Raipur

BIG BREAKING: BJP got a big blow in Sarangarh...angry leader took membership of BSP
Raipur

BIG BREAKING : सारंगढ़ में BJP को लगा तगड़ा झटका…नाराज नेता ने ली बसपा की सदस्यता

सारंगढ़, 16 अक्टूबर। BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा। इसी बीच पार्टीयों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ टिकट नहीं मिलने से नाराज कुछ नेता पद और पार्टी से भी इस्तीफा दे रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता मनोज लहरे ने बीजोपी छोड़ बसपा की सदस्यता ले ली है। दरअसल, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से भाजपा नेता मनोज लहरे नाराज थे। इसलिए पार्टी से इस्तीफा (BIG BREAKING) देकर बसपा की सदस्यता ली है।

MLA Son Murder Update: Big update...! 8 accused of murder of former MLA's son arrested
Raipur

MLA Son Murder Update: बड़ा अपडेट…! पूर्व विधायक बेटे की हत्या के 8 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी, 16 अक्टूबर। MLA Son Murder Update : पूर्व विधायक के बेटे व बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर गिरी की हत्या मामले में पुलिस ने रायपुर से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी कांपा पंडरी के रहने वाले है। सुपारी लेकर आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर की तड़के 8 आरोपी कुरूद से लगे ग्राम मरोद (55 वर्षीय) चंद्रशेखर गिरी के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आई बीजेपी नेता की पत्नी से भी आरोपियों ने मारपीट की। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद लहूलुहान और गंभीर हालत में चंद्रशेखर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने आकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सभी आरोपी रायपुर के होने की जानकारी मिली। कुरूद पुलिस ने रायपुर पंडरी से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में शेख नादिम, समीर बाग, रिखी राम, मोहम्मद अब्दुल माजीर खान,सुनील वर्मा, जलधर बाग,नुहरूददीन, मनीष वर्मा सहित मृतक के भाई को भी पुलिस ने पकड़ा है। सभी से पूछताछ (MLA Son Murder Update) जारी है।

CG BLAST BREAKING: IED blast...Naxalites did the first blast in the voting center...News of soldier getting injured
Raipur

Code of Conduct Violation : बस्तर संभाग से बड़ी खबर…! BLO ने किया BJP प्रत्याशी उसेंडी का प्रचार…मंत्रीजी बोले…? देखें वाट्सअप चेट

भानुप्रतापपुर, 16 अक्टूबर। Code of Conduct Violation : विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान भाजपा का प्रचार करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बस्तर संभाग ने की है। इस मामले में शिक्षक ने माफीनामा भी दिया था लेकिन शिक्षा विभाग ने सख्ती से शिक्षक पर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, अंतागढ़ विधानसभा के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सिकसोड़ पंचायत के शिक्षक अहिंद्र राय ने 9 अक्टूबर को शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी को वोट देने की अपील की थी। उक्त शिक्षक अंतागढ़ विधानसभा अंतर्गत BLO की भी जिम्मेदारी निभा रहा था। प्रचार का मामला तूल पकड़ने के बाद अंतागढ़ के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने 11 अक्टूबर को शिक्षक अहिंद्र राय को कारण बताओ नोटिस दिया था। वहीं इस मामले में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बस्तर ने आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि शिक्षक राजनैतिक दल से संबंध रखने के साथ ही उनके पक्ष में प्रचार प्रसार करते पाए गए हैं, जो छग सिविल सेवा के नियमों के खिलाफ है। मामले में तत्काल प्रभाव से शिक्षक अहिंद्र राय निलंबित कर जिला शिक्षा कार्यालय अटैच किया है। वहीं इस मामले में अंतागढ़ भाजपा प्रत्याशी विक्रम देव उसेंडी ( Code of Conduct Violation) का कहना है कि शासकीय कर्मचारियों को आचार संहिता का पालन करना चाहिए। शिक्षक ने जो किया वो सही नहीं था।

Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaints
Raipur

Protest in Party : पार्टी ने नहीं दिया महत्व…तो दे दिया इस्तीफा…कांग्रेस में घमासन…देखें शिकायतों की एक लंबी फेहरिस्त

