Raipur

Accident or Suicide: Big news...! Watch VIDEO: Police officer's daughter dies after falling from 9th floor
Raipur

Accident or Suicide : बड़ी खबर…! पुलिस अधिकारी की बेटी की 9वीं मंजिल से गिरकर मौत देखें VIDEO

भोपाल, 17 नवबंर। Accident or Suicide : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बहुमंजिल इमारत से नीचे नीचे गिरकर एक युवती दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के रिवेरा हाइट्स की है। जहां युवती अचानक 9वीं मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका AD.DCP शालिनी दीक्षित और ASP संदीप दीक्षित की बेटी है। इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ रिवेरा हाइट्स में रहती थी। फिलहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। बता दें कि एडिशनल एसपी संदीप दीक्षित भोपाल ट्रैफिक (Accident or Suicide) में एडिशनल डीसीपी रहे हैं। वहीं शालिनी दीक्षित जोन 3 का प्रभार संभाल रहीं हैं।

Murder Breaking: Big news from Kunkuri...! Congress worker's body found soaked in blood on the roadside
Raipur

Murder Breaking : कुनकुरी से बड़ी खबर…! सड़क किनारे खून से लथपथ मिली कांग्रेस कार्यकर्ता लाश

जशपुर, 16 नवंबर। Murder Breaking : कुनकुरी विधानसभा में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। आज सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे कांग्रेस कार्यकर्ता 65 वर्षीय वृंदा राम बैगा की खून से लथपथ लाश देखी। घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडाँड़ जखाटोली बस्ती की है। कांग्रेस कार्यकर्ता रजौटी निवासी बालमुकुंद राम ने बताया कि वृंदा राम कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता था। उसके घरवालों ने बताया कि मृतक कल रात 8 बजे के करीब खाना खाकर घर से यूडी मिंज का प्रचार करने निकला था। बालमुकुंद शक जाहिर कर रहे हैं कि मृतक की हत्या राजनैतिक हो सकती है। उन्होंने बताया कि कल यानी 15 नवम्बर की रात कुरकुंगा गांव में आप पार्टी के प्रत्याशी लियोस मिंज के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है, जिसकी रिपोर्ट थाने में हुई है। उसी रात कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक वृंदा राम गांव का बैगा था और पूजा पाठ करता था। सम्भव है कि किसी ने जादू टोने के संदेह में यह हत्या कर दी हो। पुलिस अधीक्षक डीआईजी डी रविशंकर ने इस मामले में बताया कि मौके पर हमारी टीम पहुंची है। अभी जांच चल रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा (Murder Breaking) की वृंदा राम बैगा की मौत कैसे हुई है।

Loss of Congress Party: Fake evaluation of Kumari Shailaja's name in letterhead goes viral...Congress reached police station...see viral VIDEO
Raipur

Loss of Congress Party : कुमारी शैलजा के नाम का लेटरहेड में फर्जी मूल्यांकन वायरल…कांग्रेसी पहुंचे थाना… देखिए वायरल VIDEO

रायपुर, 16 नवंबर। Loss of Congress Party : चुनाव में कांग्रेस पार्टी का नुकसान करने की दृष्टि से दुष्प्रचार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस नेता बुधवार को सिविल लाइन लाइन थाना पहुंचे। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि फर्जी पत्र जारी करने की शिकायत और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा के फर्जी लेटरहेड पर एक फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। जिसमें परिणामों को लेकर एक मनगढंत आकलन किया गया है। सुशील आनंद ने कहा कि हमें शक है ये कारनामा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का है। बीजेपी का चुनाव प्रचार संभाल रही कंपनी ‘वराहे’ द्वारा ही इसे अंजाम दिया गया है। इस तरह के कुत्सित प्रयास और हथकंडे भारतीय जनता पार्टी ही अपनाती रही है। पिछले चुनाव में भी भाजपा के नेताओं की ओर से ऐसा ही एक फ़र्जी पत्र मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए जारी किया गया था। यह पत्र तथाकथित रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखना बताया जा रहा है।इसमें चुनाव के परिणामों को लेकर एक मनगढंत आकलन किया गया है और सरकार के नाम से भी दुष्प्रचार किया जा रहा है।सुशील आनंद ने कहा कि हमें शक है कि यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पार्टी का चुनाव प्रचार संभाल रही कंपनी ‘वराहे’ ने किया है। इस पत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी (Loss of Congress Party) देखी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और उनकी प्रचार कंपनी वराहे के साथ उनके छत्तीसगढ़ का कामकाज संभाल रहे रंगेश श्रीधर और श्रेयस भारद्वाज के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाने की मांग कांग्रेस ने की है, साथ ही इस फर्जी पत्र को तुरंत रोकने की कार्रवाई करने की मांग की है।

