Raipur

Big Action: Housing and Environment Minister OP Choudhary took big action...Tender of the company linked to former minister Akbar canceled...Ultimatum to these companies
Raipur

Big Action : आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा एक्शन…पूर्व मंत्री अकबर से जुड़ी कंपनी का टेंडर रद्द…इन कंपनियों को अल्टीमेटम

रायपुर, 20 जनवरी। Big Action : भाजपा सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर से जुड़ी एक कंपनी के 218 करोड़ के टेंडर रद्द कर दिये गये हैं। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस बात का आदेश दिया। दरअसल रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य से जुड़े 10 टेंडरों का कांट्रेक्ट मिला था। ये कंपनी नया रायपुर सहित अन्य जगहों पर काम कर रही थी। इस कंपनी पर खराब गुणवत्ता वाले काम के अलावा समय पर काम पूरा न करने और ओवर बजट टेंडर का भी आरोप लगा था। मंत्री ओपी चौधरी ने इस मामले में इंटर्नल टीम से जांच करायी थी। जांच में शिकायतें सही पायी जाने पर कार्रवाई की गयी है। ओपी चौधरी ने कहा, कि सिर्फ रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी ही नहीं, वैसे तमाम कंपनियों पर भी कार्रवाई की जायेगी, जहां गुणवत्ताहीन कामों की शिकायतें मिली है या फिर गड़बड़ियां हुई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की 10 कार्य रायपुर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी को मिला था, जिसके संचालक मोहम्मद असगर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के भाई हैं। गौरतलब है कि इसके पहले मोहम्मद अकबर के पास ही पर्यावरण विकास मंत्रालय का दायित्व था। ओपी चौधरी ने कहा कि गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों (Big Action) पर सख्त कार्रवाई व अनुबंध समाप्त किया जायेगा। सभी परियोजनाएं समय-सीमा में पूरी हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा।

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Raipur

BJP Appointed : बिग ब्रेकिंग…! BJP ने की लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी-सह प्रभारी-संयोजकों की नियुक्ति… देखें सूची

रायपुर, 20 जनवरी। BJP Appointed : भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है। जहां कांग्रेस ने अपने वाररूम को लोकसभा चुनाव के लिए एक्टिव कर दिया है, तो वहीं बीजेपी ने चुनाव के मद्देनजर लोकसभावार प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्ति कर दी है। सरगुजा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी लखनलाल साहू को बनाया गया है। वहीं सह प्रभारी चंपादेवी पावले, संयोजक कमलभान सिंह और सह संयोजक अखिलेश सोनी को बनाया गया है। वहीं कोरबा लोकसभा का प्रभारी धरमलाल कौशिक, रायगढ़ लोकसभा (BJP Appointed) के प्रभारी प्रबोध मिंज, जांजगीर चांपा के लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, बिलासपुर लोकसभा के प्रभारी सियाराम साहू, राजनांदगांव लोकसभा के प्रभारी नारायण चंदेल, रायपुर लोकसभा के प्रभारी संदीप शर्मा, महासमुंद का प्रभारी मोतीलाल साहू, बस्तर लोकसभा के प्रभारी महेश जैन और कांकेर लोकसभा के प्रभारी अभिषेक सिंह को बनाया गया है।

Officer Remove: Big news from Kabirdham...! After removal of CMHO, employees burst firecrackers in front of his own office... Know the whole matter
Raipur

Officer Remove : कबीरधाम से बड़ी खबर…! CMHO को हटाने पर कर्मचारियों ने उनके ही ऑफिस के सामने फोड़े फटाखे…जानिए पूरा मामला

