Raipur

VIDHAN SABHA CHUNAV: Will CM Bhupesh Baghel contest elections from 2 seats...? The picture became clear...listen to this statement VIDEO
Raipur

VIDHAN SABHA CHUNAV : CM भूपेश बघेल क्या 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगे…? तस्वीर हुई साफ…सुने ये बयान VIDEO

रायपुर, 14 सितंबर। VIDHAN SABHA CHUNAV : विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में पक्ष-विपक्ष समेत दीगर पार्टियां भी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। अब राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अब इस कयास पर पूर्णविराम लग गया है। सीएम भूपेश बघेल ने 2018 का विधानसभा चुनाव पाटन सीट से जीतकर विधायक बने थे। आगामी चुनाव भी वह इसी सीट से लड़ने की तैयारी में है। पाटन से ही लडूंगा चुनाव  दरअसल, सीएम बघेल दुर्ग जिले में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र पाटन के दौरे पर थे। जब उनसे दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा ‘मैं दो सीटों से क्यों लडूंगा, सबसे पहली बात यह है कि मैंने पाटन से ही राजनीति की शुरुआत की थी और पाटन से ही पार्टी टिकट देगी और मैं पाटन से ही विधानसभा चुनाव लडूंगा।’ मुख्यमंत्री ने कहा ‘हालांकि अभी टिकट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन मैंने चुनाव लड़ने के लिए पाटन विधानसभा सीट से ही अप्लाई किया है, इसके अलावा और और कहीं से भी अप्लाई नहीं किया है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करती है, दो सीटों से चुनाव लड़ने की बात बीजेपी की है।’ मुख्यमंत्री के बयान से फिलहाल यह बात स्पष्ट होती नजर आ रही है कि वह पाटन सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।  वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि अभी प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक है और उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। आगे भी बैठकों का दौर चलेगा, मैं समझता हूं कि बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी टिकट वितरण में क्योंकि लोग जानते हैं कि कौन योग्य है और कौन एलिजिबल है चुनाव लड़ने के लिए इसलिए जल्द से जल्द से जल्द निर्णय हो जाएगा। बीजेपी ने पाटन से विजय वघेल को दिया टिकट  दरअसल, बीजेपी ने पाटन विधानसभा सीट से दुर्ग के मौजूदा लोकसभा सांसद विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया है। दरअसल, विजय बघेल रिश्ते में सीएम बघेल के भतीजे लगते हैं। ऐसे में यह सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। विजय बघेल इस सीट से विधायक रह चुके हैं, हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सीएम भूपेश बघेल से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जब सीएम बघेल ने खुद पाटन से चुनाव (VIDHAN SABHA CHUNAV) लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिससे यहां एक बार फिर चाचा भतीजे की जंग तय मानी जा रही है।

Barish Alert: Raipur Meteorological Department has again issued warning of heavy rain...Yellow alert for these 16 districts...Do not take such risks...VIDEO
Raipur

Barish Alert : रायपुर मौसम विभाग ने जारी की फिर से भारी बारिश की चेतावनी…इन 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट…ऐसे जोखिम न लें…VIDEO

रायपुर, 14 सितंबर। Barish Alert : अगले 24 घंटों में बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। यह चेतावनी अभी रायपुर मौसम विभाग ने आज फिर से जारी की है। गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट और प्रदेश के 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। न लें ऐसा जोखिम बीते सोमवार से बुधवार तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, सरगुजा सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई है। बारिश के चलते कई जगहों के नदी, तालाब और नाले उफान पर है। बस्तियों में जलभराव हो गया है। कुछ जिलों में तो सड़के पानी से डूब गई है। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, इसलिए ऐसा जोखिम न लें। 13 सितम्बर को भी राजधानी में दोपहर के बाद से झमाझम बारिश हुई थी। तेलीबांधा, पचपड़ी नाका, प्रोफेसर कालोनी, गोलबाजार, घड़ी चौक के पास जलभराव हुआ था। बारिश की वजह से आज (गुरुवार) को सुबह से ही मौसम सुहावना है। करीब ढाई बजे के बाद फिर से मौसम ने करवट ली और असमान में काले बदल व गरज-चमक के साथ फिर से बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान मौसम ऐसे ही रहने वाला है। मौसम विभाग ने जिन 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उनमें बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, बिलासपुर,कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर शामिल है। रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ अब जैसलमेर, शिवपुरी, रांची, दीघ से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और निकटवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है तथा अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित होने तथा दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ अब दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण से लेकर बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और उससे सटे उत्तर बंगाल की खाड़ी के दक्षिणा पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तरी ओडिशा में चक्रवाती परिसंचरण (Barish Arlt) तक स्थित है और औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैली हुई है।

