram Murder Case) गया इसका हिसाब हम जरूर देंगे।

Amit Shah in Raipur: Left for Kondagaon from airport, will hold public meeting in Janjgir
Raipur

Amit Shah in Raipur : एयरपोर्ट से कोंडागांव के लिए हुए रवाना, जांजगीर में करेंगे जनसभा

रायपुर, 22 फरवरी। Amit Shah in Raipur : लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करने रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा सहित अन्‍य नेताओं ने स्‍वागत किया। शाह यहां से सीधे कोंडागांव के लिए रवाना हो गए जहां वे लोकसभा कलस्‍टर की बैठक लेंगे। कोंडागांव से शाह जांजगीर जाएंगे। वहां जनसभा का आयोजन किया गया है। शाह वहां से लौटते समय बिलासपुर में रुकेंगे और वहां बिलासपुर कलस्‍टर की बैठक लेंगे। बता दें कि राज्‍य में विधानसभा चुनाव का आगाज भी शाह ने ही किया था। विधानसभा चुनाव के लिए शाह ने 21 जून को दुर्ग में पहली चुनावी सभा को संबोधित किया था।

CG Naxal Police Encounter: Encounter between police and Naxalites on Bijapur-Dantewada border, STF jawan's brother died in cross firing
Raipur

CG Naxal Police Encounter : बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, क्रास फायरिंग में STF जवान के भाई की हुई मौत

जगदलपुर, 22 फरवरी। CG Naxal Police Encounter : छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुए मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है। मुठभेड़ के 25 सेकंड और 19 सेकंड के दो वीडियो है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ इंद्रावती नदी के तट पर हो रही है, जिसमें नदी के एक ओर नक्‍सली फायरिंग कर रहे हैं तो दूसरी ओर पुलिस उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बतादें कि पिछले महीने 31 जनवरी को बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस और नक्‍सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई थी, जिसमें क्रास फायरिंग में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान के भाई रमेश ओयाम निवासी बोड़गा की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कोंड्रोजी, बोड़गा में नक्सल विरोधी अभियान पर जिला बीजापुर व दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम निकली हुई थी। बोड़गा के जंगल में पुलिस बल ने नक्सलियों के बनाए सुरंग व स्मारक को ध्वस्त कर लौट रहे पुलिस पार्टी पर नक्सलियों की ओर से गोलीबारी की गई। पुलिस बल की ओर से की गई कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए थे। मुठभेड़ के बाद पता चला कि क्रास फायरिंग में एसटीएफ जवान के भाई की मौत हो गई है। स्वजन को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता उपलब्ध कराई गई।

Atal Awas: Photographs of girls, women and men found in a house of Atal Awas in Bilaspur...some have cross and circle marks made with marker...see sensational photos.
Raipur

Atal Awas : बिलासपुर में अटल आवास के एक मकान में मिलीं लड़कियों-महिलाओं और पुरुषों की तस्वीरें…कुछ में है मार्कर से क्रास व सर्कल के निशान…देखें सनसनीखेज Photos