रायपुर, 15 अक्टूबर। Protest in Party : कांग्रेस ने बहुप्रतीक्षित पहली लिस्ट आज नवरात्रि के पहले दिन जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची आते ही पार्टी में विरोध के सुर भी अब फूट पड़े हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं और उनके समर्थकों का इस्तीफे देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दरअसल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 30 नामों की पहली सूची जारी की है। सूची का इंतेजार उम्मीदवार काफी समय से कर रहे थे। लिस्ट आने के बाद उसमें अपना नाम नहीं होने से नाराज खैरागढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू और उनके समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं, डोंगरगढ़ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। बता दें, कांग्रेस ने खैरागढ़ से यशोदा वर्मा और डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने नहीं दिया महत्व कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की 30 नामों की पहली सूची जारी की है। पहली सूची में 8 विधायकों की टिकट काटे गए हैं। इसके बाद कांग्रेस में बगावत के सुर उठने शुरू हो गए हैं। डोंगरगढ़ से विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि, दूसरी पार्टियों से हमें ऑफर है। कार्यकर्ता इस्तीफा देने के लिए तैयार बैठे हैं। भुनेश्वर ने कहा कि पार्टी ने महत्व नहीं दिया, सिर्फ दिखावा किया। दरअसल, भुनेश्वर बघेल की जगह पार्टी ने हर्षिता स्वामी बघेल को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस की सूची का इंतजार उम्मीदवार काफी समय से कर रहे थे। लिस्ट आने के बाद उसमें अपना नाम नहीं होने से नाराज खैरागढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू और उनके समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं, डोंगरगढ़ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। बता दें, कांग्रेस ने खैरागढ़ से यशोदा वर्मा और डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को अपना उम्मीदवार (Protest in Party) बनाया है। नीचे पढ़ें इस्तीफा-

BJP Breaking: BJP released the list of 40 campaigners for the elections, these leaders including PM Modi, JP Nadda got the responsibility
Raipur

CONGRESS VS BJP : बड़ी टक्कर…! पहले चरण में किस बीजेपी उम्मीदवार से होगा कांग्रेस का मुकाबला…? यहां देखें लिस्ट

रायपुर, 15 अक्टूबर। CONGRESS VS BJP : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही लोगों की नजरें राज्य की हाईप्रोफाइल सीटों पर हैं। इन सीटों पर मुकाबला बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने की उम्मीद है। बीजेपी ने राज्य के मंत्रियों की सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, वहीं आज नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, जिसमें चित्रकूट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपु, कांकेर, केशकाल विधानसभा क्षेत्र शामिल है। हम आपको बताएंगे कि पहले चरण के चुनाव में इन 20 सीटों पर बीजेपी के किन उम्मीदवारों को कांग्रेस उम्मीदवारों से कड़ी टक्कर मिलेगी…यहां देखें- पहले चरण में भाजपा VS कांग्रेस पर होगी भिड़ंत चित्रकूट कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के सामने बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल। दंतेवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के सामने भाजपा प्रत्याशी चेतराम अटामी। बीजापुर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी के सामने भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा। कोंटा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के सामने बीजेपी प्रत्यशी सोयम मुका। कोंडागांव कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम के सामने भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी। नारायणपुर कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप के सामने केदार कश्यप बीजेपी प्रत्याशी। बस्तर लखेश्वर बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के सामने मनीराम कश्यप बीजेपी प्रत्याशी। जगदलपुर कांग्रेस से घोषित नहीं…भाजपा से किरण सिंह देव। पंडरिया नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं। कवर्धा मोहम्मद अकबर कांग्रेस प्रत्याशी के सामने विजय शर्मा भाजपा प्रत्याशी। खैरागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह। डोंगरगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल के सामने भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर। राजनंदगांव कांग्रेस से प्रत्याशी गिरीश देवांगन के सामने भाजपा प्रत्याशी पूर्व CM डॉ रमन सिंह। डोंगरगांव कांग्रेस प्रत्याशी डलेश्वर साहू के सामने भाजपा प्रत्याशी भरतलाल वर्मा। खुज्जी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के सामने भाजपा प्रत्याशी गीता साहू। मोहला मानपुर कांग्रेस प्रत्याशी इंदरशाह मांडवी के सामने भाजपा प्रत्याशी संजीव शाहा। अंतागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी। भानुप्रतापपुर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी के सामने भाजपा प्रत्याशी गौतम उइके। कांकेर कांग्रेस प्रत्याशी शंकर धुर्वा के सामने भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम। केशकाल कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के सामने भाजपा प्रत्याशी (CONGRESS VS BJP) नीलकंठ टीकम।

