Raipur

Raipur

Videshi Sex Racket In Raipur : रायपुर से लेकर रशिया तक फैला हुआ है सैक्स रैकेट का नेटवर्क…2 महिलाएं भी दलाली में शामिल…अब तक 17 अरेस्ट…2 कॉल गर्ल्स जेल में…ऐप के जरिए होती थी डील…जानें इस जाल का कैसे हुआ भंडाफोड़…

रायपुर, 18 फरवरी। Videshi Sex Racket In Raipur : रायपुर के VIP रोड पर रशियन युवती के हंगामे के बाद लगातार सेक्स रैकेट पर कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अब तक 2 महिला दलाल समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 2 विदेशी महिलाएं और एक वकील पहले ही जेल में है। ये आरोपी अलग-अलग राज्यों के साथ विदेश से भी लड़कियों को देह व्यापार के लिए रायपुर बुलाते थे। ये पूरी डील ऐप के जरिए होती थी। इसका मास्टर माइंड जुगल कुमार राय पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया है। इसके अलावा रायपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर एवं भिलाई से भी गिरफ्तारी हुई है। ऐप के जरिए चल रहा था रैकेट पुलिस की टीम ने आरोपियों के मोबाइल के जांच की। जांच के दौरान locanto app के जरिए दूसरे देशों और राज्यों के युवतियों का फोटो और कई वॉट्सऐप ग्रुप की जानकारी मिली (Videshi Sex Racket In Raipur)है। पुलिस ने डिजिटल डेटा को एनालिसिस करके रायपुर में देह व्यापार चलाने वालों पर कार्रवाई की है। देह व्यापार संचालित करने वाले एप के जरिए अपने ग्राहकों को लड़कियों की फोटो और रेट की जानकारी देते थे। उज्बेकिस्तान की लड़की को मिले 27 हजार उज्बेकिस्तान की लड़की ने पुलिस को बताया कि, जुगल कुमार के बुलाने पर वो मुंबई से रायपुर आई थी। रायपुर में भावेश आचार्य से मिली, जिसके बदले 27 हजार दिया गया। पुलिस ने रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन को पकड़ा। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी जुगल कुमार भागकर पश्चिम बंगाल में छिप गया था, जिसे रायपुर पुलिस की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार (Videshi Sex Racket In Raipur)किया। उसके खिलाफ तेलीबांधा थाने में केस दर्ज किया गया है। जानिए क्या है पूरा मामला 5-6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे VIP रोड पर बिलासपुर पासिंग एक कार स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई है। हादसे के बाद आस–पास के लोगों ने कार को घेर लिया। कार के नंबर प्लेट के ऊपर एक और प्लेट लगी हुई थी। इस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। कार में विदेशी युवती नोरा (बदला हुआ नाम) के साथ युवक जो सरकारी वकील भी है, वह सवार थे। युवती देखने में विदेशी नागरिक लग रही थी। ऐसे में आस–पास खड़े लोग उसे रशियन–रशियन पुकारने लगे। हंगामे के चलते थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इन दोनों को थाने चलने कहा, लेकिन विदेशी युवती अपना फोन मांगने (Videshi Sex Racket In Raipur)लगी। युवती मौके पर मौजूद एक पुलिस के जवान पर आरोप लगाती है कि उसने उसका फोन लिया है। करीब 45 मिनट तक बीच सड़क तमाशा चलता रहा। इसके बाद जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाकर दोनों को थाने लाया गया। इनसे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई हो रही है। रायपुर के VIP रोड में विदेशी युवती के हंगामे का कनेक्शन इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से जुड़ गया है। फिलहाल युवती के साथ उसका वकील दोस्त पुलिस की रिमांड में है। कस्टडी में युवती ने बॉयल चिकन खाने की रिक्वेस्ट की, जिसके बाद उसे चिकन दिया गया है।

Land Record Service: Big improvement...! Now you will have a copy of the land documents in your hands in just 7 days... Which documents will you get...? See the list here
Raipur

