Raipur

The era of change started with the resignation of CM Bupesh Baghel...CM removed 6 officers from CM House...see order
Raipur

CM Bupesh Baghel के इस्तीफे के साथ ही बदलाव का दौर शुरू…CM सीएम हाउस से 6 अधिकारियों को हटाया…देखें आदेश

रायपुर, 04 दिसंबर। CM Bupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे के साथ ही बदलाव की दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात अधिकारियों को उनके मूल शाला में भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में पदस्थ चार ओएसडी को उनकी मूल शाला में भेज दिया गया है। वहीं 2 निज सचिव को भी मूल शाला में भेजा गया है।

Saja Candidate: Winning Ishwar Sahu was not as important as defeating Ravindra Choubey...! Listen to what Congress said after the victory VIDEO
Raipur

Saja Candidate : ईश्वर साहू का जीतना उतना महत्वपूर्ण नहीं था जितना कि रवीन्द्र चौबे को हराना…! सुनिए जीतने के बाद कांग्रेस के लिए और क्या कहा VIDEO

बेमेतरा, 04 दिसंबर। Saja Candidate : बेमेतरा जिला के तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। साजा से जहां प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को मजदूर ईश्वर साहू ने मात दी है वही प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार को उनके ही चेले और पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने हरा दिया है। साजा में हार का कारण- बिरनपुर हिंसा मंत्री रविंद्र चौबे पर पड़ा भारी गौरलतब है कि साजा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। जहां से रविंद्र चौबे के मां और भाई भी विधायक रह चुके हैं।चौबे की जीत की परंपरागत सीट माने जाने वाली सीट पर ईश्वर साहू ने जीत दर्ज की है। मंत्री रविन्द्र चौबे को दूसरी बार साजा की जनता ने नकारा है। इससे पहले लाभचंद बाफना ने उन्हें हाराया था। मंत्री चौबे बिरनपुर हिंसा के बाद पीड़ित भुनेश्वर साहू के घर नहीं गए, जिसे लेकर हिंदुत्व विरोधी होने का उन पर आरोप लगा। जिसके बाद लोगों ने ईश्वर को सहानुभूति के चलते जमकर वोट दिया और चुनाव जीता दिया है। नवागढ़ में हार का कारण- बाहरी प्रत्याशी को टिकट देना नवागढ़ विधानसभा सीट में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे को टिकट नहीं देना और बाहरी प्रत्याशी अहिवारा विधायक गुरु रुद्र कुमार को टिकट देना कांग्रेस के लिए भारी पड़ गया। कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री गुरुरुद्र कुमार को 15 हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गुरुदयाल सिंह बंजारे ने 33 हजार मतों से जीत दर्ज की थी। तब उन्हें संसदीय सचिव बनाया गया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें 2023 में टिकट ही नहीं दिया और गुरु रुद्र कुमार को मैदान में उतर दिया। जिसका खामियाजा इस चुनावी नतीजों में साफ दिखाई दे रहा है। नवागढ़ में BJP के जीत का कारण- गांव में लोगों से सीधा सम्पर्क नवागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल ने जीत दर्ज की है। इससे पहले वह 2003, 2008 और 2013 में तीन बार क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं। दयालदास की इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के साथ ही बेदाग छवि है। गांव-गांव में लोगों से सीधा सम्पर्क होने का उन्हें फायदा मिला है। 2018 में वे कर्जा माफी की आंधी में उड़ गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने फिर से वापसी की है। बेमेतरा में भाजपा के जीत का कारण- OBC कार्ड रहा हावी बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशीष छाबडा की छवि बेहतर और मिलनसार छवि है। इसके बावजूद वे चुनाव हार गए।बेमेतरा विधानसभा चुनाव में ओबीसी कार्ड हावी रहा और भाजपा ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए बेमेतरा विधानसभा का सीट पर गहन मंथन कर बाद OBC प्रत्याशी और नौकरी छोड़कर भाजपा पार्टी ज्वाइन करने वाले दीपेश साहू पर दांव खेला। जिसका फायदा नतीजों में साफ दिखाई दे रहा है। दिपेश साहू ने कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष छाबडा को 9137 मतों से हराया है। जिन्हें OBC मतदाताओ (Saja Candidate) का भरपूर साथ मिला है।