कांकेर, 20 जनवरी। Officer Remove : जब किसी सरकारी दफ्तर से किसी अधिकारी को हटाया जाता है और अन्य छोटे कर्मचारी उसके सामने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार करते हैं तो समझ जाना चाहिए कि उस अधिकार से बाकी कितना पीड़ित रहे होंगे। जी हां, यह वाक्या कबीरधाम जिले के स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिला। यहां के सीएमएचओ डॉक्टर सुजाय मुखर्जी राज्य सरकार ने हटा दिया है। आदेश जारी होते ही कर्मचारियों ने उनके ही दफ्तर के सामने फटाखा फोड़कर व मिठाई बांटकर खुशी मनाई। तानाशाही रवैया से स्वास्थ्य अमला था परेशान दरअसल, डॉक्टर मुखर्जी के तानाशाही रवैया से जिले के स्वास्थ्य अमला परेशान था। इनके कार्यकाल के दौरान कई कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था। इतना ही नही कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा था। इसके बाद की सीएमएचओ डॉ मुखर्जी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। ये कांग्रेस सरकार के एक मंत्री के खास भी रहे। यहीं कारण है कि रिटायर्ड होने के बाद भी  संविदा नौकरी पर रखा गया व सीएमएचओ का फिर से प्रभार मिला था। अब उनके जगह पर जिले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुकदुर में पदस्थ डॉक्टर बीएल राज को सीएमएचओ नियुक्त किया गया है।  डॉक्टर बीएल राज ने सीएमएचओ का प्रभार ले लिया है। प्रभार मिलने के बाद छग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला इकाई कबीरधाम ने मुलाकात कर बधाई दी। जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का यह प्रमुख पद पर डॉक्टर सुजाय मुखर्जी विगत वर्षो से  नियमित और संविदा के रूप पदस्थ रहे। उनका पूरा कार्यकाल  काफी विवादों में रहा। उनके तानाशाही व अड़ियल  रवैए के चलते स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला  परेशान रहे।  विभाग के कर्मचारियों में खुशी अब डॉक्टर बीएल राज (Officer Remove) का सीएमएचओ नियुक्त होने पर विभाग के कर्मचारियों में खुशी है। अब स्वास्थ्य विभाग के  समस्त शासकीय सेवक निर्भय होकर दोगुनी उत्साह से अपने कार्य को संपादित करेंगे। डाक्टर राज कबीरधाम में करीब एक दशक से कुकदुर जैसे सुदूर वनांचल बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रहते उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया है। विभाग के प्रमुख पद कार्यभार करने पर  जिला आदिवासी समाज काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Pakhanjur Nagar Panchayat: Another 'wicket' in BJP's bag...! Changed stance after the murder of leader Aseem Rai... 11 councilors voted in the no-confidence motion against the current president.
Raipur

Pakhanjur Nagar Panchayat : BJP की झोली में एक और ‘विकेट’…! नेता असीम राय की हत्या के बाद बदला रुख…मौजूदा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में 11 पार्षदों ने किया वोट

कांकेर, 20 जनवरी। Pakhanjur Nagar Panchayat : कांकेर में आज नगर पंचायत पखांजुर के अध्यक्ष पद के ख़िलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमें एक पार्षद को छोड़, 11 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव में मतदान किया। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को हटाने रखा अविश्वास प्रस्ताव गौरतलब है कि नगर पंचायत पखांजुर में कांग्रेस पार्टी के बप्पा गांगुली अध्यक्ष हैं जिसके कार्यप्रणाली से नाराज पार्षदों ने गांगुली को हटाने को लेकर अविश्वास प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद से पखांजुर में राजनीति गरमा गई थी और कुर्सी जाने के भय से बप्पा गांगुली अपने समर्थकों समेत भाजपा नेता पूर्व अध्यक्ष असीम राय को गोली मरवा कर हत्या करवा दी गई थी। जिससे यह हत्याकांड पूरे प्रदेश भर में काफी चर्चा में आ गया थी।आज नगर पंचायत पखांजुर के अध्यक्ष पद को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमें ग्यारह पार्षदों ने मतदान कर अध्यक्ष को हटाने को लेकर यह मतदान किया।  नगर पंचायत पखांजुर में हैं 15 पार्षद नगर पंचायत पखांजुर में कुल पन्द्रह पार्षद हैं जिसमे असीम राय (Pakhanjur Nagar Panchayat) की हत्या होने के बाद संख्या 14 बची। जिसमे भी हत्या करवाने के आरोप में अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल पुलिस की अभिरक्षा (जेल) में है। जिससे शेष बचे बारह पार्षदों में से कुल ग्यारह पार्षद ने मतदान किया है।जिससे अब स्थिति एकदम साफ हो गई है कि अध्यक्ष पद अब कांग्रेस के खाते से हटकर भाजपा की झोली में जाने वाली है। वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष पद के लिए महिला पार्षद मोनिका साहा को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। परन्तु मोनिका साहा का कहना है कि भाजपा पार्टी जो निर्णय देगी वह स्वीकार किया जाएगा।

Rajya Sabha Nominations: BJP declared four candidates...see list
Raipur

IAS Posting Breaking : निलेश कुमार क्षीरसागर बनाए गए एडिशनल सीईओ…पीएस ध्रुव को मिली ये जिम्मेदारी