BJP rebel leader: 2 officials expelled for contesting elections against BJP candidate...see how many were expelled
Raipur

BJP BAGI NETA : जशपुर से बड़ी खबर…! BJP प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर 2 पदाधिकारी निष्कासित…देखिए LIST

जशपुर, 15 नवंबर। BJP BAGI NETA : भाजपा ने पार्टी के खिलाफ बगावत करने वालों पर कार्रवाई की है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा और मंडल अध्यक्ष मनोरा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में बीजेपी प्रदेश कार्यालय से आदेश जारी हुआ है। जारी आदेश के मुताबिक, प्रदीप दीवान जिला उपाध्यक्ष अजा मोर्चा और मनोज भगत मंडल अध्यक्ष मनोरा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान जशपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के कारण बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित (BJP BAGI NETA) कर दिया है।

Assembly Seats: There are 958 candidates in the fray…the only third gender candidate from this place…see details
Raipur

Assembly Seats : मैदान में हैं 958 उम्मीदवार…इस जगह से है एकमात्र थर्ड जेंडर उम्मीदवार…देखें Details

रायपुर, 14 नवंबर। Assembly Seats : छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निवार्चन-2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए बुधवार 15 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। 1 करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपना पसंदीदा नेता द्वितीय चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में डाले जाएंगे वोट विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों (Assembly Seats)में वोट डाले जाएंगे।

Headlines: CM's big announcement...! Women entrepreneurs should pay attention...women with so many children will get 'government help'...see
Raipur

ASSAM CM PC : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के गृह लक्ष्मी योजना पर साधा निशाना, कहा- 2018 का वादा निभाया नहीं, वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे देंगे…

रायपुर, 14 नवंबर। ASSAM CM PC : छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रचार के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम हिमंत बिस्वा ने कांग्रेस के गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा पर कहा कि 2018 का वादा निभाया नहीं. जो 500 नहीं दे सकता है वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे दे पाएगा. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र निकाल दिया है तो सीएम भूपेश बघेल नर्वस हो गए हैं. दीपावली के दिन उन्होंने महिलाओं को सलाना 15000 रुपये देने की घोषणा की. 2018 में बोले थे 500 रुपये महीना महिलाओं को देंगे, 2018 का वादा निभाया नहीं. जो 500 नहीं दे सकता है, वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे दे पाएगा? कांग्रेस सरकार में बौखलाहट दिख रही है. सबको पता चल गया है अब इनकी कहानी खत्म हो चुकी है. सरकार बीजेपी का बनने वाला है. 100% नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस सरकार बैक फुट में आ चुकी है. ढाई साल के सीएम थे भूपेश बघेल फिर ढाई साल का एक्सटेंशन कैसे मिला? एग्रीमेंट क्या हुआ? पहले ताम्रध्वज साहू का नाम चारों ओर चल रहा था पीच से पहले उनको बाहर किया. ढाई साल का कुर्सी संभाल आगे का ढाई साल एक्सटेंशन हो गया, बिना कुछ लेनदेन के हो गया. बार-बार घोटाला कर रहे हैं कोयला से दारू से बाबा भोलेनाथ तक. अपने लिए जो किया वह किया लेकिन दिल्ली में कितना भेजे? दिल्ली का रुपया देश में कहां-कहां लगा, यह पूरा हिसाब आपको देना पड़ेगा चुनाव में जनता के सामने देना पड़ेगा. कांग्रेस का आरोप हिमंत बिस्वा सरमा धर्म के नाम पर लड़ा कर जाते है, इसपर सरमा ने कहा कि सनातन का जयगान करना मेरा काम है. जब भी मुझे मौका मिलता है चुनाव हो, शादी हो, पर्व हो व्यक्तिगत संबंध हो दो शब्द में सनातन के बारे में बोल कर जाता हूं. सनातन के बारे में बोलना देश में गुण है. यहां नहीं बोलूं तो पाकिस्तान या बांग्लादेश में बोलूं क्या? कांग्रेस की घोषणाओं पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पूरा बीजेपी को नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. पहले से हमको कॉपी कर रहे हैं. हम बोले 3100 धान का देंगे उन्होंने 3200 कर दिया. आनन फानन में महिलाओं को 15 हजार देने की घोषणा की. ओरिजिनल से कॉपी बड़ा होता है. सीएम भूपेश बघेल के चेहरे को लेकर हिमंत बिस्वा ने कहा कि पहले भूपेश बघेल का चेहरा हटाया कांग्रेस के नाम का इस्तेमाल हुआ. उसी दिन पता चल गया था कि एग्जिट पोल ओपिनियन पोल कांग्रेस के भी हाथ में आ चुका है कि अब चुनाव भूपेश के चेहरे में नहीं होगा. इसलिए बघेल का चेहरा हटाया अब किसका हटेगा.