Mahadev Satta App: FIR registered against 19 named persons including former CM Bhupesh Baghel, see list
Raipur

CG Assembly Elections : बड़ी खबर…! इस्तीफा देने CM भूपेश बघेल पहुंचे राजभवन…बोले- जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं बड़ी हैं…सुने VIDEO

नई दिल्ली, 03 दिसंबर। CG Assembly Elections : विधानसभा चुनाव में हार के बाद CM भूपेश बघेल आज देर रात राजभवन पहुंचे। सीएम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप दिया है। कांग्रेस के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत प्रदेश के नौ मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई सीटों पर बहुमत मिला है। अभी तक के परिणामों के अनुसार प्रदेश में भाजपा 24 सीट जीत चुकी है, जबकि 30 सीटों पर उसे बढ़त मिली है, जबकि कांग्रेस केवल 15 सीट जीत सकी है और 21 सीटों पर उसकी बढ़त बनी हुई है। सीएम भूपेश बघेल ने राजभवन से साढ़े नौ बजे का समय मांगा था और वे करीब 10 बजे पहुंचे। वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके पहले सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, जनता का जनादेश हमेशा सिर आंखों पर रहा है। मैं आज भी इस परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं। इस बात का संतोष है कि 5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया, वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा की। जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं बड़ी हैं। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रात राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल हरिचंदन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नई सरकार के गठन तक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को कहा।

Modi ki Garanti: Brijmohan Aggarwal, who became MLA for the 8th time, registered a historic victory...Celebration on the bulldozer, then listen to what he said...VIDEO
Raipur

Modi ki Garanti : 8वीं बार विधायक बने बृजमोहन अग्रवाल ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत…बुलडोजर पर जश्न फिर क्या कहा सुनिए…VIDEO

रायपुर, 03 दिसंबर। Modi ki Garanti : प्रचंड जीत के बाद पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से 8वीं बार विधायक बने बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है। बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की गारंटी, किसान और महिलाओं के मुद्दे ने काम किया है। कांग्रेस के भ्रष्टाचारी, घोटालेबाज़, कमीशनखोर सरकार पर जनता ने बुलडोजर चला दिया है। अब BJP सरकार की बारी है। हम घोटालेबाजों और कमीशन एजेंटों पर बुलडोजर चलाने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 67,719 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। विधानसभा चुनाव में 75 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही लेकिन कांग्रेस सिर्फ 36 सीटों पर सिमट गई है। बीजेपी 5 साल बाद एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौट आई है। बीजेपी की बंपर जीत के बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी में होगी, जिसमें सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

Saja Assembly: The 'strong' fort collapsed in front of the 'laborers'...! This ordinary candidate of BJP gave a crushing defeat to 6 time MLA VIDEO
Raipur

Saja Assembly : ‘मजदूर’ चेहरे के सामने ढह गया ‘मजबूत’ किला…! BJP के इस साधारण उम्मीदवार ने 6 बार के MLA को दी करारी शिकस्त VIDEO

रायपुर, 03 दिसंबर। Saja Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इस बार बीजेपी छत्तीसगढ़ में जोरदार वापसी कर रही है। रमन सिंह पहली बार राजनांदगांव से जीते हैं। जिसके बाद यह क्रम लगातार जारी रहा। इस बीच साजा विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं। इस नतीजे ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, एक तरफ साजा सीट से 6 बार जीत हासिल करने वाले रवींद्र चौबे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू हैं, जिनका किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी का यह साधारण प्रत्याशी ईश्वर साहू व कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी रविंद्र चौबे को न सिर्फ कांटे की टक्कर दी बल्कि उन्हें बुरी शिकस्त भी दी है। महामुकाबले के इस दौर में बीजेपी ने बाजी मारते हुए कांग्रेस को पछाड़ दिया है। बता दें कि ईश्वर साहू ने 5527 वोटों से चौबे को मात दी है। इस जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर दौड़ रही है। वे जीत के जश्न मानते नजर आ रहे हैं। 11वें राउंड की काउंटिंग तक ईश्वर साहू को 50853 वोट मिले हैं जबकि कांगेस के रविंद्र चौबे  अब तक 45143 वोट हासिल कर पाए हैं। छठे राउंड तक दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। इस दौरान अंतर लगभग 2 हजार वोटों का था। लेकिन अब धीरे धीरे वोटों का अंतर बढ़ता नजर आ रहा है।  7वीं बार जीत का परचम लहराने की थी उम्मीद इस सीट पर एक तरफ रविंद्र चौबे हैं जो 7वीं बार जीत का  परचम लहराने की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी बीजेपी उम्मीदवार ईश्वर साहू हैं, जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है लेकिन फिर जीत के लिए आश्वस्त हैं। उनका दावा है कि उन्हें हिंदुत्व को जगाने के लिए बीजेपी की ओर टिकट मिला है और उनका एक ही लक्ष्य है जो भुवनेश्वर साहू के साथ हुआ वो और किसी के साथ ना हो। रविंद्र चौबे ने साल 2018 के विधानसभा चुानवों में उन्होंने बीजेपी (Saja Assembly) के बाफना को बड़े अंतर से हराया था। दरअसल ये सीट हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रही है। 2013 के विधानसभा चुनावों को छोड़कर कांग्रेस हर बार इस सीट से जीत हासिल करती आई है। ऐसे में इस बार रविद्र चौबे के लिए ये प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है।

