Raipur

Big Fire Breaking: Huge fire broke out in a tire warehouse…! You will be shocked to see the video
Raipur

Big Fire Breaking : टायर गोदाम में लगी भीषण आग…! VIDEO देखकर दहल जाएगा

धमतरी, 13 जनवरी। Big Fire Breaking : जिले के टायर गोदाम में भीषण आग लगी है। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है। आपको बता दे कि, यह आग कसावाही गोदाम में लगी। आग (Big Fire Breaking) लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड मौके पर है।आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की जा रही है।

Mahadev App: 2 more arrests in Mahadev Satta App case...Accused came out hiding his face...See VIDEO
Raipur

Mahadev App : महादेव सट्टा ऐप मामले में 2 और गिरफ्तारियां…आरोपी चेहरा छिपाते हुए निकले बहार… देखें VIDEO

रायपुर, 12 जनवरी। Mahadev App : महादेव सट्टा ऐप को लेकर छत्तीसगढ़ में ईडी ने आज रायपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया है। रायपुर महादेव सट्टा के मामले में दोनों आरोपियों को लगातार पूछताछ के बुलाया जा रहा था। जिसके बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तारी की है। जिन दो आरोपियों को ईडी ने हिरासत में लिया है उनका नाम अमित अग्रवाल और नितिन बताया जा रहा है। बता दें कि ईडी लगातार महादेव सट्टा मामले को लेकर कार्यवाही कर रही है। दुबई में सट्टा के संचालकों को जल्द ही ईडी भारत लाने की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर कोर्ट में लगातार प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द ED महादेव सट्टा के मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को गिरफ्तार कर भारत ला सकती है। महादेव सट्टा मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर कोर्ट में ईडी ने परिवाद पेश कर दिया है। यह परिवार ईडी के द्वार 1 जनवरी सोमवार को पेश किया गया है। जिसमें कई नए नामों का जिक्र किया गया है। जिन नामों को जिक्र किया गया है उनमें असीम दास, भीम सिंह यादव, रोहित गुलाटी, अनिल कुमार अग्रवाल और महादेव एप के संचालक शुभम सोनी के नाम का शामिल है। छत्तीसगढ़ में आरोपी असीम दास से पूछाताछ का भी जिक्र किया है। जिसमें कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का का नाम भी शामिल है। असीम दास (Mahadev App) का एक बयान चार्जसीट में है, जिसमें असीम दास के बयान के आधार पर उसने भूपेश बघेल को शुभम सोनी के कहने पर कैश दिया है।

Congress Breaking: Big breaking...! New appointment in Congress media department... Vikas Tiwari made chief spokesperson
Raipur

Congress Breaking : बिग ब्रेकिंग…! कांग्रेस मीडिया विभाग में नई नियुक्ति…मुख्य प्रवक्ता बनाए गए विकास तिवारी

रायपुर, 12 जनवरी। Congress Breaking : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई टीम बनाने का क्रम शुरू हो गया है। नए प्रदेश प्रभारी सचिन पारयलट के दौरे के बीच ही आज प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के पद पर विकास तिवारी को नियुक्त किया गया है। उक्ताशय का आदेश आज जारी कर दिया गया है। PCC चीफ दीपक बैज के आदेश पर कार्यालय प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने आदेश जारी किया है।  उल्लेखनीय है कि, आज ही नए प्रदेश प्रभारी ने नई नियुक्तियों में युवाओं को जगह देने की बात कही थी। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीटिंग के दौरान कहा कि, सभी वरिष्ठ नेताओं को एकजुट होना चाहिए। BJP को चुनौती देते हुए कहा कि, BJP रिपोर्ट कार्ड पर चुनाव लड़कर दिखाए, उसके बाद देखेंगे जनता किसे जनादेश देती है। BJP भावनात्मक मुद्दे को सामने ना लाए, देश की जनता महंगाई बेरोजगारी से परेशान है। उस पर ध्यान दें तो बेहतर होगा। लोकसभा चुनाव की टिकट को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, मेरी इच्छा है युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले, वरिष्ठ नेताओं की सहमति से जीतने वालों को टिकट देंगे, टिकट के लिए कई मापदंड रखे गए हैं। नेताओं की इच्छाशक्ति और कार्यकर्ताओं के उत्साह से जीत होकर रहेगी।  जल्द होगी नई नियुक्तियां छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई नियुक्तियां (Congress Breaking) होने की बात कही गई है। PCC प्रभारी सचिन पायलट ने नियुक्तियों को लेकर कहा कि, जहां जरूरत होगी उन पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। कुछ पद खाली हैं, उन पदों पर भी नियुक्तियां होंगी। पार्टी के प्रति काम करने वालो को अवसर मिलेगा।