CG Election: Congress government is being formed in all five states...! CM Baghel's big statement after returning from Telangana...listen to VODEO
Raipur

Congress 1st List : पाटन से टिकट मिलने पर CM बघेल ने विरोधियों पर साधा निशाना…सुने बैक टू बैक VIDEO

दुर्ग, 15 अक्टूबर। Congress 1st List : कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग कहते थे कि मुख्यमंत्री दूसरी सीट खोज रहे हैं, उनका भी मुंह आज से बंद हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिनकी भी टिकट कटी है, उनको भी पार्टी में कहीं ना कहीं जिम्मेदारी दी जाएगी। सरकार बनेगी उनको भी मौका मिलेगा। चुनाव तो पार्टी लड़ती है, और मुझे पूरा विश्वास है कि सब लोग मिलकर लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सभी जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, आगे आने वाली सूचियां में भी ऐसे ही प्रत्याशी शामिल होंगे। उन्होंने पार्टी के सात वर्तमान विधायकों का टिकट काटने और गिरीश देवांगन को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाए जाने पर कहा की पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टिकट का वितरण किया गया है। वहीं जहां तक गिरीश देवांगन का सवाल है, वे लगातार खैरागढ़ और राजनांदगांव क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। एक कार्यकर्ता और प्रदेश के महासचिव के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक शुरुआत की है। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे हैं, इसलिए सर्वे में सबसे अधिक नंबर उन्हें मिले, जिसके आधार पर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। इस बार डॉ. रमन सिंह को सबसे कठिन चुनाव का सामना करना पड़ेगा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नामांकन रैली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के शामिल होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ नामांकन रैली में आए थे, तब सरकार चली गई थी। इस बार अमित शाह आ रहे हैं। अब देखना होगा कि अमित शाह आते भी है या नहीं, क्योंकि हर बार उनका दौरा रद्द हो जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री गुरु रुद्र कुमार की सीट बदले जाने को लेकर कहा कि गुरु गोसाई का असर पूरे प्रदेश भर में है। पहले वे आरंग और अहिवारा से चुनाव लड़े थे, जहां उन्होंने जीत हासिल की। अब वह नवागढ़ जा (Congress 1st List) रहे हैं। उनका असर पूरे प्रदेश भर में है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

MLA Son Murder Update: Big update...! 8 accused of murder of former MLA's son arrested
Raipur

MLA Son Murder : धमतरी से बड़ी खबर…! पूर्व MLA के बेटे की हत्या…आरोपियों ने घर में घुसकर मार डाला

धमतरी, 15 अक्टूबर। MLA Son Murder : छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर है। यहां कुरुद थाना क्षेत्र में आने वाले मरौद गांव में 15 अक्टूबर की सुबह बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उनके घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। इस हत्या के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुरुद थाने में जमकर हंगामा मचाया। चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक की पत्नी ने अपने ही दो देवरों यानी मृतक के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला ने कुरुद पुलिस पर भी एफआईआर के नाम पर पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पूर्व मंत्री और कुरुद के बीजेपी प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने चुनाव आयोग से शिकायत कर धमतरी एसपी सहित टीआई और एसडीओपी को हटाने की मांग की है। विधानसभा चुनाव के समय इस हत्या पर सियासत तेज हो गई है। गौरतलब है कि मृतक बीजेपी नेता चंद्र शेखर गिरी गोस्वामी कुरुद के पूर्व विधायक सोम प्रकाश गिरी गोस्वामी के बेटे थे। वे पत्नी के साथ मरौद गांव में रहते थे। मृतक का अपने भाइयों के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा था। पहले भी उनके और भाइयों के बीच झगड़े हो चुके थे। इस झगड़े की शिकायत पुलिस में भी हो चुकी थी। 15 अक्टूबर की सुबह 8-10 लोग लाठी, रॉड लेकर चन्द्र शेखर के घर आए। उन्होंने घर का दरवाजा तोड़कर नेता पर हमला कर दिया। हमले में चंद्रशेखर और उनकी पत्नी घायल हो गईं। दोनों को धमतरी के डीसीएच हॉस्पिटल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कुरुद थाने के बाहर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी ने हमलावरों के कांग्रेसी होने का आरोप (MLA Son Murder) लगाया है।