PM Modi in Raigarh: White umbrellas were searched for Prime Minister Narendra Modi at many places including Korba-Bilaspur… then this decision was taken… know why
Raipur

PM Modi in Raigarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोरबा-बिलासपुर समेत कई जगहों पर खोजे गए सफेद छातें…फिर लिया ये निर्णय…जानें क्यों

रायगढ़, 14 सितंबर। PM Modi in Raigarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायगढ़ पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह में तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस अफसरों के साथ ही 3000 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बारिश से बचाने के लिए राजधानी रायपुर से सफेद छाते मंगवाए गए हैं। प्रधानमंत्री आज कोड़ातराई स्थित सभा स्थल से जनता को संबोधित करेंगे। गुरुवार को 2:15 बजे पीएम का हेलीकॉप्टर कोडातराई हेलीपैड में लैंड करेगा। यहां आधे घंटे तक पीएम कोयला, पावर,रेल और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अगले मंच पर प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। 2 घंटे तक रायगढ़ में रहने के बाद दोपहर 4 बजे प्रधानमंत्री विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए तीस– तीस हजार वर्गफिट के भव्य तीन पंडाल आगरा के विशेष कारीगरों के द्वारा निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर जहां लैंड करेगा वहां से सभा स्थल की दूरी मात्र 200 मीटर है। प्रधानमंत्री की सभा के लिए डोम के भीतर सेक्टर बनाए गए हैं। इन्हीं सेक्टर से गुजर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच तक पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि इन सेक्टरों से प्रधानमंत्री मोदी खुली गाड़ी में जनता के बीच से गुजर कर मंच तक पहुंचेंगे। जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री सिकल सेल पीड़ित कुछ बच्चों को पुरस्कार व प्रोत्साहन राशि भी देंगे। कोड़ातराई हवाई पट्टी से लगे 40 एकड़ क्षेत्र में 4 डोम के साथ तीन ग्रीन हाउस भी बनाया गया है। प्रमुख डोम 1 लाख वर्ग फीट का है। इसी में बने स्टेज से प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे। चारों डोम वाटर फ्रूफ बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के लिए 15 फीट ऊंचा, 150 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा भव्य मंच बनाया गया है। सभा को संबोधित करने के लिए चारों डोम 20-22 प्रोजेक्टर भी लगाए गए हैं। इन ब्लॉक मुख्यालयों में खोजे गए सफेद छातें प्रधानमंत्री के सुरक्षा मानकों के अनुसार उन्हें बारिश से बचाने के लिए काले छातों का इस्तेमाल नहीं किया जाता। छत्तीसगढ़ में लगातार पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान बारिश की संभावना को देखते हुए उन्हें हेलीपैड से मंच तक ले जाने के लिए एसपीजी के द्वारा जिला प्रशासन से सफेद छातों की मांग की गई थी। एसपीजी की मांग पर जिला प्रशासन के अफसरों ने रायगढ़ के सभी दुकानों में सफेद छातों की तलाश की पर उन्हें रायगढ़ के किसी भी दुकान में सफेद छातें नहीं मिले। इसके बाद आसपास के शहर कोरबा, बिलासपुर (PM Modi in Raigarh) व ब्लॉक मुख्यालयों में भी सफेद छातें खोजे गए, पर सफेद छातें नहीं मिले। इसके बाद जिला प्रशासन रायगढ़ के अफसरों ने राजधानी रायपुर से सफेद छातें मंगवाए। सोमवार की रात जनशताब्दी एक्सप्रेस से एक आदमी चार सफेद छातें लेकर रायगढ़ पहुंचा। जिन्हें जिला प्रशासन के अफसरों ने एसपीजी को सौंपे है।

CG Heavy Rain Alert: Go out of the house only if necessary...! Heavy rain warning...see alert for 5 districts
Raipur