Raipur Officers Transfer : आचार संहिता खत्म होते ही ट्रांसफर का सिलसिला हुआ शुरू…ये अधिकारी हुए इधर से उधर…देखें List…

रायपुर, 17 फरवरी। Raipur Officers Transfer : राज्य सरकार ने मंत्रालय स्तर पर अधिकारियो के तबादले किये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंत्रालय स्तर पर बदलाव करते हुए कई सेक्शन आफिसर और कई असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के तबादले किये हैं। जीएडी की तरफ से तरफ जारी आदेश के मुताबिक मंत्रालय में कार्यरत 12 अनुभाग अधिकारियों (SO) और 17 सहायक अनुभाग अधिकारियों (ASO) के तबादले किए गए हैं।

Raipur Nagar Nigam: BJP's bumper victory in Raipur after 15 years...! BJP mayors in 10 municipal corporations... Congress out on zero
Raipur

Raipur Nagar Nigam : 15 साल बाद रायपुर में BJP की बंपर जीत…! 10 नगर निगमों में भाजपा के मेयर…कांग्रेस शून्य पर आउट 

रायपुर, 15 फ़रवरी। Raipur Nagar Nigam : नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। सभी दस नगर निगम में बीजेपी के मेयर जीतकर आए हैं। पिछले चुनाव में सभी नगर निगम में कांग्रेस के मेयर थे। इस बार बीजेपी ने सभी सीटें अपने नाम कर ली है। यानी बीजेपी ने 10-10 से जीत हासिल की है। रायपुर में 15 साल बाद बीजेपी का मेयर बना है। रायपुर से बीजेपी की मेयर उम्मीदवार मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति प्रमोद दुबे को बड़े अंतर से हराया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक बढ़त उसी की है। भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है। हम और अधिक उत्साह के साथ जनाआकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। पुनः आभार। 15 साल बाद रायपुर में बीजेपी की जीत  पिछले 15 साल से रायपुर नगर निगम का कब्जा था लेकिन इस बार बीजेपी ने कांग्रेस से मेयर की चेयर छीन ली है। तीन बार की पार्षद और नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति प्रमोद दुबे को हरा दिया है। दीप्ति दुबे के पति प्रमोद दुबे महापौर रह चुके हैं और नगर निगम में सभापति भी रहे हैं।  यही कारण था कि कांग्रेस उनकी पत्नी को टिकट दिया था। लेकिन कांग्रेस की यह रणनीति काम नहीं आई और मीनल चौबे ने बड़ी जीत हासिल कर ली। पिछली कांग्रेस के ऐजाज ढेबर रायपुर (Raipur Nagar Nigam) के महापौर थे। उनको अप्रत्यक्ष प्रणाली से पार्षदों के जरिए कांग्रेस ने मेयर बनाया था। रायपुर – बीजेपी की मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति प्रमोद दुबे को हराया  ।दुर्ग – बीजेपी की अलका बाघमार ने कांग्रेस  की प्रेमलता पोषण साहू को मात दी।राजनांदगांव – बीजेपी के मधुसूदन यादव ने कांग्रेस के निखिल द्वेदी को हराया।धमतरी – बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा जीते।जगदलपुर – बीजेपी के संजय पांडे ने कांग्रेस के मलकीत सिंह गेंदू पर जीत दर्ज की।रायगढ़ – बीजेपी के जीवर्धन चौहान ने जानकी काटजू को शिकस्त दी। कोरबा – बीजेपी की संजू देवी राजपूत ने कांग्रेस की उषा तिवारी को हराया।बिलासपुर – बीजेपी की पूजा विधानी ने कांग्रेस के प्रमोद नायक को हराया। अंबिकापुर – बीजेपी की मंजूषा भगत ने कांग्रेस के अजय तिर्की को मात दी।चिरमिरी – बीजेपी के रामनरेश राय ने कांग्रेस के डॉ विनय जायसवाल को मात दी।  

Raipur Nigam Chunav Results: Ejaz Dhebar lost the election and wife Arjuman won…see here
Raipur

Raipur Nigam Chunav Results : एजाज ढेबर चुनाव हारे और पत्नी अर्जुमन जीती…यहां देखें List

