Raipur

Independence Day 2023: Many gifts given on Independence Day: CM Bhupesh Baghel made 15 big announcements, those accused of rape and molestation will not get government jobs, free bus facility for college students
Raipur

Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर दी अनेक सौगात: सीएम भूपेश बघेल ने की 15 बड़ी घोषणाएं, रेप और छेड़छाड़ के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए फ्री बस सुविधा

रायपुर, 15 अगस्त। Independence Day 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़वासियों को अनेक महत्वपूर्ण सौगात दी। साथ ही भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दी। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं घोषणा: – 1 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश के साहित्यिक वातावरण को और भी सुदृढ़ करने के लिये साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में ‘‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान’’ दिये जाने की घोषणा की।पहला – छत्तीसगढ़ी एवं अन्य बोली जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख आदि में लिखे गये साहित्य के लिये।दूसरा – हिंदी में लिखे गये पद्य के लिये।तीसरा – हिंदी में लिखे गये गद्य के लिये यह सम्मान दिया जायेगा।हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को 5 लाख रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे घोषणा:- 2 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा। घोषणा:- 3 छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा। यह प्रावधान इसी वर्ष से लागू किये जायेंगे। घोषणा:- 4 मछली पालन और लाख पालन को कृषि का दर्जा दिये जाने के सकारात्मक परिणामों को देखते हुये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अब रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा देने की घोषणा की है। घोषणा:- 5 छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुक्कुटपालन को प्रोत्साहित करने नवीन रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित किये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘‘छत्तीसगढ़ कुक्कुटपालन प्रोत्साहन योजना’’ प्रारंभ किये जाने की घोषणा की है।इस योजना के अंतर्गत कुक्कुट पालकों को सब्सिडी तथा वाणिज्यिक दर के स्थान पर अब रियायती दर पर बिजली उपलब्ध करायी जाएगी। घोषणा:- 6 शिक्षा के क्षेत्र में:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के शासकीय शालाओं के 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी भी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर रूप से तैयारी कर सकें इसके लिये देश के ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन कोचिंग निःशुल्क कराने की व्यवस्था हम शीघ्र करने जा रहे हैं। इसके लिये सभी विकासखंड मुख्यालयों में ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था की जायेगी। घोषणा:- 7 श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में कम से कम एक कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाओं में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय हमने लिया है। इसी क्रम में नवनिर्मित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ मुख्यालय में संचालित शासकीय लोचनप्रसाद पाण्डे महाविद्यालय सारंगढ,़ जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही मुख्यालय में संचालित डाॅ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा, जिला सक्ती मुख्यालय में संचालित क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति एवं जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी में संचालित शासकीय एल.सी.एस. महाविद्यालय अंबागढ़ चैकी को स्नातकोत्तर विद्यालय का दर्जा प्रदान करने की घोषणा करता हूँ। इसके लिये आवश्यक नवीन विषय एवं पद संरचना इन महाविद्यालयों को अति शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी। घोषणा:- 8 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ गढ़नें में आधुनिक प्रौद्योगिकी की भूमिका को देखते हुये हम अगले शिक्षा सत्र से स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकी की जानकारी पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे जिससे हमारे बच्चे भविष्य की तकनीक के लिये अभी से तैयार हो सके और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने के योग्य बन सके। घोषणा:- 9 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिये बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। घोषणा:- 10 श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और पहचान छत्तीसगढ़ी भाषा से है। मैं आज यह घोषणा करता हूँ कि अगले शिक्षा सत्र से राज्य के जिन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा बोली जाती है वहां छत्तीसगढ़ी भाषा एवं आदिवासी क्षेत्रों में वहां की स्थानीय बोली को कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में सम्मिलित किया जायेगा। घोषणा:- 11 मानदेय राशि में बढ़ोतरी:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहरी स्वच्छता दीदियों के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये उनके मानदेय में भी 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा करता हूँ। स्वच्छता दीदियों के उत्कृष्ट कार्यो के कारण ही हमारे प्रदेश नें लगातार तीन बार देश का स्वच्छतम् राज्य होने का गौरव हासिल किया है। घोषणा:- 12 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहरी आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत सामुदायिक संगठकों के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये उनके मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की मैं घोषणा की है।   घोषणा:- 13 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मेहनतकश निर्माण श्रमिकों के लिये मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना प्रारंभ करने की घोषणा की। निर्माण कार्य करने वाले ऐसे मजदूर जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो चुकी हो तथा जो 10 साल तक पंजीकृत रहे हैं उन्हें जीवन पर्यंत हर महीने 1500 रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी। घोषणा:- 14 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों के एकमुश्त संविदा वेतन को 25,780 रू से बढ़ाकर प्रतिमाह 32,740 रू करने तथा मेहमान प्रवक्ताओं के प्रतिमाह अधिकतम भुगतान की सीमा को 13,000 रू से बढ़ाकर 15,000 रू प्रतिमाह करने की घोषणा की है। घोषणा:- 15 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा सुविधाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अंशकालीन सफाई कर्मी भाई-बहनों को एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से जुड़े रसोइयों के मानदेय में 500 रू प्रतिमाह वृद्धि किये जाने की घोषणा की है।