CG Heavy Rain Alert : आवश्यक हो तो ही निकलें घर से बाहर…! भारी बारिश की चेतावनी…5 जिलों के लिए अलर्ट देखें

रायपुर, 13 सितम्बर। CG Heavy Rain Alert : राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है। गरज-चमक के साथ बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। रायपुर में सुबह से उमस वाली गर्मी से भी लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो के लिए गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायपुर, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि अगर जरूरत हो तभी घर से निकले और बाहर जाने के दौरान पूरी सावधानी जरूर बरतें। रायपुर मौसम विभाग ने बताया कि औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ अब जैसलमेर, शिवपुरी, रांची, दीघ से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 7.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और निकटवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है तथा अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित होने तथा दक्षिण ओडिशा और उतरी आध प्रदेश तट से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। पूर्व-पश्चिम ट्रक अब दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण से लेकर बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और उससे सटे उत्तर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश झारखंड, उत्तरी ओडिशा में चक्रवात परिसंचरण तक स्थित है और औसत समुद्र तल से 31 किसी ऊपर तक फैली हुई है। कलर से समझे चेतावनी सिस्टम के बारे में यलो अलर्ट-सचेत रहेंमौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि आप अपने इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें। कुछ सावधानियां बरतें। यलो अलर्ट जारी करने का मकसद वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है। इसके मुताबिक आपको तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए आपको जगह और अपने मूवमेंट को लेकर सावधान रहना चाहिए। ऑरेंज अलर्ट-तैयार रहेंमौसम विभाग जब ऑरेंज अलर्ट जारी करता है, तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है कि अब आप और खराब मौसम के लिए तैयार हो जाएं। जब मौसम इस तरह की करवट लेता है, जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है, तब ये अलर्ट जारी किया जाता है। खराब मौसम के लिए आपको अपनी यात्राओं, कामकाज या स्कूली बच्चों के लिए आवागमन के बारे में तैयारी रखने की ज़रूरत होती है। रेड अलर्ट-एक्शन का वक्तहालांकि बेहद गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी किया जाता है, इसलिए यह कम ही होता है। फिर भी, रेड अलर्ट का मतलब होता है कि जान माल की सुरक्षा का समय आ चुका है। अक्सर इस अलर्ट के बाद खतरे के ज़ोन में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाता है। मौसम के मुताबिक सुरक्षा के इंतज़ाम किए जाते हैं, जैसे गर्मी के मौसम में अगर रेड अलर्ट जारी हो तो आपको घर से बाहर नहीं निकलने और ज़रूरी इंतज़ाम करने की हिदायत होती है।’ इसी तरह, बारिश के मौसम में अगर ये अलर्ट जारी हो तो इसका साफ संकेत होता है बाढ़, तूफान या नुकसानदेह बारिश की चेतावनी है इसलिए ज़रूरी इंतज़ाम करें।रेड अलर्ट के समय सामान्य जनजीवन के लिए खतरे को भांपते हुए अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल संचालन जैसे नियमित कामकाज बंद किए जा सकते हैं। मौसम की एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, देश में अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, रायलसीमा, दक्षिण-पूर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तरी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों (CG Heavy Rain Alert) पर हल्की बारिश संभव है।

Vishnudev Sai government took a loan of so many crores for the first time...! Had applied to RBI
Raipur

Rape of Child : दुर्ग से बड़ी खबर…! 3 साल की मासूम से पिता के दोस्त ने ही किया रेप…बच्ची मिली खून से लथपथ