CG Election Result: ...So will the minister get his mustache shaved...BJP is enjoying the defeat of this veteran Congress minister...see
Raipur

CG Election Result : …तो क्या मंत्री जी अपनी मूछ मुड़वाएंगे…कांग्रेस के इस दिग्गज मंत्री की हार पर BJP ले रही है मजे…देखिए

अम्बिकापुर 03 दिसंबर। CG Election Result :  छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है। इस बीच सरगुजा संभाग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होते दिख रहा है। वहीं, भाजपा को एक और बड़ी जीत मिली है। सरगुजा के सीतापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने बाजी मार ली है। वे यहां 21 हजार वोटों से जीत हासिल की है। इसके बाद अब मंत्री अमरजीत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर अपनी मूंछ मुड़वाने की बात कही थी।  बता दें कि, इस सीट से चार बार के विधायक कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत हार गए हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सरगुजा संभाग में 14 में से 14 सीटें जीती थी, लेकिन (CG Election Result) इस बार 14 में से 1 भी सीट जीतती हुई दिखाई नहीं दे रही है। 

CG Election Result: Congress's first victory in Chhattisgarh...! Opened account from Sukma district...Minister Kawasi Lakhma won by 1930 votes
Raipur

CG Election Result : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली जीत…! सुकमा जिले से खोला खाता…मंत्री कवासी लखमा 1930 वोटों से जीते

सुकमा, 03 दिसंबर। CG Election Result : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग अभी जारी है, इसी बीच कांग्रेस की पहली जीत मंत्री कवासी लखमा के नाम रही। सुकमा जिले की एक मात्र कोंटा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री कवासी लखमा 1930 वोटों से जीत गए हैं। डाक मतपत्र के बाद 17 राउंड में EVM के वोट की गिनती हुई। काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए गए थे। 8 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे। कवासी लखमा 5 बार के MLA हैं। भाजपा से सोयम मुका और निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुंजाम ने कड़ी टक्कर दी। जारी काउंटिंग के रुझानों में भाजपा की सरकार बन रही है। रायपुर जिले में कांग्रेस की करारी हार हुई है। भाजपा ने सभी 7 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है। रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, रायपुर ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा ने जीत हासिल की है।

CG ELECTION: Out of 12 seats in Bastar, BJP is ahead on 7, Congress is ahead on 5, know who is lagging behind where…
Raipur

CG ELECTION : बस्तर की 12 सीटों में 7 पर बीजेपी आगे, 5 पर कांग्रेस को बढ़त, जानिए कौन कहां से पिछड़ा…

