Raipur

CHUNAV AAM SABHA: Big announcements of Priyanka Gandhi in Khairagarh which CM tweeted...watch VIDEO
Raipur

CHUNAV AAM SABHA : खैरागढ़ में प्रियंका गांधी की बड़ी घोषणाएं जो CM ने की ट्वीट…देखिए VIDEO

खैरागढ़, 30 अक्टूबर। CHUNAV AAM SABHA : यहां चुनाव आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने कई बड़ी घोषणाएं की है। उन्‍होंने राज्‍य में फिर से कांग्रेस सरकार बनने पर रसोई गैस पर सब्सिडी देने और राज्‍य के बड़े वर्ग को 200 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की। ये है बड़ी घोषणाएं प्रियंका गांधी ने कहा क‍ि फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की माताओं एवं बहनों के लिए “महतारी न्याय योजना” लागू कर प्रति सिलेंडर के रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में सरकार द्वारा सीधे जमा किए किया जाएगा। फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही 200 यूनिट तक बिजली फ्री, बिजली बिल नहीं आएगा। 200 यूनिट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली मिलेगी। फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही महिला स्व-सहायता समूहों तथा महिलाओं द्वारा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएँगे। फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की संख्या 300 से बढ़ाकर 1000 करेंगे। मारी गारंटी: राज्य के सभी 6,000(लगभग) शासकीय हायर सेकेंड्री एवं हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में क्रमशः अपग्रेड करेंगे। हमारी गारंटी: छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएँगे। सरकार बनते ही राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। राज्य के परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफी की (CHUNAV AAM SABHA) जाएगी।

CM vs JOGI: This election is not against 'Bhupesh' but 'corruption'...! What Amit Jogi said after filing nomination papers... Listen to VIDEO here
Raipur

CM vs JOGI : ये चुनाव ‘भूपेश’ नही ‘भ्रष्टाचार’ के विरुद्ध है…! नामांकन पत्र दाखिल के बाद अमित जोगी जो बोले… यहां सुने VIDEO

 दुर्ग, 30 अक्टूबर। CM vs JOGI : जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी दुर्ग की पाटन सीट से चुनाव लड़गें। आज उन्‍होंने दुर्ग कलेक्‍टोरेट जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। बता दें कि पाटन सीट से मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं और इस बार भी वे इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने इस सीट से भूपेश बघेल के भतीजे और दुर्ग सांसद विजय बघेल को टिकट दिया है। अमित जोगी 2013 में मरवाही सीट से विधायक चुने गए थे।अमित जोगी ने कहा कि मैंने पाटन से आज अपना नामांकन भरा है। ये चुनाव ‘भूपेश’ नही ‘भ्रष्टाचार’ के विरुद्ध है। यह एक ताकतवर दाऊ ‘परिवार’ बनाम पाटन के गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा वर्गों के ‘अधिकार’ का चुनाव है। मैं तो केवल चेहरा हूं, प्रत्याशी तो पाटनवासी हैं, प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला पीड़ित हैं, आवास पीड़ित हैं, वादाखिलाफी पीड़ित हैं, नियमितीकरण पीड़ित हैं, शराबबंदी पीड़ित हैं। मैं तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध, इन सभी पीड़ितों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मेरे पास ‘सेफ’ सीट से जीतने के तीन विधानसभाओं के विकल्प थे, मैं दो सीटों से भी लड़ सकता था लेकिन मैंने अकेले पाटन से ही लड़ने का निर्णय पाटनवासियों के कहने पर लिया है। मेरे आने के बाद, पाटन में पहली बार चुनाव होगा, अभी तक तो एक ही परिवार के चाचा-भतीजा की सेटिंग होती आयी है, चुनाव तो अब होगा। ‘पाटन में परिवर्तन’ तय है। पाटनवासियों (CM vs JOGI) की जीत होगी।

