Raipur

Sex Racket Exposed : Prostitution racket busted in two hotels of Raipur...! 15 arrested
Chhattisgarh, Raipur

Sex Racket Exposed : रायपुर के दो होटलों में देह व्यापार का भंडाफोड़…! 15 गिरफ्तार

रायपुर, 18 मई। Sex Racket Exposed : रायपुर पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र के दो होटलों में दबिश देकर एक संगठित देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 11 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जिनमें होटल मालिक भी शामिल हैं। पुलिस को बीते कुछ समय से इन होटलों में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। सूचना की पुष्टि के लिए मुखबिर तैनात किए गए थे। जानकारी पक्की होने के बाद एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर सीएसपी केसरीनंदन नायक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इसके बाद दोनों होटलों में अचानक छापेमारी की गई। छापेमारी की प्रमुख बातें: कानूनी कार्रवाई गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम (PITA Act) के तहत कार्रवाई की जा रही है। युवतियों के परिजनों को सूचित कर उनके बयान लिए जाएंगे और ज़रूरत पड़ने पर काउंसलिंग भी कराई जाएगी। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि ऐसे और मामलों की भी जांच की जा रही है और भविष्य में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Headless Corpse: A naked headless body of a woman was found lying on the highway...Hands, legs and teeth were found broken...See here
Accident, Raipur

Road Accident in Raipur : तेलीबांधा ब्रिज के पास सुबह भीषण सड़क हादसा…4 लोगों को रौंदा

रायपुर, 02 मई। Road Accident in Raipur : तेलीबांधा ब्रिज के पास सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक मालिक का पता नहीं चला है। घटना के बाद उसके फरार होने की सूचना है। पुलिस हाईवे और आसपास के भवन, मैरिज हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज के जरिए सभी की पड़ताल कर रही है । इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। यह घटना सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को एक बार फिर से उजागर करती है।

Raipur

Storm in Raipur : तेज आंधी-तूफान और बारिश ने शहर में मचाई भारी तबाही…मौसम विभाग ने दी चेतावनी…यहां देखें भयावह Video

रायपुर, 02 मई। Storm in Raipur : रायपुर में बीते कल आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने शहर में भारी तबाही मचाई। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से यातायात बाधित हुआ और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कुछ घरों की छतें उड़ गईं और धरना स्थल पर पंडाल गिरने से एक महिला घायल हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर से तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है। आंधी-तूफान से हुए नुकसान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिन आए तेज आंधी-तूफान और अचानक हुई बारिश ने शहर की सामान्य दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। हवा की गति इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे अनेक इलाकों में घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। शहर के कई रिहायशी इलाकों में कच्चे घरों की छतें उड़ गईं। धरना स्थल पर लगे एक पंडाल के गिरने से एक महिला घायल हो गई, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौसम विभाग ने पहले ही तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिसे आज और आने वाले दिनों तक जारी रहने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वे जब तक जरूरी न हो, घरों से बाहर न निकलें और पेड़ों, बिजली खंभों के पास न जाएं। मौसम विभाग की चेतावनी मौसम विभाग ने आगामी दिनों में रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है। इसलिए, नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक (Storm in Raipur) सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी जाती है।

Raipur

Raipur Press Club : रायपुर प्रेस क्लब में बहुप्रतीक्षित महिला पत्रकार कक्ष का भूमिपूजन…MLA पुरंदर मिश्रा ने कुदाल चलाकर किया उद्घाटन

रायपुर, 09 मार्च। Raipur Press Club : रायपुर प्रेस क्लब में रविवार को बहुप्रतीक्षित महिला पत्रकार कक्ष का भूमिपूजन उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने किया। निश्चित रूप से यह प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ वैभव शिव पांडे, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी और अरविंद सोनवानी की पहल है। बता दें कि रायपुर प्रेस क्लब में महिला पत्रकार भवन के लिए विधायक निधि से स्वीकृत किए गए है। जिसमें रायपुर नगर निगम के सामान्य निधि से सामुदायिक भवन के मरम्मत कार्य सहित सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण तथा रायपुर उत्तर विधायक निधि से स्वीकृत 10 लाख रूपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर तथा कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर एक अद्भुत सौगात दी गई। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम जोन 4 के संबंधित अधिकारियों को प्रेस क्लब रायपुर भवन में स्वीकृति अनुसार अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करने और सतत मॉनिटरिंग कर निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेस क्लब भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य प्रारंभ करने तथा सामुदायिक भवन की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के बाद लोकार्पण करने के लिए रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं नगर निगम सभापति (Raipur Press Club) सूर्यकांत राठौर का आभार व्यक्त किया।