रायपुर, 19 जनवरी। IAS Posting Breaking : राज्य शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की है। जारी आदेश के मुताबिक 2011 बैच के आईएएस अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।इससे पहले इन्हें संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई थी। नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर हैं 2011 बैच के आईएएस नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर 2011 बैच के आईएएस हैं। मूलत: पुणे के रहने वाले क्षीरसागर आईएएस से पहले महाराष्‍ट्र सिविल सेवा की परीक्षा पास कर डिप्‍टी कलेक्‍टर बने थे। आईएएस क्षीरसागर जशपुर, गरियाबंद और महासमुंद के कलेक्‍टर रह चुके हैं। जिला पंचायत रायपुर के सीईओ के रुप में भी काम कर चुके हैं। रायगढ़ में एसडीएम (अनुविभागीय दंडाधिकारी) और राजनांदगांव में सहायक कलेक्टर (IAS Posting Breaking) भी रह चुके हैं। क्षीरसागर ने इंदिरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट से एमबीए की की है। क्षीरसागर राजनीति विज्ञान में मास्‍टर हैं। यह डिग्री उन्‍होंने पुणे के तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ से प्राप्‍त की है। यूपीएससी की परीक्षा में उन्‍होंने 78वीं रैंक हासिल किया था। उनकी पत्‍नी बीएमएस डॉक्‍टर हैं। उनके पिता प्राथमिक शिक्षक थे।

Budget of CG: Chhattisgarh's budget on February 9...Finance Minister OP Choudhary will present his first budget.
Raipur

Job Discount : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर…! शासकीय सेवाओं में 5 वर्ष की छूट…इस विभाग में नहीं होगा लागू…देखें आदेश जारी

रायपुर, 19 जनवरी। Job Discount : शासकीय सेवाओं में 5 वर्ष की छूट प्रदान किए जाने बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दी गई 5 वर्ष की छूट की अवधि को दिनांक 1.1.24 से दिनांक 31.12.2028 तक अर्थात 5 वर्ष तक बढ़ाया गया है। अन्य विशेष वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में दे सभी छूट यथावत रहेगी किंतु सभी छोटो को मिलकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। 1/1/ 2024 अर्थात उसके पश्चात जारी विज्ञापनों में भी अभ्यर्थियों को उक्तानुसार छूट का लाभ प्राप्त होगा। उक्त निर्देश गृह पुलिस विभाग (Job Discount) के लिए लागू नहीं होगा। देखें आदेश

IAS Breaking: IAS Subrata Sahu gets additional charge of Academy of Administration...see order
Raipur

IAS Breaking : IAS सुब्रत साहू को मिला प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार…देखें आदेश

रायपुर, 18 जनवरी। IAS Breaking : राज्य सरकार ने एक बार फिर से IAS के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश के मुताबिक 1992 बैच के आईएएस अफसर सुब्रत साहू को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके अलावा 2007 बैच के आईएएस जेपी पाठक को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं महेंद्र सिंह सवन्नी (IAS Breaking) को प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड पर पदस्थ किया गया है। देखिए आदेश की कॉपी-

Ramlala Darshan: The first train from Chhattisgarh will leave on 7th February...! How and in what ways you can travel...see here step by step
Raipur

Ramlala Darshan : छत्तीसगढ़ से पहली ट्रेन 7 फरवरी को होगी रवाना…! आप कैसे और किन तरीकों से कर सकते हैं यात्रा…सिलसिलेवार यहां देखिए VIDEO

रायपुर, 17 जनवरी। Ramlala Darshan : रामभक्तों के लिए अच्छी खबर है। रामलला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से पहली ट्रेन 7 फरवरी को रवाना होगी। खुद मुख्यमंत्री ने इस बात की घोषणा की है। रामलला दर्शन योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार अपने किये वादों के अनुरूप छत्तीसगढ़ से रामभक्तों को अयोध्या के दर्शन करायेगी। ‘श्रीरामोत्सव- सबके राम’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में ये भी बताया कि ये ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी। आपको बता दें कि पिछली कैबिनेट में राज्य सरकार ने रामलला दर्शन योजना का फैसला लिया था। अयोध्या दर्शन कराने का वादा “मोदी की गारंटी” में भी शामिल था। आपको बता दें कि धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन हर साल लगभग 20 हजार लोगों को कराया जायेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के वैसे मूल निवासी, 18 से 75 आयु वर्ग के जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी। दिव्यांगजनों के लिए यथा संभव उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे। रामलला दर्शन योजना प्रथम चरण में 55 वर्ष से ऊपर के यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके पश्चात अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री रामलला दर्शन समिति बनायी जाएगी। प्रत्येक समिति द्वारा अनुपातिक कोटा के अनुसार हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। ये यात्रा की लगभग 900 किलोमीटर होगी। इसके लिए भारतीय रेल्वे केटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ छत्तीसगढ़ मण्डल द्वारा एमओयू किया जाएगा। आईआरसीटीसी द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, स्थलों के दर्शन, स्थानीय परिवहन तथा एस्कार्ट की व्यवस्था की जाएगी। हितग्राहियों को उनके निवास से निर्धारित रेल्वे स्टेशन तक लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी। इसके लिए उन्हें बजट उपलब्ध कराया जाएगा। वाराणसी में एक दिन का रात्रि विश्राम प्रत्येक जिले से यात्रियों के साथ एक सक्षम शासकीय अधिकारी अथवा एक छोटा दल भेजा जाएगा। यात्री दुर्ग-रायपुर, रायगढ़ एवं अंबिकापुर से रेल द्वारा गन्तव्य स्थल के लिए रवाना होंगे। यात्रा का मूल गन्तव्य अयोध्या धाम रहेगा। इसके साथ ही वाराणसी में एक दिन का रात्रि विश्राम, काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कॉरीडोर तथा गंगा आरती का दर्शन का लाभ भी यात्रियों को मिल सकेगा। वर्तमान में आईआरसीटीसी (Ramlala Darshan) द्वारा प्रत्येक सप्ताह में एक ट्रेन उपलब्ध करायी जाएगी। भविष्य में ट्रेन की उपलब्धता अनुसार यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकेगी रामलला दर्शन योजना की खास बातें हर साल 20 हजार यात्रियों को राम लला दर्शन हेतु अयोध्या ले जाया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी को यह सुविधा उपलब्ध होगी। 18 से 75 आयु वर्ग के जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी। प्रथम चरण में 55 वर्ष से ऊपर के यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। दिव्यांगजनों के लिए यथा संभव उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे। प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री रामलला दर्शन समिति बनायी जाएगी। प्रत्येक समिति द्वारा अनुपातिक कोटा के अनुसार हितग्राहियों का चयन किया जाएगा।