बस्तर, 03 दिसंबर। CG ELECTION : बस्तर संभाग 12 सीटों का रुझान सामने आ रहे हैं. 12 सीटों में 7 पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं 5 पर कांग्रेस को बढ़त हासिल है. हालांकि, इन 12 सीटों पर मार्जिन कम हैं. ये आकड़े नतीजे आने तक बदल भी सकते हैं. अभी कई राउंड की गिनती बाकी है. बस्तर कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल9 राउंड5512 मतों से आगे चल रहे हैं जगदलपुर भाजपा प्रत्याशी किरण देव8 राउंड15 हजार 707 वोट से आगे कोंटा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा15 राउंड1271 वोट से आगे नारायणपुर भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप9 राउंड6098 वोट से आगे कोंडागांव भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी1000 मतों से आगे केशकाल भाजपा प्रत्याशी निलकंठ टेकाम7183 मतों से आगे कांकेर भाजपा के आशाराम नेताम4545 मतों से आगे अंतागढ़ भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी20 हजार मतों से आगे भानुप्रतापपुर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी10 राउंड18672 मतों से आगे बीजापुर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी4595 मतों से आगे दंतेवाड़ाभाजपा के प्रत्याशी चैतराम अटामि3376 मतों से आगे

CG ELECTION: Out of 12 seats in Bastar, BJP is ahead on 7, Congress is ahead on 5, know who is lagging behind where…
Raipur

CG Election Result 2023 : दुर्ग जिले की 6 में से 4 सीटों में भाजपा को बढ़त, भूपेश बघेल आगे तो मंत्री ताम्रध्वज चल रहे पीछे, जानिए विधानसभावार आंकड़े…

रायपुर, 03 दिसंबर। CG Election Result 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. रुझानों में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही. दुर्ग जिले की 6 सीटों में से 4 में भाजपा आगे है. दुर्ग ग्रामीण में ताम्रध्वज साहू भी पीछे चल रहे हैं. जानिए कहां किसे कितने वोट मिले पाटन विधानसभा सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस- 37719 सांसद विजय बघेल भाजप- 33457 कांग्रेस 4262 वोट से आगे भिलाई नगर विधानसभा देवेंद्र यादव कांग्रेस – 16605प्रेम प्रकाश भाजपा – 15358कांग्रेस 1247 मतों से आगे दुर्ग शहर अरुण वोरा- कांग्रेस- 11604गजेंद्र यादव- भाजपा- 26204भाजपा 14600 वोट से आगे वैशाली नगर मुकेश चन्द्राकर-कांग्रेस – 23152रिकेश सेन- भाजपा- 38900भाजपा 15748 वोट से आगे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ललित चंद्राकर बीजेपी -32543ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस – 257806764 मतों से बीजेपी आगे आहिवारा विधानसभा डोमन लाल कोर्सवाडा बीजेपी – 22514निर्मल कोसरे कांग्रेस – 21345भाजपा 1169 वोट से आगे

CG ELECTION: Out of 12 seats in Bastar, BJP is ahead on 7, Congress is ahead on 5, know who is lagging behind where…
Raipur

CG ELECTION RESULT : दुर्ग जिले की 5 सीटों पर BJP और CONG में घमासान, भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर,जानिए अमित जोगी का हाल…

रायपुर, 03 दिसंबर। छत्तीसगढ़ चुनावी नतीजे के शुरुआती रुझान में दुर्ग जिलें में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पाटन सीट में सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी भी पाटन से ही चुनावी मैदान में हैं. जहां चाचा-भतीजे के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पाटन विधानसभा पहले राउंड की गिनती में विजय बघेल को 11069 और भूपेश बघेल को 10585 वोट मिले हैं. भूपेश बघेल 500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं अमित जोगी की हालत टाइट नजर आ रही है. अमित जोगी को मात्र 187 वोट ही मिले हैं. दुर्ग ग्रामीण से मंत्री ताम्रध्वज साहू को 2928 और ललित चंद्राकर को 5303 मिले हैं. भाजपा ललित चन्द्राकर 2375 वोट से आगे वैशाली नगर में कांग्रेस के मुकेश चंद्राकर को 3197 और रिकेश सेन को 5392 वोट मिले हैं. भाजपा 2195 से आगे चल रही है. दुर्ग शहर में कांग्रेस के अरुण वोरा को 2671 और बीजेपी के गजेंद्र यादव 6739 को मिले हैं. भाजपा 4068 वोट से आगे चल रही है. वहीं अहिवारा विधानसभा में भाजपा के डोमनलाल कोरसेवाड़ा को 6522 और कांग्रेस के निर्मल कोसरे को 3111 मिले हैं. भाजपा 3411 मतों से आगे चल रही है.