रायपुर, 15 फ़रवरी। Raipur Nigam Chunav Results : रायपुर नगर निगम चुनाव में वर्तमान महापौर एजाज ढेबर 1529 वोट से चुनाव हार गए है। वहीं उनकी पत्नी अर्जुमन ढेबर मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से 2562 वोट से जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ के 10 नगरपालिक निगमों में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करते दिख रही है। तीन नगर निगम चिरमिरी, रायगढ़ और अंबिकापुर में अपना परचम लहरा दिया है। रायपुर नगर निगम में भी भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। वहीं पूर्व महापौर एजाज ढेबर चुनाव हार गए हैं। राजधानी के भगवती चरण शुक्ल वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी अमर गिदवानी ने करीब 1500 से अधिक वोटो से यह चुनाव जीता है। वहीं रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे 2 लाख से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। 10 निगम, 49 पालिका और 113 नगर पंचायत में मेयर पार्षद और अध्यक्ष पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है। लोरमी में भाजपा की जीत पर डिप्टी सीएम साव कार्यकर्ताओं संग जमकर थिरके। देखें नगर पालिका परिषदों में अब तक कौन जीता कवर्धा – भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की जीतपंडरिया – भाजपा प्रत्याशी की जीतकुम्हारी – परिणाम आना बाकीअहिवारा – निर्दलीय प्रत्याशी विद्यानानद कुशवाहा की जीतअमलेश्वर – भाजपा प्रत्याशी दयानन्द सोनकर की जीतदल्लीराजहरा – भाजपा प्रत्याशी तोरन साहू की जीतबालोद – भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी की जीतबेमेतरा – भाजपा प्रत्याशी विजय सिन्हा की जीतडोंगरगढ़ – भाजपा प्रत्याशी रमन डोंगरे की जीतमहासमुंद – परिणाम आना बाकी बीजापुर – भाजपा प्रत्याशी गीता सोम पुजारी की जीतकिरंदुल – भाजपा प्रत्याशी की जीतबड़ी-बचेली – भाजपा प्रत्याशी की जीतदंतेवाड़ा – भाजपा प्रत्याशी पायल गुप्ता की जीतसुकमा – भाजपा प्रत्याशी हूंगा राम मरकाम की जीतकोण्डागांव – भाजपा प्रत्याशी नरपति पटेल की जीतकांकेर – भाजपा प्रत्याशी गीता सोम पुजारी की जीतनारायणपुर – भाजपा प्रत्याशी इंद्र प्रसाद बघेल की जीत बागबाहरा – कांग्रेस प्रत्याशी खिलेश्वरी बघेल की जीतसरायपाली – भाजपा प्रत्याशी सरस्वती पटेल की जीततिल्दा-नेवरा – भाजपा प्रत्याशी की जीतगोबरा नवापारा – भाजपा प्रत्याशी की जीतआरंग – भाजपा प्रत्याशी संदीप जैन की जीतअभनपुर – कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरसेन गहिरवारे की जीतमंदिर हसौद – कांग्रेस प्रत्याशी की जीतगरियाबंद – भाजपा प्रत्याशी रिखी राम यादव की जीतबलौदाबाजार – भाजपा प्रत्याशी अशोक जैन की जीतभाटापारा – भाजपा प्रत्याशी अश्वनी शर्मा की जीतसिमगा – निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह भाटिया की जीततखतपुर – भाजपा प्रत्याशी पूजा मक्कड़ की जीतरतनपुर – भाजपा प्रत्याशी की जीतबोदरी – आप प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा की जीतगौरेला – भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे की जीतपेण्ड्रा – निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान की जीतमुंगेली – कांग्रेस प्रत्याशी रोहित शुक्ला की जीतलोरमी – भाजपा प्रत्याशी सुजीत वर्मा की जीतखरसिया – भाजपा प्रत्याशी की जीतजांजगीर-नैला – भाजपा प्रत्याशी चित्रलेखा गढ़ेवाल की जीतचांपा – भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव की जीतअकलतरा – निर्दलीय प्रत्याशी दीप्ती सारथी की जीतसक्ती – निदर्लीय प्रत्याशी श्याम सुन्दर अग्रवाल की जीतदीपिका – भाजपा प्रत्याशी की जीतकटघोरा – कांग्रेस प्रत्याशी राज जायसवाल की जीतबांकी-मोंगरा – भाजपा प्रत्याशी की जीतबलरामपुर – भाजपा प्रत्याशी लोधी राम एक्का की जीतरामानुजगंज – भाजपा प्रत्याशी रमन अग्रवाल की जीतसूरजपुर – कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े की जीतमनेन्द्रगढ़ – भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा यादव की जीतजशपुरनगर – भाजपा प्रत्याशी अरविन्द भगत की जीत