Women Reservation Bill: Historic decision...only 2 votes against...see how many votes in favor
Raipur

Transfer Breaking : आबकारी विभाग में उपायुक्त आबकारी-सहायक आयुक्त आबकारी सहित इनके हुए तबादले…देखें जंबो लिस्ट

रायपुर, 14 अगस्त। Transfer Breaking : राज्य सरकार ने आबकारी विभाग में बड़ी संख्या में तबादले किये हैं। आबकारी उपायुक्त, सहायक आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी समेत 100 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। देखिये लिस्ट

CG BIG Forest Officials Transfer: 51 State Forest Service officers transferred… see jumbo list
Raipur

CG BIG Forest Officials Transfer : 51 राज्य वन सेवा अधिकारियों का हुआ तबादला…देखें जंबो लिस्ट

रायपुर, 14 अगस्त। CG BIG Forest Officials Transfer : राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में राज्य वन सेवा के अधिकारियों के तबादले किये हैं। सहायक वन संरक्षक श्रेणी के अधिकारियों के तबादला आदेश देखें।

Assembly Elections: Big news...! Poignant appeal of polling personnel deployed in Naxal areas to the winning candidates...see
Raipur

Police Medal : छत्‍तीसगढ़ के 35 पुलिस अफसरों और कर्मियों को मिलेगा मैडल…केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की जंबो सूची देखें

रायपुर, 14 अगस्त। Police Medal : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों की घोषणा कर दी है। स्‍वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जारी इस सचूी में छत्‍तीसगढ़ के 35 पुलिस अफसरों और कर्मियों का नाम है। इनमें डीआईजी रैंक के दो अफसर कमल लोचन कश्‍यप और नेहा चंपावत का नाम शामिल हैं। वहीं, एसपी रैंक के आईपीएस मोहित गर्ग को भी मेडल के लिए चुना गया है। वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) Police Medal for Gallantry (PMG) लक्ष्मण केवट इंस्पेक्टर मोहित गर्ग, आईपीएस एसपी 2″ बार टू पीएमजी पिल्लू राम मंडावी सेंट पीएमजी जोगीराम पोडियाम एएसआई पीएमजी हिडमा पोडियाम एचसी पीएमजी प्रमोद कादियाम एचसी पीएमजी बलराम कश्यप एचसी पीएमजी बिज्जूराम मज्जी सीटी पीएमजी बुधराम हापका सीटी पीएमजी लक्ष्मीनारायण मारपल्ली सीटी पीएमजी मंगलू कुड़ियाम सीटी पीएमजी शेरबहादुर सिंह ठाकुर एसडीओपी पीएमजी छत्रपाल साहू सीटी पीएमजी सुरेश जब्बा एएसआई पीएमजी सुशील जेट्टी एचसी पीएमजी बर्दी धर्मैया एचसी पीएमजी मंगलू कोसवासी सीटी पीएमजी मुकेश कालमू सीटी पीएमजी रमेश पेरे सीटी पीएमजी अरुण मरकाम एसटी पीएमजी मनोज मिश्रा एचसी पीएमजी लछिंदर कुरुद – एचसी पीएमजी लिलांबर भोई सीटी पीएमजी अजय बघेल सीटी पीएमजी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक PRESIDENT’S POLICE MEDAL FOR DISTINGUISHED सर्विस INDEPENDENCE DAY 2023 कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा, सराहनीय सेवा के लिए पदक MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE नेहा चंपावत, उप. निदेशक/उपमहानिरीक्षक (प्रशासन) रजन राम भगत, कमांडेंट, भीरागांव-कांकेर भावना पांडे, एएसपी, भिलाई गणपत प्रसाद पांडे, उप निरीक्षक, उच्च न्यायालय, बिलासपुर, टेलीस्फोर मिंज, कंपनी कमांडर, बयानार, कोंडागांव, राजेश कुमार शर्मा, सहायक कमांडेंट, दंतेवाड़ा, ठाक बहादुर सोनी, प्लाटून कमांडर, भिलाई-दुर्ग, वेद कुमार मंडावी, प्रधान आरक्षक, यातायात कार्यालय कांकेर, शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक यातायात, बिलासपुर प्रकाश टोप्पो, उप. कमांडेंट, बीजापुर,

Naxali ki Kartut: Naxalites killed Kotwar on suspicion of being an informer...shocking VIDEO
Raipur

Naxali ki Kartut : मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की कोटवार की हत्या…दहलाने वाला VIDEO दहशत