बिलासपुर, 22 फरवरी। Atal Awas : अटल आवास देवरीखुर्द मकान में मस्जिद बनाकर झाड़-फूंक करने के मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस घर बड़े पैमाने पर लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें मिली हैं। इतना ही नहीं, इसमें चौकाने वाली बात यह सामने आई है कि इन तस्वीरों पर मार्कर से क्रास व सर्कल के निशान बनाए गए हैं। जो अपने आप में ही संदेहास्पद कहानी बयां कर रही। तस्वीरों के सामने आने की सूचना जैसे ही पुलिस अफसरों को मिली, उनके कान खड़े हो गए। आनन-फानन में मौके पर पुलिस फोर्स भेजनी पड़ी। पुलिस ने मकान में रहने वाले युवक से तस्वीरों के संबंध में पूछताछ कर रही, साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले इस बात का खुलासा हुआ कि तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द स्थित अटल आवास में कुछ मुस्लिम लोगों ने घरों पर कब्जा करके रह रहे हैं। इतना ही नहीं, एक युवक और उसके परिवार ने घर को मस्जिदनुमा (चिल्ला मुबारक दरबार) आकर दे दिया है। जहां पर झाड़-फूंक के अलावा कई अन्य संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद नगर निगम ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें निकलने को कहा, साथ ही अटल आवास में बने मस्जिदनुमा आकार को हटाने के आदेश दिए। इस बीच हिंदू संगठन के कुछ लोगों उसी घर में पहुंचे, जहां पर बाक्स में बड़े पैमाने पर हिंदू लड़की और महिलाओं की तस्वीर मिली, जिसे देख हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों तक पहुंची, तो बुधवार की देर शाम मौके पर पुलिस पहुंची और तस्वीरों के संबंध में पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस घर में रहने वाले मुस्लिम युवक और उसके परिवार के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। शुरुआत से ही मामला संदिग्ध होने के बाद भी संबंधित तोरवा थाने की पुलिस मौके पर जाकर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल करने की जहमत उठाते नहीं दिखी। दूसरी ओर जब मामला तूल पकड़ने लगा और घर से हिंदू लड़कियों व महिलाओं की तस्वीरें मिली, तो पुलिस अधिकारियों ने थानेदार को फटकार लगाई। तब थानेदार मौके पर दल-बल के साथ पहुंचीं। इसके अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्र के भी पुलिस स्टाफ वहां पड़ताल करने पहुंचे। जिन पर लगे क्रास उनकी हो चुकी मौत इस बीच यह भी बातें सामने आती रहीं कि, मस्जिदनुमा घर से जिन महिलाओं व लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं और जिन तस्वीरों पर क्रास का निशान है, उनकी मौत हो चुकी है। हालांकि, इस बात की स्पष्ट पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं, इसे सिर्फ अफवाह व आशंका ही माना जा रहा। पुलिस भी इस दिशा में जांच कर रही और तस्वीरों में नजर आने वाले लोगों के संबंध में उक्त घरवालों से पूछताछ कर जानकारी निकाल रही। किसकी हैं तस्वीरें, किसी को पता नहीं घर में मिली तस्वीरें नाबालिग लड़कियों, युवतियों और महिलाओं की हैं। इसके अलावा कुछ तस्वीरें पुरुषों की भी मिली हैं। इन तस्वीरों में क्रास के निशान भी हैं। ये तस्वीरें किनकी हैं और वहां कैसे पहुंचीं, ये भी राज बना हुआ है। ये लोग कौन हैं और कहां रहते हैं, इसके बारे में भी पुलिस मुस्लिम युवक व उसके स्वजन से पूछताछ कर रही है। घर-घर का सर्वे कर रही पुलिस, दस्तावेजों की हो रही जांच बुधवार की देर शाम पुलिस की अलग-अलग टीम अटल आवास पहुंची, जहां पर रहने वाले सभी लोगों का सर्वे किया गया। उनके दस्तावेजों की जांच की गई, साथ ही यह भी पूछताछ की गई कि वे लोग क्या करते हैं, घर में कितने सदस्य हैं और कहां से आकर वहां रह रहे हैं। खुद हटाया चिल्ला मुबारक दरबार अटल आवास के मकान में मस्जिदनुमा मकान बनाकर (Atal Awas) वहां चिल्ला मुबारक दरबार चलाया जा रहा था। मामले के सामने आने पर घरवालों ने खुद मस्जिद को तोड़कर दरबार को हटा दिया है।

Revenue Minister: Grant demands of more than Rs 3608 crore passed for the departments of Tank Ram Verma.
Raipur

Revenue Minister : टंक राम वर्मा के विभागों के लिए 3608 करोड़ रूपए से अधिक की अनुदान मांगे पारित