Vishnudeo Sai Cabinet: These issues of Vishnu Cabinet have been approved…! see big decisions
Raipur

Vishnudeo Sai Cabinet : विष्णु कैबिनेट खत्म…! शिक्षित बेेरोजगारों के हित में बड़ा फैसला…इन मुद्दों पर लग चुकी मुहर…! देखें बड़े फैसले

रायपुर, 17 जनवरी। Vishnudeo Sai Cabinet : विष्णु देव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन (मंत्रालय) में कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गई है। विष्णु कैबिनेट के खत्म होने के बाद कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी है। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद सीएम विष्णु देव ने कई कैबिनेट बैठक की। इसमें जनता के हितों में कई फैसले लिए गए थे। आज फिर नवा रायपुर के महानदी भवन में साय की कैबिनेट बैठक होनी है जिसमें धान खरीदी की समीक्षा की संभावना है। साथ ही साथ विधानसभा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में आज हुई राज्‍य कैबिनेट की बैठक में सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेेरोजगारों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट की अवधि को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ 31 दिसम्बर 2028 तक मिलेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दी गई, पांच वर्ष की छूट अवधि को 01 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2028 तक अर्थात् पांच वर्ष तक बढ़ाए जाने एवं अन्य विशेष वर्गाें के लिए अधिकतम आयु सीमा में देय छूट को यथावत रखते हुए सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष यथावत निर्धारित रहेगी। यह छूट गृह (पुलिस) विभाग के लिए लागू नहीं होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला पुलिस आरक्षक संवर्ग में भर्ती के लिए वर्ष 2018 में 2259 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इसके पश्चात लगभग 5 वर्ष के बाद 04/10/2023 को जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ऑनलाईन आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिपरिषद द्वारा पुरूष अभ्यर्थियों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिपरिषद की बैठक में विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की न्यायालयों से वापसी के लिए नवीन मंत्रिपरिषद की उपसमिति गठित करने का निर्णय लिया गया है।

CBSE 12th Result 2024 Declared: SBSE Board 12th Result declared...! Here too the girls won...see PDF
Raipur

Congress Leader Expelled : बिग ब्रेकिंग…! कांग्रेस ने 2 नेताओं को किया पार्टी से बाहर…देखें Letter

रायपुर, 17 जनवरी। Congress Leader Expelled : कांग्रेस ने पखांजूर नगर पंचायत अध्‍यक्ष बप्‍पा गांगूली और सोमेंद्र मंडल को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्‍कासित कर दिया है। बप्‍पा गांगूली पर पखांजूर के ही भाजपा नेता असीम राय की हत्‍या कराने का आरोप है। इस मामलें में पुलिस ने गांगूली के साथ 11 अन्‍य लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें, पखांजूर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल को गिरफ्तार किया है। मामला हाईप्रोफाइल था, जिसे देखते हुए IG पी सुंदरराज ने एसआईटी का गठन किया था। टीम में 18 अधिकारी शामिल थे। इस पूरी घटना के दौरान आईजी पी सुंदरराज खुद भाजपा नेता हत्याकांड पल-पल पर नजर रख रहे थे। इस घटना के (Congress Leader Expelled) बाद से आरोपी शूटर विकास मजूमदार फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा हैं कि एसआईटी की टीम ने इस मामले में कांग्रेसी नेताओं समेत 12 आरोपी को गिरफ्तार किया है।