कोंडागांव, 13 अगस्त। Naxali ki Kartut : बस्तर के कोंडागांव से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के रिंगागोदी में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कोटवार की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नक्सलियों ने खेत में फेंक दिया। पर्चा भी छोड़ा है। इधर घटना से इलाके के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक मामला बयानार थाना इलाके के रेंगागोदी गाँव का है। जहाँ नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कोटवार को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक बीते रात नक्सली गांव में आए और कोटवार को उठाकर अपने साथ ले गए। जिसके बाद उसकी हत्या कर दिया। जिसका शव (Naxali ki Kartut) आज खेत में मिला है।

Bharose ka Sammelan: Chief guest and special guests including Chief Minister Baghel are observing the site and exhibition of departmental schemes, see VIDEO
Raipur

Bharose ka Sammelan : मुख्यमंत्री बघेल सहित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विभागीय योजनाओं के स्थल एवं प्रदर्शनी का कर रहे हैं अवलोकन, देखें Live

रायपुर, 13 अगस्त। Bharose ka Sammelan : भरोसे के सम्मेलन खोखरा जांजगीर चांपा में 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार के कार्यों का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास। विभिन्न विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं।  शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रदर्शनी, रीपा योजना के अंतर्गत गोबर से विद्युत उत्पादन, ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत कोकून से धागा उत्पादन, सिंचाई विभाग के अंतर्गत बांगो डैम, कृषि विभाग के अंतर्गत रागी की खेती की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग के अंतर्गत राम वन गमन पथ शिवरीनारायण की प्रदर्शनी, वन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत  सुपोषण अभियान आंगनबाड़ी मॉडल पोषण वाटिका का प्रदर्शन, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की प्रदर्शनी लगाई गई है

Earthquake in CG: Big news…! Earthquake tremors in 4 districts of Bilaspur-Surguja division… cracks in the walls of the house
Raipur

Earthquake in CG : बड़ी खबर…! बिलासपुर-सरगुजा संभाग के 4 जिलों में भूकंप के झटके…घर की दीवारों में पड़ी दरारें

बिलासपुर, 13 अगस्त। Earthquake in CG : बिलासपुर-सरगुजा संभाग के चार जिलों–गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया और कोरबा जिले में प्रातः 9 बजकर 9 मिनट भूकंप के झटके महसूस किए गए। जमीन में हलचल देखकर अनेक जगहों पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही स्थित मौसम विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई है। जिसका केंद्र कोरबा जिले में 22.79 अक्षांश और 82.16 देशांतर पर जमीन के 0.5 किमी नीचे था। भूकंप की वजह से कोरबा जिले के पसान इलाके में जमीन के हिलने की घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप की वजह से कई घरों की दीवारों पर दरारें भी पड़ गई है। बहरहाल, भूकंप की वजह से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। कोरबा जिले के पसान में भूकंप की वजह से घर की दीवारों में दरारें देखी गई।

IAS Jeneviva Kindo: IAS joins Congress... joins party in presence of CM Baghel VIDEO
Raipur

IAS Jeneviva Kindo : IAS कांग्रेस में शामिल…CM बघेल की मौजूदगी में ज्वाइन की पार्टी VIDEO

रायपुर, 12 अगस्त। IAS Jeneviva Kindo : छत्तीसगढ़ में चल रही चुनावी सरगर्मियां तेज हैं, इसी बीच पूर्व आईएएस जिनेविवा किंडो कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिनेविवा किंडो को विशाल सभा के बीच कांग्रेस में प्रवेश दिलाया। रायपुर दक्षिण विधानसभा के संकल्प शिविर चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व ब्यूरोक्रेट को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। आपको बता दें कि जिनेविवा किंडो 2004 बैच की IAS रही है। वो राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर से IAS प्रमोट हुई थी।

Assembly Elections: Big news...! Poignant appeal of polling personnel deployed in Naxal areas to the winning candidates...see
Raipur

TI TRANSFER BREAKING : SSP ने 6 TI का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट

बलौदाबाजार, 12 अगस्त। TI TRANSFER BREAKING : पुलिस विभाग में तबादला हुआ है. बलौदाबाजार एसएसपी दीपक कुमार झा ने ट्रांसफर लिस्ट जारी की है. जिसमें 6 थाना प्रभारियों का नाम शामिल है.

Teacher Recruitment-2023: Chief Minister Bhupesh Baghel distributed appointment letters
Raipur

Teacher Recruitment-2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किए नियुक्ति पत्र वितरित

रायपुर, 12 अगस्त। Teacher Recruitment-2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किए नियुक्ति पत्र वितरित। शिक्षक भर्ती-2023 व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र दिये। विशेष भर्ती अभियान चलाकर की गयी है शिक्षकों की भर्ती। हायर सेकेंडरी सह आईटीआई ट्रेड प्रमाण पत्र भी वितरित किये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हायर सेकंडरी के साथ शुरू किया गया है आईटीआई कोर्स।