Raipur Nagar Nigam: Election of Chairman in Raipur Nagar on 7th March...result will come right after that.
Raipur

Raipur Nagar Nigam : रायपुर नगर में सभापति का चुनाव 7 मार्च को…ठीक उसके बाद आएगा परिणाम

रायपुर, 05 मार्च। Raipur Nagar Nigam : रायपुर नगर निगम में 7 मार्च को सभापति का चुनाव होगा। इस चुनाव में दोपहर 12:00 से 12:46 बजे तक अपील समिति के सदस्यों के लिए नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद 1:00 बजे तक स्क्रूटनी की जाएगी। नाम वापसी का समय 1:30 बजे तक रहेगा। फिर, 1:30 से 3:00 बजे तक मतदान होगा और वोटिंग के तुरंत बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले, रायपुर की नव-निर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने नगर निगम की कमान संभाली। महापौर मीनल चौबे ने रायपुर को देश का एक मॉडल शहर बनाने का संकल्प लिया और विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। अब सभी की नजरें 7 मार्च के चुनाव पर टिकी हैं, जहां नगर निगम का नया सभापति चुना जाएगा।

Raipur Mayor Meenal Chaubey's son Mrinank arrested... Mayor in trouble for cutting cake on the road had apologized in the morning itself... VIDEO
Raipur

Raipur Mayor मीनल चौबे का बेटा मृणांक गिरफ्तार…सड़क पर केक काटने पर घिरे मेयर ने सुबह ही मांगी थी माफी…VIDEO

रायपुर, 01 मार्च। Raipur Mayor : रायपुर में मेयर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मामले में अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के साथ उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस प्रतिबंधात्मक धाराओं में अलग से कार्रवाई कर रही है। उल्लेखनीय है कि, रायपुर मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणांक चौबे ने सड़क में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। इस मामले में पुलिस ने मृणांक चौबे और उसके दो दोस्त पिंटू चंदेल और मनोज गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह भी पढ़ें – Raipur Newly Mayor : नवनियुक्त मेयर मीनल चौबे ने दिखाया बड़प्पन…! बेटे ने बर्थडे पर सड़क पर काटा था केक…महापोर मां ने मांगी माफी…बोले- प्रशासन और जनता का है सम्मान…यहां देखें VIDEO मेयर मीनल चौबे ने मांगी थी माफी हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद अब मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि, मैंने वीडियो देखा जो मेरे घर के सामने की है। मेरे बेटे का जन्मदिन था, उसने सड़क पर केक काटा है। मैंने आज सुबह ही अखबार में पढ़ा कि, हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है। जो भी हुआ गलत हुआ है मैंने अपने बेटे को समझाइश दी है। मेयर मीनल चौबे ने आगे कहा कि, मैं शासन-प्रशासन का पूरा सम्मान करती हूं। अगर मेरे या मेरे परिवारजनों की वजह से कोई परेशानी हुई होगी तो उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। सभी के बच्चों को यह समझना होगा कि, सड़क पर नहीं घर के अंदर केक काटना चाहिए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि, दोबारा ऐसा नहीं होगा।