CM NAMANKAN: Now it is not so easy to break into the 'Fort'... CM filed nomination with this roar... Listen VIDEO
Raipur

CM NAMANKAN : अब ‘दुर्ग’ में सेंध लगाना इतना आसान नहीं है…इस हुंकार के साथ CM ने भरा नामांकन…सुने VIDEO

दुर्ग, 30 अक्टूबर। CM NAMANKAN : जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। पाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कांग्रेस के अन्य प्रत्याशी भी मौजूद रहें। धर्मपत्नी से लगवाया विजय तिलक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा से सातवीं बार चुनावी मैदान में है तो वही नामांकन दाखिल करने के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घर से अपनी धर्मपत्नी से विजय तिलक लगवा कर घर से निकले थे। नामांकन भरने के दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, वैशाली नगर विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर, भिलाई नगर विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी अरुण वोरा, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे। दुर्ग पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद कलेक्टर परिसर में अपना नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि आज पाटन से नामांकन भरने पहुंचा हूं। मेरे साथ कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता भी मौजूद है। पहले गलती से बीजेपी ने दुर्ग का किला भेद दिया था लेकिन अब दुर्ग का किला भेदना इतना आसान नहीं है। हमने जो गारंटी दी है और जो हमारा घोषणा पत्र आएगा उस पर छत्तीसगढ़ के लोग भरोसा करेंगे। छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस पार्टी पर भरोसा है और भूपेश बघेल पर भरोसा है। उल्लेखनीय है कि जिले के पाटन, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर,वैशालीनगर और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार तक 55 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था और करीब 120 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया था। सोमवार को अंतिम दिन होने के कारण नामांकन को लेकर कलेक्टोरेट में सुबह 11 बजे से भीड़ देखने को मिल रही है। कांग्रेस के अलावा भाजपा (CM NAMANKAN) के कुछ अभ्यर्थी भी नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने आएंगे। कई अभ्यर्थी बाजे-गाजे के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टोरेट पहुंच रहे हैं। नामांकन को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पटेल चौक के निकट बेरीकेड्स लगाया गया है। पटेल चौक से बिजली आफिस जाने वाले मार्ग पर भी आवागमन को बंद कर दिया गया है।

Nomination Filing: Today CM will file nomination...! Every year the person hitting the stick was made his proposer.
Raipur

Nomination FilIng : आज CM भरेंगे नामांकन…! हर साल सोंटा मारने वाले को बनाया अपना प्रस्तावक

दुर्ग, 30 अक्टूबर। Nomination FilIng : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत जिले के 6 विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सोमवार को नामांकन भरेंगे। इस दौरान कांग्रेस के नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। वहीं सीएम भूपेश बघेल नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक गौरा गौरी पूजा के दौरान सोंटा मारने वाले जंजगिरी के बीरेंद्र ठाकुर को बनाया है। सीएम भूपेश नामांकन भरने के लिए बीरेंद्र ठाकुर के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। हर साल सीएम बघेल छतीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार गौरा गौरी पूजा पर जंजगिरी पहुंचते हैं। बता दें कि पहले बीरेंद्र के पिता भरोसा ठाकुर सीएम भूपेश को सोंटा देते थे लेकिन उनकी मृत्यु के बाद पुत्र बीरेंद्र ठाकुर इस परंपरा का निर्वहन कर रहें हैं। सीएम भूपेश बघेल नामांकन से पहले अपने राजनीतिक गुरु दाऊ वासुदेव चन्द्राकर की 15वीं पुण्यतिथि पर दुर्ग में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नामांकन के लिये रवाना होंगे। सीएम बघेल दोपहर 12 बजे दुर्ग पहुंचेंगे। सीएम बघेल पाटन विधानसभा से नामांकन भरेंगे। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, अहिवारा से निर्मल कोसरे, भिलाई से देवेंद्र यादव और वैशाली नगर से मुकेश चन्द्राकर नामांकन भरेंगे। नामांकन के बाद जालबांधा में महासचिव प्रियंका गांधी (Nomination FilIng) की सभा के लिए सभी कांग्रेस प्रत्याशी रवाना होंगे।