CM Baghel Campaign: Congress is winning more than 17 seats in the first phase… in the second your vote will make the slogan of 75 crossings meaningful. Listen VIDEO
Raipur

CM Baghel Campaign : पहले चरण में कांग्रेस 17 से अधिक सीट जीत रही है…दूसरे में आपका वोट 75 पार के नारे को सार्थक करेगा सुनिए VIDEO

कोरिया, 14 नवंबर। CM Baghel Campaign : सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार धुंआधार प्रचार कर रहे। सीएम बघेल ने आज बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा ली। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद रायगढ़ और कोरिया को 2 नए संभाग बनाने की घोषणा की। आमसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री से बैकुंठपुर को संभाग बनाने की मांग रखी। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर कोरिया और रायगढ़ को संभाग का दर्जा देने की बात कही। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मुख्यमंत्री कांग्रेस आलाकमान तय करेगा, जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे मैं निभाऊंगा। आमसभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैकुंठपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन रायपुर रवाना होंगे। सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, सब जानते हैं कि पहले चरण में कांग्रेस 17 से अधिक सीट जीत रही है। दूसरे चरण में आपका वोट 75 पार के नारे को सार्थक करेगा। कांग्रेस सरकार बनते ही कोरिया और रायगढ़ को (CM Baghel Campaign) संभाग बनाने की मैं घोषणा करता हूं।

Congress Surgery: 'Shailja' leave...! Serious allegations by its own MLAs on top party leader...Congress had to undergo major surgery on the 20th day
Raipur

Congress In-Charge : हम 75 के आंकड़े की ओर अग्रसर…! दूसरे चरण के मतदान से पहले शैलजा ने कही बड़ी बात…सुनिए VIDEO

रायपुर, 13 नवंबर। Congress In-Charge : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि हम 75 के आंकड़े की ओर अग्रसर हैं। पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखा. इस बार रमन सिंह की सीट भी खतरे में है। कुमारी सैलजा ने रायपुर में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी को समझ आ चुका है। हमारी बात जमीनी हक़ीक़त पर भी नजर आ रही है। भाजपा के बड़े नेता रमन सिंह भी अपनी सीट से हार रहे हैं। रमन सिंह अपने विधानसभा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हम सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। हमने अपने काम के बलबूते चुनावी मैदान में उतरकर वोट मांग रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल चुकी है। पिछले पांच सालों में हमने ग़रीबी से मजबूती से लड़ाई लड़ी है। हमने 40 लाख लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर उठाया है। हमने केंद्र सरकार को काम करने का तरीक़ा सिखाया है। केंद्र सरकार ने 65 बार से अधिक पुरस्कार दिए हैं। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि महिलाओं के लिए हम शुरू से शुभचिंतक रहे हैं। भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने महिलाओं को सशक्त किया है। हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं लाई है। राज्य महिला आयोग के बजट में पांच प्रतिशत की वृद्धि की है। हम महिला सशक्तिकरण के प्रति कमिटेड रहे हैं। सैलजा ने कहा कि हमारे प्रदेश की महिलाओं को कल गृह लक्ष्मी योजना का तोहफा दिया है। हम प्रदेश की सभी महिलाओं को सालाना 15 हज़ार रुपए देंगे। महिलाओं को विश्वास सिर्फ़ कांग्रेस के साथ है। भाजपा डर में अब फॉर्म भरवा रही है, लेकिन फॉर्म कूड़ेदान में पाए गए हैं। भाजपा महिलाओं को धोखे में रख रही है। उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महिलाओं की कई व्यक्तिगत जानकारी उस फार्म में भरी जा रही है। मेरी सभी से अपील है कि कोई भी महिला इनके झांसे में न आए। नरेंद्र मोदी की गॉरंटी है या जुमलेबाज़ी है।मोदी की गॉरंटी कूड़ेदान में पाई गई है। इनके साथ धोखा शब्द है, और हमारे साथ भरोसा (Congress In-Charge) शब्द है।