Raipur

Raipur Theft Exposed : पुलिस ने सुलझा लिया 60 लाख की लूट का मामला…पड़ोसी निकला मास्टरमाइंड

रायपुर, 13 फरवरी। Raipur Theft Exposed : रायपुर के अनुपम नगर में 60 लाख की डकैती के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन बुजुर्ग भाई-बहनों के घर डकैती डाली गई उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने ही इस डकैती की साजिश रची थी। मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर पुलिस ने डकैती में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, वेलु परिवार के पड़ोसी ने ही साजिश रची थी। इस साजिश में नागपुर का एक युवक भी शामिल था। पुलिस पूरे मामले का खुलासा शाम तक करेगी। उल्लेखनीय है कि, अनुपम नगर डी-14 में रहने वाले मनोहरा वेल्लू, उनकी बहन प्रेमा वेल्लू तथा रजनी वेल्लू के घर डकैती की घटना हुई है। मनोहर सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं। उनकी एक बहन सालेम स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका है। एक अन्य बहन पूर्व में शिक्षिका थी। मनोहरा तथा उनकी बहनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर 2.35 बजे पांच लोगों ने उनके घर के दरवाजे की कॉलबेल बजाई। सेना की वर्दी में होने की वजह से मनोहरा ने सभी को अंदर आने दिया और उन्हें एक सोफा पर बैठाया। इसके बाद मनोहरा तथा उनकी बहनों ने महिला सहित पांचों को चाय के लिए ऑफर किया, जिस पर पांचों ने चाय पीने से इनकार कर दिया। इस दौरान एक बदमाश ने मनोहरा से कहा कि आप लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी, इस वजह से वे वहां पहुंचे हैं। गोली मारने की दी धमकी बातचीत के दौरान एक बदमाश ने जेब से पिस्टल निकालते हुए कहा कि वो लाल सलाम से हैं, हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी दी। साथ ही बुजुर्ग भाई बहनों से घर में रखी नकदी उनके हवाले करने कहा। इस दौरान बदमाशों ने तीनों भाई बहनों को डराने के लिए निडिल से बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने की वजह से एक बहन बेहोश हो गई। इसके बाद बदमाशों ने तीनों के मुंह को टेप से बांध दिया। दीवान में रखे नोटों से भरे बैग ले उड़े बुजुर्ग भाई बहनों ने दीवान के अंदर दो थैलों में नकदी 60 लाख रुपए रखे थे, जिसे बदमाशों ने खुद निकाल लिया। इसके अलावा एक छोटा बैग रखा हुआ था, जिसमें घर खर्च के लिए 15 से 20 हजार रुपए रखे हुए थे। बदमाशों ने उसे भी लूट लिया। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए बुजुर्ग भाई बहनों को घर से नहीं निकलने तथा शोर नहीं मचाने की धमकी दी। शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। महिला ने खुद उतार दी गले से चेन डकैती के दौरान महिला बदमाश जो पीली साड़ी पहनी हुई थी, उसकी नजर मनोहारा की एक बहन जिनके गले में सोने की चेन थी, उसे खींचकर निकालने की कोशिश की। इस पर महिला ने अपने गले की हड्डी में प्रॉब्लम होने की बात कहते हुए स्वयं गले से चेन उतारकर महिला बदमाश के सुपुर्द कर दिया। स्नीफर डॉग पांच सौ मीटर के बाद लौटा घटना के बाद मौके पर पुलिस के डॉग स्कवॉयड के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची थी। स्नीफर डॉग घर से पांच सौ मीटर दूर एक गार्डन तक गया, उसके बाद डॉग लौट आया। डकैतों ने अपनी कार को बुजुर्ग भाई बहनों के घर के पास ही पार्क की थी। पुश्तैनी जमीन बेचकर जुटाई थी रकम मनोहर वेणु ने कुछ दिन पहले ही अपनी पुरखौती जमीन का सौदा किया था, जिससे उन्हें 60 लाख रुपए मिले थे। पैसा को उन्होंने घर में अलमारी में रखा था। इससे यह अंदाज लगाया जा रहा है कि डकैतों में से कोई न कोई इससे वाकिफ था कि मनोहर के घर में कैश रखा हुआ था। पुलिस उस एंगल से भी जांच कर रही है। चुनाव की वजह से अलर्ट थे जवान डकैत कितने बेखौफ थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भरी दोपहरी में घटना को अंजाम दिया। रायपुर की गली-गली में पुलिस तैनात थी। लोगों की भीड़ थी। हर वार्ड में वोट डाले जा रहे थे। पुलिस अफसर और जवान बड़ी संख्या में तैनात थे। लेकिन डकैतों ने खुलेआम वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि डकैतों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Robbery in Raipur: Big incident in Raipur...! Big robbery in the middle of voting...family held hostage at gunpoint...then absconded after looting Rs 60 lakh
Raipur