RAHUL GANDHI: Don't spoil the paddy like this, brother...! Took sarcasm on Rahul Gandhi in this way...see VIDEO
Raipur

RAHUL GANDHI : धान अइसे लुथें भाई…! राहुल गांधी पर किया इस तरह से कटाक्ष…देखें VIDEO

रायपुर, 29 अक्टूबर। RAHUL GANDHI : भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा ने अपने फेसबुक में अपने गांव तर्रा के स्वयं के खेत मे धान कटाई ( लुवाई) करते एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के केप्शन में उन्होंने लिखा है- “धान अइसे लुथें भाई” अर्थात धान ऐसा काटते हैं। यह पोष्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के धान के खेत मे धान के कुछ बालियों के साथ जारी फोटो पर कटाक्ष के रूप में किया पोस्ट है, जिसमें उन्होंने धान को सुरक्षित काटते हुए उसके बालियों को संरक्षण किया। संदीप शर्मा अपने ही फॉम हॉउस पर धान की कटाई में मजदूरों के साथ खेत में धान काटते दिखे। गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी आज नवा रायपुर के कटिया गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की फिर राहुल गांधी धान काटते हुए नजर आए। उनके साथ प्रदेश के मुख्य भूपेश बघेल व TS सिंह देव भी मौजूद रहे। किसानों के साथ धान काटते हुए किसानों से की चर्चा। धान काटने वाले मजदूरों ने मजदूरी बढ़ाने की करी मांग। घोषणा पत्र में मजदूरी बढ़ाने के लिए CM भूपेश बघेल (RAHUL GANDHI) को कहा।

CG Assembly Election 2023: Counting of votes begins...! Interesting contest on these seats...see
Raipur

JOGI BREAKING : जोगी कांग्रेस ने जारी की 10 प्रत्याशियों की सूची… देखें सूची

रायपुर, 29 अक्टूबर। JOGI BREAKING : जोगी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की 8वीं सूची जारी की है, जिसमें 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। रायपुर दक्षिण से प्रदीप साहू, उत्तर से मंशु निहाल, पाटन से शीतकरण महिलवार, दुर्ग शहर से संजय दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है। देखें सूची –

Rahul Gandhi in CG: Rahul reached the fields to harvest paddy.
Raipur

Rahul Gandhi : नवा रायपुर के कटिया गांव पहुंचे राहुल गांधी….किसानों से बातचीत के बाद काटा धान

रायपुर, 29 अक्टूबर। Rahul Gandhi : छत्तीसगढ़ में 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी आज नवा रायपुर के कटिया गांव पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की। राहुल गांधी किसानों के साथ धान काटते हुए नजर आए। उनके साथ प्रदेश के मुख्य भूपेश बघेल व TS सिंह देव भी मौजूद रहे।

Loksabha Election: Appointments in Congress...! PCC formed war room for elections...he got the responsibility
Raipur

CHUNAV BREAKING : कांग्रेस में टिकट की दावेदारी कर रही इस नेत्री को मिली पार्टी में बड़ी जम्मेदारी…देखें LETTER

भोपाल, 29 अक्टूबर। CHUNAV BREAKING : मध्य प्रदेश में टिकट वितरण के बाद नेताओं के नाराज होने और इस्तीफों के बाद सभी को मनाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ने अपने नाराज नेताओं को मनाने के लिए संगठन में नियुक्ति देने की शुरुआत कर दी है। इसी सिलसिले में टिकट की दावेदारी कर रही कांग्रेस नेत्री को पार्टी ने बड़ी जम्मेदारी दी है। रोशनी यादव को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बना दिया गया है। साथ ही बुंदेलखंड में चुनाव प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी भी दी दी गई है। बता दें कि रोशनी यादव निवाड़ी से कांग्रेस टिकट की दावेदारी कर रही थी। लेकिन उनकी जगह पार्टी निवाड़ी से अमित राय को टिकट दिया है। हालांकि माना जा रहा था कि कांग्रेस इन सीटों पर बदलाव कर सकती है। लेकिन अब इस सीट से प्रत्याशी फाइनल हो गया है। जिसके बाद रौशनी यादव को पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बनाने के साथ ही बुंदेलखंड की सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार–प्रसार की जिम्मेदारी दी है।