Raipur

Raipur Newly Mayor : नवनियुक्त मेयर मीनल चौबे ने दिखाया बड़प्पन…! बेटे ने बर्थडे पर सड़क पर काटा था केक…महापोर मां ने मांगी माफी…बोले- प्रशासन और जनता का है सम्मान…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 01 मार्च। Raipur Newly Mayor : नवनियुक्त मेयर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर बर्थडे केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस बीच, महापौर मीनल चौबे ने इसके लिए जनता से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि घर के सामने सड़क पर केक काटने से सड़क बाधित नहीं हुई, जिसके लिए उन्हें खेद है और माफी मांगी है।साथ ही अपने बेटे को दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन और जनता का सम्मान करती हैं। बता दें, कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर सड़क पर केक काटने और नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था। सड़क में केक काटने को लेकर SP-कलेक्टर की अपील रायपुर में सड़क पर केक काटने को लेकर एसपी और कलेक्टर ने एक संयुक्त अपील की है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। वहीं, एसएसपी ने चेतावनी दी है कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है और यह जेल की सजा का कारण बन सकता है। एसएसपी और कलेक्टर दोनों ने राजधानी वासियों से अपील की है कि वे सड़क पर इस तरह की गतिविधियों से बचें और (Raipur Newly Mayor) सुरक्षित तरीके से अपने उत्सव मनाएं।

Raipur: Very serious allegations against Ex MLA Vikas Upadhyay...Leader of his own party lodged a complaint in the police station...See WhatsApp message here
Raipur

Raipur Ex MLA विकास उपाध्याय पर लगे अति गंभीर आरोप…कांग्रेस नेता ने की थाने में शिकायत…यहां देखें व्हाट्सएप मैसेज

रायपुर, 01 मार्च। Raipur Ex MLA : रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। कांग्रेस नेता ने उन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। नेता ने शिकायत में कहा कि 21 फरवरी की रात विकास उपाध्याय ने उन्हें व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के जरिए धमकी द। कांग्रेस नेता राकेश सिंह बैस ने शिकायत में बताया कि वह सेंचुरी कॉलोनी डीडीनगर में रहता है। बीते 35 सालों से कांग्रेस पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है। 2023 में विधानसभा चुनाव और वर्तमान में नगरीय निकाय चुनाव में पश्चिम विधानसभा में कई प्रत्याशियों की हार हुई है। इसके अलावा सोसाइटी के एक मामले की वजह से विकास उपाध्याय मेरे खिलाफ दुर्भावना रखता है। जान से मारने की दी धमकी बैस ने बताया कि 21 फरवरी को रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच विकास उपाध्याय ने उसे व्हाट्सऐप में मैसेज किया था। जिसमें उन्होंने भद्दी बातें की और जान से मारने की धमकी दिया। इसके अलावा उसने राजनीति खत्म करने और मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है कहा। बैस ने आगे कहा कि इस धमकी से वह और उसका परिवार भयभीत है। उसने इस मामले में डीडीनगर थाने और रायपुर SSP और DGP-आईजी से FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में विकास उपाध्याय का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन (Raipur Ex MLA) उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Raipur Central Jail: Devendra Yadav celebrated outside the jail...! FIR registered against 13 people including MLA...VIDEO
Raipur

Raipur Central Jail : देवेंद्र यादव ने जेल के बाहर मनाया जश्न…! MLA सहित 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज…VIDEO

रायपुर, 22 फरवरी। Raipur Central Jail : जेल से रिहा होने के बाद भी विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, 7 महीने के बाद कल विधायक देवेंद्र यादव जेल से रिहा हुए। देवेंद्र यादव की रिहाई पर नेताओं और समर्थकों ने सेंट्रल जेल के बाहर सड़क पर जश्न मनाना शरू कर दिया। मामले में विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ गंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद कल शाम देवेंद्र यादव जेल से रिहा हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सेंट्रल जेल के सड़क पर ही इसका जश्न मनाया था। जिससे काफी जाम की स्थिति बन गई थी। इसी मामले को लेकर गंज थाना के BNS की धारा 126(2), 3(5) तलक तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इन कांग्रेसी नेताओं पर FIR दर्ज देवेन्द्र यादवसुबोध हरितवालशांतनु झाआकाश शर्माशोएब ढेबरअतीक मेमनफराजफरदीन खोखरअनवर हुसैनशेख वसीमनीता लोधीबाबी पांडेशिबली मेराज खान