Raipur

Raipur South Assembly: Just now CM Baghel came forward on the allegations of MLA Brijmohan...hear the statement
Raipur

Raipur South Assembly : जिससे डरकर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे…! MLA बृजमोहन के आरोप पर सामने आया CM बघेल ने बयान…सुने VIDEO

रायपुर, 9 नवंबर। Raipur South Assembly : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ प्रचार के दौरान झूमा-झटकी किए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता इसे प्रायोजित हमला बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है। वहीं बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने कहा कि ‘बृजमोहन पर कौन हमला कर सकता है, बृजमोहन वो आदमी है जिससे डरकर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे’। नरेंद्र मोदी उस समय पर्यवेक्षक बनकर आए थे। बृजमोहन अग्रवाल से सब डरते हैं। उनपर हमले कि घटना प्रायोजित है। बता दें कि यह झूमा-झटकी तब हुई, जब बृजमोहन बैजनाथपारा इलाके में चुनावी प्रचार के लिए गए हुए थे। इस घटना के बाद बृजमोहन समर्थकों में गुस्सा है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया है।इस घेराव में बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि उनपर जानलेवा हमला किया गया है। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आरोप में कहा कि- मैं हर बार चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा के मदरसा चौक पर जाता हूं। इस बार भी जब यहां प्रचार के लिए पहुंचा, तब महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की। इस दौरान मेरे पीएसओ ने मुझे खींचकर मदरसे के भीतर ले गए। इस वजह से मैं बच गया। महंत को जिताने एजाज और अनवर को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है। बृजमोहन ने कहा, इस घटना (Raipur South Assembly) के बाद अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

Rajasthan Chunav: Congress MLA passed away...Elections postponed...Now elections will be held on this day
Raipur

Expelled Breaking : 1 MLA-1 जिला उपाध्यक्ष समेत दर्जनभर से ज्यादा कांग्रेसी को किया निष्कासित…देखें सूची

रायपुर, 9 नवंबर। Expelled Breaking : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त 15 लोगों को पार्टी से निष्कासित किया है। इनमें कांग्रेस विधायक किस्मतलाल नंद भी शामिल हैं। इसके अलावा जांजगीर-चांपा के जिला उपाध्यक्ष चूड़ामणि राठौर को भी पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। देखें सूची –

Abdul Rauf Ward: Big news...! Brijmohan Agarwal attacked in Baijnath Para...see VIDEO
Raipur

Abdul Rauf Ward : बड़ी खबर…! बैजनाथ पारा में बृजमोहन अग्रवाल पर हुआ हमला…देखें VIDEO

रायपुर, 9 नवंबर। Abdul Rauf Ward : भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस सूचना के बाद भाजपा प्रत्याशियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। भाजपा नेताओं ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के लिए आज शाम बैजनाथपारा गए हुए थे। प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ झूमाझटकी शुरू कर दी। इस घटना के बाद भारी संख्या में बृजमोहन के समर्थक और भाजपा नेताओं ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिए। बृजमोहन अग्रवाल भी खुद थाने में मौजूद है। समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी की (Abdul Rauf Ward) जा रही है। नीचे देखें वीडियो

JAVNANDAN YATRA: Sardar Vallabhbhai Patel reached MLA Vikas...offered omen after performing aarti
Raipur

JANVANDAN YATRA : MLA विकास पहुंचे सरदार वल्लभ भाई पटेल…आरती उतार कर शगुन की भेंट