Fire Breaking: Big accident in the fort on Diwali night...! Huge fire broke out in sports shop...see back to back VIDEO
Raipur

Fire Breaking : दिवाली की रात दुर्ग में बड़ा हादसा…! स्पोर्ट्स दुकान में लगी भीषण आग…देखें बैक टू बैक VIDEO

दुर्ग, 13 नवंबर। Fire Breaking : दिवाली की रात एक बड़ा हादसा हो गया। दुर्ग के एक दुकान में भयानक आग लगी। इस आग की लपटों में दुकान का सारा समान जलकर खाक हुआ। बताया जा रहा है कि शहर के अंदर स्थापित यह दुकान खेल के सामान से भरी थी जो पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गई है। यह दुकान दुर्ग के संतराबाड़ी इलाके में है और जय हिंद स्पोर्ट्स के नाम से है। आग की लपटें इतनी भयाभय थी कि लाखों रुपए के खेल उपकरण जलकर राख हो गए। आग की लपटें देख लोगों के उड़ होश गए थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला। आपको बता दें कि आग की भयावहता इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए एक या दो नहीं बल्कि 15 फायरफाइटर्स (Fire Breaking) की टीम को तैनात किया गया था। यह पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

CM Baghel's challenge...! Challenge accepted Mr. Amit Shah ji...! You tell me the stage, time, date…I will come…listen to VIDEO
Raipur

CM बघेल की चुनौती…! चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी…! मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए…मैं आ जाता हूँ…सुनें VIDEO

रायपुर, 12 नवंबर। CM Ki Lalkar : छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी पारा चरम पर है. सरकार समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता न सिर्फ लगातार दौरे पर हैं बल्कि कई घोषणाएं भी कर रहे हैं। अब कुछ दिन पहले की बात करें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में बीजेपी का प्रचार करने आये थे। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती दी थी। मंत्री शाह ने कहा था कि “भूपेश बघेल आप हमारा क्या हिसाब मांग रहे हो मैं आपको खुली चुनौती देकर जाता हूं कि हिम्मत है तो कर लो दो-दो हाथ… एक मंच पर खुली रख लो।” पहले एक नजर आरोप प्रत्यारोप इस पर भूपेश बघेल ने चुनौती स्वीकार करते हुए X पर पोस्ट करते हुए कहा था कि “आपकी चुनौती स्वीकार है…” वहीं अब सीएम भूपेश बघेल ने एक खाली सोफे की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है और अमित शाह को ललकारा है। आपके जवाब का इंतजार रहेगा…! भूपेश बघेल ने 5 नवंबर को चुनौती स्वीकार करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ” आपकी चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी! मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए…मैं आ जाता हूँ। 15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस। छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा।” जनता ने तैयार कर लिया मंच सीएम द्वारा चुनौती स्वीकार करने के एक दिन बाद जनता ने अमित शाह और भूपेश बघेल के लिए चर्चा का मंच तैयार कर दिया जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री (CM Ki Lalkar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में देते हुए लिखा है कि ” गृहमंत्री श्री अमित शाह जी! जिस पंडरिया विधानसभा में आप मुझे काम पर बहस करने की चुनौती देकर गए थे। उसी पंडरिया विधानसभा में जाकर मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है। आपने तो अभी तक मंच, तारीख, समय नहीं बताया है लेकिन जनता ने मंच तैयार कर लिया है। आप तारीख और समय बता दीजिए…”