Murder of Asim Rai: Congress's current Nagar Panchayat president and councilor had allowed the BJP leader to die with a betel nut worth Rs 7 lakh...VIDEO
Raipur

Murder of Asim Rai : कांग्रेस के मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद ने BJP नेता को मरने दी थी 7 लाख की सुपारी…VIDEO

कांकेर, 12 जनवरी। Murder of Asim Rai : पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय की हत्या का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पखांजूर में 7 जनवरी को भाजपा नेता असीम राय की हत्या कर दी गई थी। बीजेपी नेता की हत्या से पूरे जिले में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। वहीं एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, पार्षद विकास पाल, जितेंद्र बैरागी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मारने 7 लाख में सुपारी दी थी। हालांकि मुख्य शूटर विकास तालुकदार अभी भी फरार है। भाजपा नेता को मारने 7 लाख में दी थी सुपारी मिली जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे सियासी साजिश बताई जा रही हैं जबकि साजिश रचने वाले कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के दो बड़े नेता है। इस हत्या के मुख्य आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल का नाम सामने आया है, जिन्होंने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मारने 7 लाख में सुपारी दी थी। यह मर्डर सुपारी किलिंग थी जबकि मुख्य शूटर अब भी फरार हैं। इस पूरे मर्डर केस में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की संलिप्तता होने की आशंका जताई जा रही हैं। फिलहाल 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की थी तैयारी  आपको बता दें कि 2019 नगरीय निकाय चुनाव में पखांजुर नगर पंचायत (Murder of Asim Rai) में कांग्रेस ने 6 और 9 सीट जीती थी। लेकिन बीजेपी की मायारानी सरकार और विकास पाल ने क्रॉस वोटिंग किया, जिसके चलते अध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेस के खाते में चले गई। इसके बाद बीजेपी ने मायारानी सरकार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वर्तमान में अध्यक्ष बप्पा गांगुली और उपाध्यक्ष माया रानी सरकार है, जिसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी थी।

BJP Leader Murder: Big news…! Congress leader and councilor had got the BJP leader murdered...there was a dispute over the post of Nagar Panchayat President.
Raipur

BJP Leader Murder : बड़ी खबर…! कांग्रेस नेता और पार्षद ने कराई थी बीजेपी नेता की हत्या…नगर पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर चल था विवाद

रायपुर/कांकेर, 12 जनवरी। BJP Leader Murder : पखांजूर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों बीजेपी नेता की हत्या में शामिल थे और विकास मजूमदार नाम के युवक को असीम राय की हत्या की जिम्मेदारी दी थी। इस घटना के बाद से आरोपी शूटर विकास मजूमदार फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आज इस पूरे घटनाक्रम में कांकेर पुलिस खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को देगी। बताया जा रहा हैं कि एसआईटी की टीम ने इस मामले में कांग्रेसी नेताओं समेत 12 आरोपी को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि कुछ समय पहले नगर पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर काफी विवाद चला था। बीजेपी नेता असीम राय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर 15 जनवरी को मतदान भी होना था। और इससे पहले ही बीजेपी नेता असीम राय की हत्या करवा दी गई। फिलहाल पुलिस के खुलासे के बाद इस मामले में आगे की जानकारी सामने आएगी। ये है पूरा मामला घटना 7 जनवरी रविवार की रात पखांजूर के पुराना बाजार की घटना है। बीजेपी नेता और जिला उपाध्यक्ष असीम राय पखांजूर के पुराना बाजार के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की जानकारी के बाद कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बता दें, मृतक बीजेपी नेता असीम राय पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे। मामला हाई प्रोफाइल था, जिसे देखते हुए आईजी पी सुंदरराज ने एसआईटी गठन की। टीम में 18 अधिकारियों को शामिल किया गया, जिन्होंने इस पूरे मामले की जांच की। बता दें, पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय की हत्या के बाद से पुलिस के आला अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे थे, और आखिरकार हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आईजी पी सुंदरराज खुद (BJP Leader Murder) पल पल की खबर ले रहें थे।

Mahadev Satta App: Big success for ED…! Ravi Uppal will be brought to India from Dubai
Raipur