PCC Chief: Who will become the Chief Minister? TS Singhdev's statement regarding the post of CM, PCC Chief Baij said - He is a great leader, his…
Raipur

PCC Chief Breaking : प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे…सुने VIDEO

रायपुर, 15 अक्टूबर। PCC Chief Breaking : कांग्रेस की दूसरी सूची 18 या 20 अक्टूबर को जारी होगी. इसके लिए 17 अक्टूबर को बैठक होगी, जिसके बाद सूची जारी करना हाईकमान के हाथ में है. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कही. कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा में पहली सूची में पहले चरण के साथ दूसरे चरण के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे. पहले चरण की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. सात विधायकों की टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि सीईसी-हाई कमान ने निर्णय लिया है. और जो निर्णय लिया गया है, वह हम सबको स्वीकार है. नवागढ़ सीट पर वर्तमान कांग्रेस विधायक का टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि एक-एक सीट पर चर्चा कर फैसला लिया है. हाई कमान का निर्णय सबके लिए स्वीकार्य है, और कहीं नुकसान नहीं होगा. वहीं जगदलपुर सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए मंथन जारी है. प्रचार करने के लिए नहीं जाऊंगा चित्रकोट चित्रकोट से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हाईकमान का निर्णय सर्वोपरी है. मैने पहले ही चित्रकोट की जनता से पहले ही कहा चुका हूं कि चाहे मुझे टिकट मिले या नहीं मिले. यहां से जिस कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट मिले, उसे ऐतिहासिक मतों से जिताना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरे पर बस्तर के पूरे 12 सीटों के अलावा बाकी क्षेत्र की भी जिम्मेदारी है. इसलिए नामांकन भरने के बाद मैं चित्रकोट विधानसभा में प्रचार करने के लिए नहीं जाऊंगा. हमारे कार्यकर्ता और जनता चुनाव लड़कर, जीताकर देगी. अच्छी-खासी होगी महिलाओं की भागीदारी कांग्रेस की पहली सूची में महज चार महिला प्रत्याशियों को जगह दी गई है. ऐसे में महिलाओं की संख्या कम होने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि महिलाओं की संख्या कम नहीं होगी, दूसरी लिस्ट आने दीजिए. हमारी प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी कहा है कि महिलाओं की अच्छी भागीदारी होगी.

Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaints
Raipur

CG Vidhan Sabha 2023 : सूची जारी होने के बाद CM भूपेश ने प्रत्याशियों को दी बधाई…बोले- फिर से परचम लहराने के लिए हम हैं तैयार

रायपुर, 15 अक्टूबर। CG Vidhan Sabha 2023 : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 30 नामों की घोषणा की गई है. इसमें से पहले चरण की 20 सीटों में से 19 सीटों पर नाम घोषित कर दिए गए हैं. वहीं जगदलपुर विधानसभा के लिए अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. साथ ही पाटन से उन्हें मौका देने के लिए पार्टी का आभार जताया है. इसके अलावा पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी ट्वीट कर सभी प्रत्याशियों बधाई देते हुए प्रदेश में फिर से सरकार बनाने की बात कही है. सीएम भूपेश का ट्वीट- छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं. पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार. पीसीसी चीफ दीपक बैज का ट्वीट कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए 30 नामों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं.

Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaints
Raipur

BIG BREAKING LIST : बड़ी खबर…! कांग्रेस ने जारी की छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की पहली सूची…देखें पूरी लिस्ट

रायपुर, 15 अक्टूबर। CG CONGRESS CANDIDATE LIST : लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।