Robbery in Raipur : रायपुर में बड़ी घटना…! मतदान के बीच बड़ी डकैती…बंदूक की नोक पर परिवार को बनाया बंधक….फिर 60 लाख रुपये लूटकर फरार…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 11 फरवरी। Robbery in Raipur : राजधानी रायपुर में मतदान के दौरान एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े एक घर में मिलिट्री ड्रेस में आरोपी घुसे और डकैतों ने परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बनाकर 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 50 लाख की डकैती हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन डकैतों ने घर में घुसकर दो महिला को बंधक बनाकर 50 लाख नगदी लेकर चले गए। आरोपियों ने खुद को लाल सलाम गैंग का बताया है। घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है। जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर की है। नकाबपोश तीन लूटेरे घर के अंदर घुसे और पहले तो घर की दो महिलाओं को बंधक बनाया, फिर घर के एक व्यक्ति को भी रस्सी से बांधकर जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख की डकैती कर फरार हो गए। तीनों आरोपी सफेद रंग की कार से पहुंचे थे। जमीन बेची थी 60 लाख में बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार वनोहरण वेणु ने कुछ दिनों पहले ही बाराद्वार में एक जमीन 60 लाख रूपये में बेची थी। नगदी को घर में ही रखे हुये थे। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। तीनों आरोपी पहले घर में घुसे और खुद को लाल सलाम गैंग का बताकर दो बहनों व उनके भाई को गोली मारने की धमकी दिये और बोले कि अगर हल्ला करेंगे तो वे लोग उनके घर को उड़ा देंगे। आरोपयों ने खुद को जंगल से आने की बात कही। कार से पहुंचे थे आरोपी घर के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई है। तीनों आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। बार बार खुद को जंगल से आने की बात कहते हुये घर को उड़ा देने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने घटना के दौरान घर की दो महिला और उनके भाई को रस्सी से बांधकर घर में रखे 50 लाख नगदी को लूटकर फरार हो गये। एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल बी बताया की डकैती की सूचना मिली है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। डॉग स्कॉड की टीम पहुंच गई है। शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशन पर मुखबिर सक्रिय कर दिए गए है।

Voting in Raipur: 28.9% voting in Raipur Municipal Corporation till 2 pm... see here
Raipur