Mahadev Satta App : ED को बड़ी कामयाबी…! दुबई से भारत लाया जाएगा रवि उप्पल

रायपुर, 11 जनवरी। Mahadev Satta App : महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के बाद दूसरे नंबर के प्रमोटर उप्पल जो पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दुबई जेल में बंद है, उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के लिए ईडी ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी को शुक्रवार को अजय सिंह राजापूत की विशेष अदालत में बड़ी कामयाबी मिली है। ईडी की विशेष अदालत ने रवि को भारत लाने के लिए आग्रह पत्र जारी कर दिया है। गौरतलब है कि, महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल सहित अन्य के खिलाफ रायपुर, भिलाई, कोरबा सहित कई अन्य शहरों में ठगी सहित सट्टा संचालित करने का अपराध दर्ज है। इसके साथ ही उनके खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग, हवाला के जरिए पैसा ट्रांसफर करने के आरोप में अपराध दर्ज है। सौरभ तथा रवि के दुबई में होने की वजह से उनकी गिरफ्तारी के लिए ईडी तथा पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की मदद से रेड कार्नर नोटिस जारी कराया है। 60 दिनों के भीतर कोर्ट को संतुष्ट करना होगा रवि उप्पल को भारत लाने दुबई स्थित भारतीय दूतावास को दुबई कोर्ट को रवि के खिलाफ भारतीय कानून के तहत जो चार्ज लगे हैं, उसकी जानकारी देते हुए दुबई कोर्ट को संतुष्ट करना होगा। इसके बाद रवि उप्पल के प्रत्यर्पण की कार्रवाई आगे बढ़ सकती है। सब कुछ ठीक रहा, तो रवि का दो से तीन महीने के भीतर प्रत्यर्पण संभव है। ईडी के वकील डॉ. सौरभ पाण्डेय के मुताबिक रवि उप्पल के प्रत्यर्पणके लिए कोर्ट ने आवेदन स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि रवि उप्पल को अपने खिलाफ रेड कार्नर नोटिस होने की जानकारी मिल गई थी। इसके बुबइति ने रेड कार्बर मेटिस तथा प्रत्यर्पण से बचने एक्ट कानून करने का अपराध किया। इसी दौरान दुबई पुलिस को रवि के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी होने की जानकारी मिली और दुबई स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से भारत सरकार को रवि के दुबई जेल में बंद होने की जानकारी मिली। विदेश मंत्रालय को सौंपा जाएगा दस्तावेज गौरतलब है रवि उप्पल (Mahadev Satta App) के लिए प्रत्यर्पण के लिए जो जरूरी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं, उसमें एक कॉपी अरबी लिपि में लिपिबद्ध किया जा रहा है। ईडी, रवि उप्पल के प्रत्यर्पण से संबंधित विधिक अभिलेख को विदेश मंत्रालय को सौंपेगा। विदेश मंत्रालय इसे दुबई स्थित भारतीय उच्चायोग को सौंपेगा। भारतीय उच्चायोग उसे दुबई की सक्षम अदालत में पेश करेगा, जिसके बाद प्रत्यर्पण के लिए विधिक सहमति दुबई की अदालत देगी।

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

Officer Removed Breaking : बड़ा फेरबदल…! छग ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के CE को हटाया…देखें किसे मिली ये जिम्मेदारी

रायपुर, 11 जनवरी। Officer Removed Breaking : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। इसके लिए राज्य शासन की ओर से आदेश जारी हुआ है। आदेश जारी करते हुए CE रियाजुल बारी को पद से हटा दिया है। जो कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में पदस्थ थे। रियाजुल बारी की संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी गई है। वहीं अरविंद राही मंत्रालय में विभाग के osd बनाए गए हैं। बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 3 CE, 2 SE का विभाग बदला गया है। जारी ​आदेश के अनुसार के के कटारे pmgsy के मुख्य अभियंता बनाए गए हैं। वहीं विजय तिवारी, CE मनरेगा तकनीकी प्रकोष्ठ बनाए गए हैं। रामसागर, CE ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बनाए गए है। सूर्यकांत पांडे, ग्रामीण संपर्क प्रशिक्षण केंद्र के CE बनाए गए हैं और हरिओम शर्मा को सीएम ग्राम सड़क योजना के CE की जिम्मेदारी (Officer Removed Breaking) दी गई है।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

CM Vishnudev Say के OSD होंगे हितेश बघेल…देखें किसे बनाए गए निज सहायक और अवर सचिव

रायपुर, 10 जनवरी। CM Vishnudev Say : सामान्य प्रशासन विभाग छग शासन ने सीएम विष्णुदेव साय के OSD, निज सहायक और मुख्यमंत्री सचिवालय के अवर सचिव की पदस्थापना आदेश जारी किया है। राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हितेश बघेल को मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, सूरज साहू को मुख्यमंत्री सचिवालय में अवर सचिव और आकाश गुप्ता को मुख्यमंत्री के निज सहायक बनाए हैं।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