रायपुर, 21 फरवरी। Revenue Minister : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा के विभागों के लिए 3608 करोड़ 47 लाख 81 हज़ार रुपए की अनुदान मांगे छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सर्वसम्मति से पारित की गई। इनमें भू-राजस्व तथा जिला प्रशासन के लिए 2072 करोड़ 16 लाख 69 हजार रुपए, राजस्व विभाग से संबंधित व्यय के लिए 30 करोड़ 23 लाख 22 हज़ार रुपए, प्राकृतिक आपदाओं एवं सूखाग्रस्त क्षेत्रों में राहत पर व्यय के लिए 1433 करोड़ 38 लाख 73 हज़ार रुपए और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए 72 करोड़ 69 लाख 17 हज़ार रुपए शामिल है। अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की मांगों से विभागीय मंत्री को अवगत कराया और सुझाव भी दिए। अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने मुंगेली जिले के चकरभाठा और बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के सकर्रा में उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की। भू-राजस्व तथा जिला प्रशासन राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने भू-राजस्व तथा जिला प्रशासन की अनुदान मांगों पर चर्चा के जवाब में कहा कि राजस्व विभाग भूमि संबंधी अभिलेखों का संधारण करता है, वहीं शासन की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं उसे आम जनता तक पहुंचाने का काम राजस्व विभाग के माध्यम से किया जाता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार आम जनता की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं पहुंचाने विभागीय नियमों व प्रक्रियों में लगातार सुधार एवं उन्नयन करते हुए नवीन तकनीक का उपयोग कर रही है। इसके लिए बजट में अनेक प्रावधान किए गए हैं। श्री वर्मा ने सदन में कहा कि ऑनलाइन नागरिक सुविधाओं के लिए अभिलेखों के  दुरुस्तीकरण, हस्ताक्षरयुक्त खसरा एवं बी-1 डिजिटल कापी, ई-कोर्ट में विचाराधीन प्रकरणों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार गरीबों और मजदूरों  के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। हमारी सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय कृषि कल्याण के लिए 500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत पंजीकृत किसानों को 10 हजार रूपए वार्षिक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटवारी नक्शों के जियोरिफ्रेसिंग कार्य के लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है। भूमि व्यपवर्तन की प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। नगरीय क्षेत्रों के ग्रामों में चांदा-मुनारा के लिए 16 करोड़ रूपए, प्रदेश के सभी तहसील कार्यालयों में कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि के लिए 115 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। नवगठित अनुविभागों एवं तहसीलों के कार्यालय भवन हेतु 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय की नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित पीड़ितों के हितों की भी चिंता की है। वर्ष 2024-25 के बजट में राज्य आपदा मोचननिधि के लिए 533 करोड़ 60 लाख रुपए तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि के लिए 50 करोड़ रुपए, राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के लिए 133 करोड़ 40 लाख रूपए, निर्देशन व प्रशासन के लिए 3.26 करोड़ रूपए तथा आपदाओं का विश्लेषण एवं योजना तैयार करने के लिए 58 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री वर्मा ने विभागीय अनुदान मांगों की चर्चा के उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में हमारी सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में ओलंपिक खेलों को प्रोत्साहन और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। इसके लिए 20 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। कला, साहित्य, खेल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए युवा रत्न सम्मान योजना हेतु एक करोड़ 50 लाख रूपए, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की आवासीय खेल अकादमी प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 10 करोड़ 65 लाख से अधिक की राशि प्रावधानित है। राज्य युवा महोत्सव के लिए 4 करोड़ रूपए, ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (Revenue Minister) के लिए एक करोड़ 40 लाख रूपए, महिला खेलकूद प्रतियोगिता के लिए एक करोड़ रूपए, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए एक करोड़ रूपए, छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के लिए एक करोड़ रूपए, युवा कल्याण गतिविधियों के लिए 3 करोड़ रूपए, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए 2 करोड़ 85 लाख रूपए, राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों के लिए 5 करोड़ रूपए, खेल संघों एवं संस्थाओं को अनुदान के लिए 2 करोड़ रूपए का प्रावधान इस बजट में किया गया है।

CG Assembly: Former minister Kawasi Lakhma's health deteriorated...Deputy CM came to meet him
Raipur

CG Assembly : पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आया ‘माइनर हार्ट अटैक’…मिलने पहुंचे Deputy CM

रायपुर, 20 फरवरी। CG Assembly : कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का हाल-चाल जानने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी MMI हॉस्पिटल पहुंचे। विधानसभा में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान अचानक कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का स्वास्थ्य खराब हुआ अधिकारी उन्हें लेकर एमएमआई हॉस्पिटल पहुंचे। यह समाचार मिलते ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अस्पताल पहुंच (CG Assembly) कर उनका हाल-चाल जाना व डॉक्टर से समुचित जानकारी प्राप्त की। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को विधानसभा में माइनर हार्ट अटैक आया है। तबियत बिगड़ते ही तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक विक्रम मंडावी उनसे अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि विधानसभा में नाश्ता करते समय पूर्व मंत्री लखमा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल कवासी लखमा खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक विक्रम मांडवी ने बताया कि कुछ देर पहले जब हम विधानसभा में थे तो अचानक पूर्व मंत्री कवासी लखमा को पसीने आने लगे। इसके बाद उन्होंने विधानसभा में डॉक्टरों को दिखाया, फिर तुरंत बाद यहां हॉस्पिटल आ गए। डॉक्टर द्वारा उनकी जांच की जा रही है, थोड़ी देर में डॉक्टर रिपोर्ट देंगे। डॉक्टर तपानी घोष ने बताया कि, कवासी लखमा को अचानक पसीने निकालने लगे थे। जिसके बस्द उन्हें अस्पताल लाया गया है. डॉक्टर की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है। उनके हार्ट का एसीजी किया गया है। दिल में कुछ तकलीफ दिख रही है। इलाज के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।