दुर्ग, 13 सितंबर। Rape of Child : दुर्ग जिले में तीन साल की बच्ची से उसके पिता के साथ कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने ही दुष्कर्म किया। वह बच्ची को सोमवार रात घुमाने के बहाने साथ लेकर गया था। काफी देर बाद बच्ची जब खून से लथपथ मिली तो वारदात का पता चला। इसके बाद परिजनों ने भिलाई थाने में मामला दर्ज कराया। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। पिता ने पुलिस को बताया कि वो हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी में वह काम करता है। वहीं उसका साला और उसका दोस्त राजकुमार गोड़ भी काम करता है। साले के बुलाने पर वह राखी में पत्नी व बच्ची के साथ उसके घर गए थे। तब से वहीं रह रहे थे और वहीं से ड्यूटी भी साथ चले जाते थे। घरेलू संबंध होने से राजकुमार का भी उनके साले के घर आना-जाना था। घुमाने के बहाने बच्ची को साथ लेकर गया परिजनों ने बताया कि, सोमवार रात करीब 8 बजे राजकुमार उनके घर आया और बच्ची को घुमाने के बहाने अपने घर ले गया। वहां बच्ची से गंदा काम किया। रात 10 बजे तक जब वह बच्ची को लेकर नहीं लौटा तो परिजन उन्हें तलाश करने निकले। इस बीच रात करीब 11-12 बजे राजकुमार ने उन्हें बच्ची सौंपी और फिर हड़बड़ी में वहां से भाग निकला। मामा ने जब बच्ची को उसकी मां को सौंपा तो वह रोने लगी। बच्ची ने दर्द होने की बात कही। उसकी मां ने देखा कि काफी खून निकल रहा था। इसके बाद वो काफी घबरा गए और डॉक्टर के पास लेकर गए। इसके बाद राजकुमार के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। इससे परिजनों को शक हुआ और वे पुलिस के पास पहुंचे। मध्य प्रदेश का रहने वाला है आरोपी आरोपी राजकुमार गोड़ पिता जयराम गोड़ मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सनारगोदी का रहने वाला है। वो कुछ महीने पहले भिलाई आया और इंडस्ट्रियल एरिया में एक कंपनी में नौकरी करने लगा। पुलिस कंपनी जाकर आरोपी के बारे पता लगा रही है। खबर लिखे जाने तक आरोपी गिरफ्तार (Rape of Child) नहीं किया जा सका है।

Private School Association: Serious allegations against the Education Department…all private schools in the state will remain closed tomorrow…see
Raipur

Private School Association : शिक्षा विभाग पर लगे गंभीर आरोप…कल प्रदेश के सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद…देखें

रायपुर, 13 सितंबर। Private School Association : प्रदेश के सभी निजी स्कूल 14 सितंबर को बंद रहेंगे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रेस बयान जारी कर 14 सितंबर को स्कूल बंद रखने के साथ-साथ प्रदर्शन का भी ऐलान किया है। दरअसल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का आरोप है कि शिक्षा विभाग ने उनके 250 करोड़ रुपये रोक दिये हैं। RTE का बकाया नहीं देने, पैसा बढ़ाने सहित आधा दर्जन अन्य मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि निजी स्कूलों को आरटीई की 250 करोड़ रा​शि नहीं मिली है। जबकि राज्य सरकार को ​शिक्षा के अधिकार ​अधिनियम (आरटीई) के तहत पात्र बच्चों को पढ़ाने के बदले पैसे देने का प्रावधान है। जबकि विभाग ने वर्ष 2020-2021 और 2021-22 की रा​शि अब तक जारी नहीं की है। रा​शि नहीं मिलने से छोटे स्कूलों के संचालन में परेशानी हो रही है। 14 सितंबर को प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। अगर इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 सितंबर को रायपुर में प्रदेश के सभी निजी स्कूल संचालक एकजुट होंगे और विभाग के ​खिलाफ (Private School Association) प्रदर्शन करेंगे। ये मांगें रखी पिछले 12 वर्षों से आरटीई की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसी वर्ष से वृद्धि की जाए।स्कूल बसों की पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 12 वर्ष है। पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष किया जाना चाहिए।निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए।

Nude Show: Big update on nude protest... Nude protesters released after 56 days of imprisonment
Raipur

Nude Show : नग्न प्रदर्शन पर बड़ी अपडेट…56 दिनों की सजा के बाद रिहा हुए नग्न प्रदर्शनकारी 