Political News: New NDA government...! Amidst the news of Ex CM's dissatisfaction...resignation suddenly...?
Raipur

JOGI CONG BREAKING : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जारी की 8 उम्मीदवारों की 7वीं सूची…देखें LIST

रायपुर, 28 अक्टूबर। JOGI CONG BREAKING : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अपने प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की है, जिसमें 8 सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। धरसीवां से डॉ. अमीन खान, धमतरी से फिरोज खान, प्रतापुर से सुंदर लाल श्याम, जशपुर से सरहुल भगत, आरंग से राज महंत डॉ. केआर सोनवानी को मैदान में उतारा गया है।

Big Election Announcement: Rahul Gandhi's big announcement...! Education from KG to PG is now free…see announcement step by step…listen to VIDEO
Raipur

Big Election Announcement : राहुल गांधी का बड़ा ऐलान…! KG से PG तक की पढ़ाई अब मुफ्त…देखें क्रमशः घोषणा…सुने VIDEO

रायपुर, 28 अक्टूबर। Big Election Announcement : छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक की पढ़ाई अब फ्री होगी। कांग्रेस ने आज अपनी पांचवी चुनावी घोषणा का ऐलान कर दिया है। राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर की सभा में घोषणा की, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रु प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष मिलेगी। वहीं KG से PG तक की पढ़ाई मुफ्त में होगी। सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज में मुफ्त पढ़ाई होगी। देश में सरकारें 90 IAS चलाते हैं इससे पहले राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में सरकारें 90 IAS चलाते हैं। ये वो IAS हैं, जो सचिव हैं। उन्होंने ओबीसी हित से जोड़ते हुए कहा कि, लेकिन 90 आईएएस अफसरों में सिर्फ तीन ओबीसी वर्ग के हैं। 45 लाख करोड़ के बजट में सिर्फ 5 प्रतिशत बजट पर ये लोग निर्णय लेते हैं। क्या देश में सिर्फ 5 प्रतिशत ओबीसी हैं। ओबीसी वर्ग को जागरूक होना पड़ेगा। 50 प्रतिशत ओबीसी की आबादी है, लेकिन 5 प्रतिशत भी बजट में भागीदारी नहीं मिल रही है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी हमेशा कहते हैं कि वो ओबीसी वर्ग (Big Election Announcement) की सरकार चला रहे हैं, लेकिन वो ओबीसी हित की बात नहीं कर रहे हैं। ओबीसी वर्ग को जागरूक होना होगा। सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट CM ने Tweeted कर कहा हमारी गारंटी : लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएँगे हमारी गारंटी: छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शानदार मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। हमारी गारंटी: प्रत्येक तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को अनिवार्य बोनस। हमारी गारंटी: 20 क्वींटल धान खरीदेगी सरकार।  हमारी गारंटी: किसानो का होगा कर्जा माफ। हमारी गारंटी: जातीय जनगणना पर अहम फैसला। हमारी गारंटी: 17.50 लाख परिवार को मिलेगा आवास। हमारी गारंटी:सरकारी स्कूलों में मिलेगा मुफ्त शिक्षा। हमारी गारंटी: 4000 अतिरिक्त मिलेगा तेंदुपत्ता में लाभ। हमारी गारंटी: 3000 तक होगी धान खरीदी। हमारी गारंटी: वनसंपदा मे 10 रु की अतिरिक्त MSP।