PM Awas Yojana: Now sand will be available free of cost under PM Awas Yojana... Listen what CM said...? Video
Raipur

PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना के तहत अब ​नि:शुल्क मिलेगा रेत…सुनिए CM क्या बोले…? VIDEO

रायपुर, 20 फरवरी। PM Awas Yojana : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में सदन में आज अवैध रेत उत्खनन पर चर्चा हुई। सवाल जवाब के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक और बड़ा ऐलान किया है। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नि:शुल्क रेत देने की घोषणा की है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि गांव वालों को खुद के उपयोग के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाने छोटे ट्रेक्टर से रेत निःशुल्क दिया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने सदन में अवैध रेत खनन का मामला सदन में उठाया। कहा कि अवैध रेत खदान की शिकायत आई है। क्या रेत खदानों में मशीनों से लोडिंग की अनुमति है? मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि किसी को मशीन से लोडिंग की अनुमानित नहीं है। बिना अनुमति के अगर कहीं खनन चल रहा है तो इस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि आप अभी हेलीकॉप्टर से अभी चलिए, अगर 200 से ज़्यादा पोकलेन उत्खनन करती नहीं मिली तो मैं अपनी विधायिका से इस्तीफ़ा दे दूंगा। इस पर सदस्य ने कहा कि सदस्य ने कहा, पूर्ववर्ती सरकार ने रेत का बड़ा खेल खेला है, घाटों का अधिकार पूर्व की तरह पंचायत को देने की जरूरत है। इसके अलावा 15 दिनों तक लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है। जुर्माने के प्रावधान से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। सदस्य के इस मांग पर मंत्री ने आगामी 15 दिनों तक रोज कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं। अनुदान मांगों पर होगी चर्चा विधानसभा (PM Awas Yojana) में आज प्रश्न काल में सत्ता पक्ष कांग्रेस शासन में हुए गड़बड़ी को लेकर भी प्रश्न हुआ। सवाल-जवाब के दौरान हंगामा भी हुआ। सदन में आज ध्यानाकर्षण में कांग्रेस विधायक पलारी में बिना अनुमति के राइस मिल खुलने का मामला उठाएंगे। कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में इस मामले को रखेंगे। वहीं विधानसभा में आज गृह मंत्री विजय शर्मा के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। इधर नक्सली समस्या सहित ग्राम पंचायतों में विकास कार्य नहीं होने को लेकर कांग्रेस विधायक सत्ता पक्ष को घेर सकते हैं।

Govt Scheme Information: You will get information about all the schemes in one click.
Raipur

Govt Scheme Information : एक क्लिक में मिलेगी सभी योजनाओं की जानकारी

रायपुर, 19 फरवरी। Govt Scheme Information : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल में पाने के लिए छत्तीसगढ़ जनसंपर्क के अधिकृत Whatsapp Channel से जुड़ें, साथ ही इस लिंक को अपने साथियों तक प्रसारित करें जिससे सरकार की हर एक योजना का लाभ हर जन को मिल सके. यहाँ क्लिक करें🙏🏻👇🏻 https://whatsapp.com/channel/0029VaJ913fDzgTFi7Z4Mw2R

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

DPI Officer : शिक्षकों को डीपीआई आने से पहले अब लेनी होगी इजाजत…! जारी दिशा-निर्देश यहां देखें

रायपुर, 20 फरवरी। DPI Officer : छत्तीसगढ़ में अब स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों को लोक शिक्षण संचालनालय में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलने आने से पहले सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। अभी तक कोई भी शिक्षक और कर्मचारी बिना इजाजत लिए डीपीआई चले आते थे। इस संबंध में डीपीआई दिव्या मिश्रा ने मुलाकात के संबंध में में दिशा-निर्देश जारी किया है।  पढ़िये क्या लिखा

Z Category Security: Continuous killing of BJP leaders...! Forced to change places of residence... sought protection from Home Minister... see what was written in the letter
Raipur

IPS अधिकारियों को मिली पोस्टिंग…इन जिलों में बनाए गए सीएसपी…देखें आदेश

रायपुर, 19 फरवरी। IPS : राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (74आर. आर. बैच) के अधिकारियों का जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण उपरांत नवीन पदस्थापना आदेश जारी।