रायपुर, 13 सितंबर। Nude Show : विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा के मुहाने पर नग्न प्रदर्शन करने वाले अजा युवक 56 दिनों की सजा के बाद कल रात जमानत पर रिहा हो गए। इन्हें लेने चांपा जांजगीर और बिलासपुर मुंगेली जिलों से समर्थक और परिजन 30-40  वाहनों में जेल पहुंचे थे। रात करीब 10 बजे जेल से बाहर निकले युवक सीधे कलेक्टोरेट चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और श्रध्दांजलि के बाद रवाना हुए। बीते 18 जुलाई को राजधानी की सड़क पर युवाओं के नंगे प्रदर्शन ने देश भऱ को चौंका दिया था। प्रशासन और  सरकार की  किरकिरी के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया । उस दौरान पुलिस ने इन सभी पक पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज होने को लेकर बयान भी जारी किया था। ये सभी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी करने वालों से नाराज हैं इनकी मांग थी कि जाति बदलकर नौकरी करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। इससे पहले युवाओं ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी और अल्टिमेटम दिया गया था।  पुलिस ने 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध संख्या 213/23 धारा 146 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होकर हिंसा करना), 147, 353, 332, 294 और 67 (ए) आईटी एक्ट के तहर केस दर्ज कर जेल भेज था। कोर्ट ने जमानत देते हुए आदेश में कहा, ‘मामले के तथ्यों और परिस्थितियों, अपराध की प्रकृति, अभियोजन पक्ष द्वारा एकत्र की गई सामग्री को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से, यह विरोध का विषय है।  इसमें कई लोग आरोपी थे, लेकिन केवल 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 41ए का अनुपालन नहीं किया गया। मुकदमे में कुछ समय लग सकता है, आरोप-पत्र भी दायर नहीं किया गया है और आवेदक 18/07/2023 से जेल में हैं। मैं आवेदकों को नियमित जमानत पर रिहा करने का इच्छुक हूं’। मानसून सत्र के पहले दिन किया था न्यूड प्रदर्शन आपको बताते चले कि 25 जुलाई को मानसून सत्र के पहला दिन था। मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा के सामने एसटी-एससी वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने के मामले में कार्रवाई की जाए। नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी 29युवाओं को पुलिस हिरासत में लेकर मंदिर हसौद थाना ले गई थी। युवाओं के प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण-पत्र मामले में सरकार सख्त का ये सख्त रूप देखने का मिला था। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने 16 विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्ट में लंबित प्रकरणों (Nude Show) में जल्द सुनवाई पर जोर दिए जाने समेत विभागों में लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Promotion and Posting: Promotion and posting in Public Relations Department…see order
Raipur

Promotion and Posting : जनसंपर्क विभाग में हुए प्रमोशन और पोस्टिंग…देखिए आदेश

रायपुर, 12 सितंबर। Promotion and Posting : जनसंपर्क विभाग में कार्यरत 10 अधिकारियों के प्रमोशन आदेश जारी हुए हैं इसके साथ ही पांच जनसंपर्क अधिकारियों के तबादला आदेश भी जारी हुए हैं। विभाग में कार्यरत 10 अधिकारियों को सहायक संचालकों से उपसंचालक व उप संचालकों को संयुक्त संचालक के पदों पर पदोन्नति दी गई है।

Police Checking: Big news from Bilaspur… 7 thousand sarees along with Rs 33 lakh cash seized
Raipur

Police Checking : बिलासपुर से बड़ी खबर…33 लाख नगद समेत 7 हजार साड़ियां जब्त

बिलासपुर, 12 सितंबर। Police Checking : विधानसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान संदिग्ध लगने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने 33 लाख रुपेय नगद समेत करीब 7 हजार साड़ियां जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक शहर के तारबाहर, सिविल लाइन, कोनी, चकरभाठा और सीपत थाना क्षेत्र में बीती रात अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान नगद और साड़ियां जब्त की गई। जिसमें सरकंडा थाना से 200 साड़ी, चकरभाठा से 719 साड़ी और 45 नग पेंट-शर्ट का कपड़ा, 20 नग सफारी का कपड़ा, सीपत से 102 साड़ी, समेत अन्य थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में साड़ी जब्त की गई है। चेकिंग के दौरन पुलिस ने कार सवार एक व्यक्ति से 9.50 लाख, दूसरे से 16 लाख और एक अन्य से 7.50 लाख रुपये बरामद किया है। जिस पर पुलिस धारा 102 CRPC के तहत कार्रवाई कर रही है।

Political News: New NDA government...! Amidst the news of Ex CM's dissatisfaction...resignation suddenly...?
Raipur

CG BREAKING : चरणदास महंत का बढ़ा कद…स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य बनाए गए

रायपुर, 12 सितंबर। CG BREAKING : विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं। यह नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया है।