रायपुर, 9 नवंबर। JANVANDAN YATRA : जनवंदन यात्रा में गुरुवार को विकास उपाध्याय सरदार वल्लभ भाई पटेल पहुँचे, जहाँ माताओं और बहनों ने आरती उतारकर उन्हें शगुन भेंट किया। आगे बढ़ते ही एक परिवार ने उन्हें रोका और छोटी बच्ची के हाथ से शगुन का पैसा दिलवाया। सरकार में थे तो वसूली-भ्रष्टाचार किया : विकास यात्रा में डूमर तालाब पहुँचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और रैली की शक्ल में पूरे क्षेत्र का उनके साथ दौरा किया। श्री उपाध्याय ने वहाँ जैतखंभ में पूजा-अर्चना भी की। श्री उपाध्याय टाटीबंध में व्यापारियों से मिलने पहुँचे और उनसे विस्तृत चर्चा करके सहयोग मांगा। उन्होंने सेक्टर-01 उदया सोसायटी में लोगों की बैठक लेकर अपनी बात रखी। श्री उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार में पन्द्रह साल तक तिमाही रोड टैक्स में कई बार 10 फिसदी की बढ़ोतरी की गई, साथ ही जब एक निजी न्यूज़ चैनल ने बैरियर में अवैध वसूली का मामला उठाया तो मंत्री जी ने वसूली बंद न करके बैरियर पर ही ताला लगवा दिया, लेकिन उगाही जारी रही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक ट्रक को एन्ट्री करने से निकलने तक आरटीओ के अलग-अलग पॉईंट में करीब 10 हजार रूपये खर्च करने पड़ते थे, जब शासन में थे भ्रष्टाचार और वसूली करने वाले अब नयी-नयी स्कीम बताकर फिर छलने का प्रयास ( JANVANDAN YATRA) कर रहे हैं।

BJP rebel leader: 2 officials expelled for contesting elections against BJP candidate...see how many were expelled
Raipur

BJP BREAKING : बड़ी खबर…! निर्दलीय चुनाव लड़ रही सावित्री जगत 6 वर्ष के लिए निष्कासित

रायपुर, 9 नवंबर। BJP BREAKING : भाजपा ने रायपुर उत्तर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं सावित्री जगत को छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासित आदेश में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष  अरूण साव ने आपको विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान रायपुर नगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के कारण भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Bemetara Breaking: Big news from Nawagarh...! Late night attack on minister Rudra Kumar's convoy...vehicles badly damaged...leader narrowly escaped...see back to back VIDEO
Raipur

Bemetara Breaking : नवागढ़ से बड़ी खबर…! मंत्री रुद्र कुमार के काफिले पर देर रात हमला…बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ियां…बाल-बाल बचे नेता…देखें बैक टू बैक VIDEO

बेमेतरा, 9 नवंबर। Bemetara Breaking : मंत्री और कांग्रेस कैंडिडेट गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर देर रात बेमेतरा में हमला हो गया। बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक में झाल गांव में रात करीब 9.45 बजे उनके काफीले पर पथराव किया गया है। इस घटना में गुरु रुद्र कुमार और उनकी टीम सुरक्षित है, जबकि गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। पुलिस ने कहा कि गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर बुधवार पत्थरों से हमला किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी देर रात झाल गांव से लौट रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है। नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार के काफिले पर उस वक्त कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जब वह झाल गांव से लौट रहे थे।  गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हुए हमले का वीडिया सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि हमले में उनकी गाड़ियों के शाशे टूट गए। जानकारी के मुताबिक उनके समर्थन नवागढ़ थाने (Bemetara Breaking) में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Fire Breaking: Big news from Korea at this time...! Car of Congress leader returning from public relations caught fire...see
Raipur

Fire Breaking : इस वक्त कोरिया से आई बड़ी खबर…! जनसंपर्क से लौट रहे कांग्रेस नेता की कार में लगी आग…देखें

कोरिया, 8 नवंबर। Fire Breaking : इस वकत कोरिया से बड़ी खबर आ रही है। जनसंपर्क कर लौट रहे कांग्रेसी नेता की गाड़ी में अचानक आग लगी। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर राख में तब्दील हुई। आग को जलते देख आस पास के ग्रामीणों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालाँकि राहत की बात ये है कि इससे किसी जनहानि नहीं हुई अलबत्ता कार जल कर पूरी तरह राखा हो गई। मामला सोनहत थाना क्षेत्र के अंगवाही जंगल की घटना है। यह वाहन मधला के कांग्रेसी नेता नंद कुमार की (Fire Breaking) बताई जा रही है।

CG CONG BREAKING: Congress released the list of assembly observers and district coordinators...see who got the responsibility
Raipur

CG CONG BREAKING : कांग्रेस ने जारी की विधानसभा पर्यवेक्षकों और जिला समन्यवकों की सूची…देखें किसे मिली जिम्मेदारी

रायपुर, 8 नवंबर। CG CONG BREAKING : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने विधानसभा पर्यवेक्षकों और जिला समन्वयकों की नियुक्ति की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, संतराम नेताम, विक्रम मंडावी समेत कई नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें बनाए गए जिला समन्वयक इन्हें मिली पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी

BJP rebel leader: 2 officials expelled for contesting elections against BJP candidate...see how many were expelled
Raipur

Suspected Terrorist Arrested : दुर्ग से बड़ी खबर…! संदेही आतंकी हुआ गिरफ्तार…पुलिस जल्द ही करेगी खुलासा

दुर्ग, 8 नवंबर। Suspected Terrorist Arrested : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदेही आतंकी गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार आतंकी का नाम वजीहउद्दीन है जिसे यूपी एटीएस ने दुर्ग पुलिस की मदद से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी से पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस की टीम को भिलाई में संदेही आतंकी की सूचना मिली थी। पिछले दो दिनों से एटीएस की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पहुंची हुई थी। कल शाम (7 नवम्बर) को दुर्ग पुलिस की मदद से आरोपी वजीहउद्दीन को पकड़ा गया। एटीएस की टीम उसे अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि वजीहउद्दीन यूपी के अलीगढ़ में एक कोचिंग में पढ़ता था। पिछले कुछ समय से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। आसपास के लोगों ने बताया कि वजीहउद्दीन कभी-कभी इस मकान में आता था। आसपास के लोगों से किसी तरह की बातचीत वो नहीं करता था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी। फिलहाल, दुर्ग पुलिस भी इस मामले में जल्द ही खुलासा कर इसकी जानकारी (Suspected Terrorist Arrested) दे सकती है।

ED-IT Raid Breaking: Raid on a big firecracker businessman and a mining businessman...see VIDEO
Raipur

ED-IT Raid Breaking : बड़े पटाखा कारोबारी और माइनिंग कारोबारी के यहां पड़ी रेड…देखें VIDEO

रायपुर, 8 नवंबर। ED-IT Raid Breaking : बुधवार को प्रदेश में तीन जिलों में इनकम टैक्स और ED ने छापा मारा है। भिलाई के बड़े पटाखा व्यापारी हुकुमचंद, भिलाई के पदुमनगर स्थित धींगानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी और बालोद के माइनिंग कारोबारी सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के यहाँ ED के अधिकारियों द्वारा जाँच की जा रही है। भिलाई के हुकुमचंद के ठिकानों पर छापा छत्तीसगढ़ में दीपावली के पहले भिलाई के सबसे बड़े पटाखा व्यापारी हुकुमचंद के ठिकानों पर आईटी की टीम ने आज सुबह दबिश दी है। सुबह 6 बजे से इंकम टैक्स के अधिकारी हुकुमचंद के ठिकानों पर पहुंचे हैं। हुकुमचंद गहलोत की दुकान, मकान, और गोदामों पर जांच की जा रही। बताया जा रहा कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा टैक्स चोरी की शिकायत पर आईटी के अधिकारी यहां पहुंचे है। जांच टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है। माइनिंग कारोबारी के यहाँ ED का छापा बालोद के दल्लीराजहरा में माइनिंग कारोबारी सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के कार्यालय में ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ की टीम मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के पास ढुलकी, गिधाली, दल्ली, रावघाट में आयरन माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग का बड़ा कारोबार है। वहीं कारोबारियों का स्थानीय नेताओं से नजदीकी संबंध है। इसके अलावा रायपुर में स्थित सुमित लोढ़ा और सौरभ लोढ़ा के मकान और ऑफिस में आईटी की टीम ने दबिश दी है। सुमित लोढ़ा स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के करीबी माने जाते हैं, दोनों भाइयों का करोड़ों का कारोबार है। धींगानी फायर वर्क्स के संचालक के घर ईडी का छापा छत्तीसगढ़ के भिलाई में ईडी ने पदुमनगर स्थित धींगानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर छापेमारी की है। कुछ देर पड़ताल और पूछताछ के बाद ईडी की टीम सुरेश धींगानी के बेटे विवेक धींगानी को गाड़ी में बिठाकर ले गई। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम विवेक धींगानी को लेकर वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गई है। भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर ईडी की कार्यवाही जारी है। इस परिवार का रायपुर के पंडरी में भी पटाखे की दुकान है। बता दें कि घिंघानी के ठिकानों पर ईडी ने महीनेभर (ED-IT Raid Breaking) में दूसरी बार दबिश दी है।