Voting in Raipur : रायपुर नगर निगम में 2 बजे तक 28.9% मतदान…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 11 फरवरी। Voting in Raipur : रायपुर नगर निगम में 2 बजे तक 28.9 प्रतिशत वोटिंग हुई। पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की। देवेन्द्रनगर निवासी मुकेश खंडेलवाल के पिता जो 94 वर्ष के हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रायपुर से भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे उनकी बेटी मेघा और पति छगन चौबे ने मतदान के बाद विक्ट्री साइन दिखाया, सभी के चेहरे पर मुस्कान थी। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के करीब 25 वोटर्स के नाम मतदाता सूची से गायब मिले। ये कहना है रायपुर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी का। उनके मुताबिक वोटिंग करने पहुंचे तो उनके साथ कॉलोनियों के कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। उन्होंने कहा है कि मुझे मेरे मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखा गया। इसके लिए मैं हाईकोर्ट में पिटीशन दायर करूंगा। उन्होंने कहा की उनके परिवार के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया था। अब उनका नाम किसी भी मतदाता सूची में नहीं है।

Raipur

Raipur Road Accident : वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे की जांच में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा… यहां देखें Video

रायपुर, 10 फरवरी। Raipur Road Accident : रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे की जांच के दौरान पुलिस ने बड़ा सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। दरअसल, बीते छह फरवरी को उज्बेकिस्तान की एक युवती ने तीन स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस मामले में पुलिस युवती और उसके साथ से पूछताछ की। गहरी जांच के बाद पुलिस ने एक संगठित सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस रैकेट में विदेशी युवतियों के साथ ही अन्य राज्यों की लड़कियों की संलिप्तता पाई गई है। इस रैकेट में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों सहित गैंग के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है। ग्राहकों की डायरी बरामद पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह से जुड़े ग्राहकों की एक डायरी मिली है, जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के नाम शामिल हैं। आशंका है कि यह रैकेट बड़े स्तर पर संचालित हो रहा था, जिसमें अन्य शहरों के भी ग्राहक शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं और आगे की जांच जारी है। घायल युवक की मौत उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी को वीआईपी रोड पर हुए हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि ललित चंदेल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। नीलकमल साहू की स्थिति स्थिर (Raipur Road Accident) बताई जा रही है।

Raipur

Russian Commotion In Raipur : रायपुर के VIP रोड पर कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को मारी टक्कर…हालत गंभीर…रशियन युवती, युवक की गोद में बैठकर चला रही थी कार…घंटो चला ड्रामा…देखें Video…

रायपुर, 07 फ़रवरी। Russian Commotion In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर आधी रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायलों को तत्काल मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। टक्कर मारने वाली कार में एक युवक और एक रूसी (रशियन) युवती सवार थे, जो नशे में धुत बताए जा रहे (Russian Commotion In Raipur)हैं। हादसे के बाद युवती ने मौके पर हंगामा किया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार तेलीबांधा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सवार युवक और रूसी युवती को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों नशे में थे, जिसके कारण यह हादसा (Russian Commotion In Raipur)हुआ। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। स्थानीय लोगों में आक्रोश इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला। लोगों का कहना है कि वीआईपी रोड पर अक्सर तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस पर सख्त नियंत्रण नहीं हो रहा। पुलिस से मांग की जा रही है कि सड़क सुरक्षा नियमों को और कड़ा किया जाए ताकि इस तरह के हादसों पर लगाम लगाई जा (Russian Commotion In Raipur)सके। पुलिस जल्द ही घायलों की पहचान सार्वजनिक करेगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Raipur

IT Raid in Raipur : रायपुर में IT का छापा…! सदर बाजार के ए.एम. ज्वेलर्स पर पहुंची टीम…

रायपुर, 05 फरवरी। IT Raid in Raipur : राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर बाजार स्थित ए.एम. ज्वेलर्स पर छापा मारा है। केंद्रीय आईटी टीम द्वारा की जा रही इस छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईटी अधिकारियों की एक बड़ी टीम ने सुबह दुकान पर दबिश दी और वहां दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। दुकान के अंदर अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी की आशंका के चलते की गई है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।