IAS Breaking :  3 आईएएस के प्रभार में सरकार ने किया बदलाव…देखें आदेश

रायपुर, 10 जनवरी। IAS Breaking : रजत बंसल को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 2012 बैच के आईएएस रजत अभी आयुक्त वाणिज्य कर (जीएसटी) हैं। उन्हें आवास योजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। वहीं निहारिका बारिक को संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रभार से मुक्त कर दिया है। अभी 1997 बैच की निहारिका बारिक के पास अभी प्रमुख सचिव पंचायत, ग्रामीण विभाग विभाग के अलावे विकास आयुक्त व इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रोद्योगिकी, मनरेगा का चार्ज है। वहीं पद्ममिनी भोई को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में मिशन संचालक का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 2016 बैच की अफसर पद्ममिनी अभी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन का जिम्मा संभाल रही है।

CM ki Cabinet: Cabinet meeting ends...! Big decision in the first phase...Government will allow these people to have darshan of Ram Lala...see list wise decision
Raipur

CM ki Cabinet : कैबिनेट की बैठक खत्म…! पहले चरण में बड़ा फैसला…इन लोगों को सरकार कराएगी राम लला के दर्शन…देखें सूचीवार निर्णय

रायपुर, 10 जनवरी। CM ki Cabinet : छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद सीएम विष्णु देव साय लगातार जनता के हितों में फैसला ले रहे हैं। पिछली कैबिनेट बैठक में साय ने महत्वपूर्ण फैसले लिए थे। आज फिर महानदी भवन में कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने बताया कि कैबिनेट की आज की बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को दी गई गारंटियों में से एक और गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश में श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय कैबिनेट ने प्रदेश के लोगों को अयोध्‍या में राम लाल के दर्शन कराने का फैसला किया है। अयोध्‍या के साथ ही काशी विश्‍वनाथ का भी दर्शन कराया जाएगा। राज्‍य के महाधिवक्‍ता के पद पर वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता प्रफुल्‍ल भारत की नियुक्ति का फैसला किया है। पहले ये अतिरिक्‍त महाविधवक्‍ता रह चुके हैं। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय कैबिनेट ने प्रदेश के लोगों को अयोध्‍या में राम लाल के दर्शन कराने का फैसला किया है। अयोध्‍या के साथ ही काशी विश्‍वनाथ का भी दर्शन कराया जाएगा। ज्ञातव्य है कि धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को श्री रामलला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या ले जाने की घोषणा की गई है। जिसके परिपालन में श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की जा रही है। इस योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा तथा बजट पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत हर साल लगभग 20 हजार यात्रियों को श्री रामलला दर्शन हेतु यात्रा पर ले जाया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी, 18 से 75 आयु वर्ग के जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी। दिव्यांगजनों के लिए यथा संभव उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे। प्रथम चरण में 55 वर्ष से ऊपर के यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके पश्चात अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री रामलला दर्शन समिति बनायी जाएगी। प्रत्येक समिति द्वारा अनुपातिक कोटा के अनुसार हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। इस यात्रा की दूरी लगभग 900 किलोमीटर होगी। इसके लिए भारतीय रेल्वे केटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ छत्तीसगढ़ मण्डल द्वारा एमओयू किया जाएगा। आईआरसीटीसी द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, स्थलों के दर्शन, स्थानीय परिवहन तथा एस्कार्ट की व्यवस्था की जाएगी। हितग्राहियों को उनके निवास से निर्धारित रेल्वे स्टेशन तक लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी। इसके लिए उन्हें बजट उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक जिले से यात्रियों के साथ एक सक्षम शासकीय अधिकारी अथवा एक छोटा दल भेजा जाएगा। यात्री दुर्ग-रायपुर, रायगढ़ एवं अंबिकापुर से रेल द्वारा गन्तव्य स्थल के लिए रवाना होंगे। यात्रा का मूल गन्तव्य अयोध्या धाम रहेगा। इसके साथ ही वाराणसी में एक दिन का रात्रि विश्राम, काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कॉरीडोर तथा गंगा आरती का दर्शन का लाभ भी यात्रियों को मिल सकेगा। वर्तमान में आईआरसीटीसी द्वारा प्रत्येक सप्ताह में एक ट्रेन उपलब्ध करायी जाएगी। भविष्य में ट्रेन की उपलब्धता अनुसार यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकेगी। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के महाधिवक्ता के पद पर प्रफुल्ल भारत की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। साव ने बताया कि भारत पहले ये अतिरिक्‍त महाविधवक्‍ता रह चुके हैं।