Sports

Khelo India: Khelo India University Games in Rajasthan from November 24 to December 5, Union Sports Minister Dr. Mansukh Mandaviya says KIUG is the 'first step towards glory'
National, Sports

Khelo India : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान में 24 नवंबर से 5 दिसम्बर तक, केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि केआईयूजी ‘गौरव की दिशा में पहला कदम’ है

रायपुर, 28 अक्टूबर। Khelo India : पांचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान के सात शहरों में 24 नवंबर से 5 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होंगे। इसमें 23 मेडल स्पोर्ट्स और एक डेमोंस्ट्रेशन स्पोर्ट (खो-खो) में प्रतियोगिताएं होंगी। इसी साल कुछ समय पहले में बिहार में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तरह, यूनिवर्सिटी गेम्स भी राजस्थान के सात शहरों जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में आयोजित होंगे। इस 12 दिनों के यूनिवर्सिटी आयोजन में 5,000 से अधिक एथलीटों के आने की उम्मीद है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सहयोग से किया जाता है। केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ भारत के खेल मार्ग में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। दुनिया भर में विश्वविद्यालय, चैंपियनों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और केआईयूजी हमारे युवा एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मंच प्रदान करता है। इन खेलों का राजस्थान संस्करण भारत के विस्तृत खेल परिदृश्य को उजागर करेगा और वैश्विक स्तर पर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने की आकांक्षा रखने वालों के लिए पहला कदम साबित होगा। डॉ. मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के तहत खेलो इंडिया पहल ने भागीदारी, प्रतिभा विकास और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने वाला एक ठोस पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है। राजस्थान में आयोजित होने वाले ये यूनिवर्सिटी गेम्स हजारों छात्रों को न केवल खेलों को पढ़ाई के समानांतर ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही प्रतियोगिता एवं सौहार्द्र के माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत भी करेंगे। केआईयूजी-2025 में 23 मेडल स्पोर्ट्स और एक डेमोंस्ट्रेशन श्रेणी के स्पोर्ट्स होंगे। मेडल स्पोर्ट्स में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंब, रग्बी, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योगासन, साइक्लिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग शामिल हैं। खो-खो एक डेमोंस्ट्रेशन इवेंट होगा। पहली बार केआईयूजी कार्यक्रम में कैनोइंग, बीच वॉलीबॉल, और कयाकिंग तथा साइक्लिंग को शामिल किया जा रहा है। पूर्वाेत्तर भारत में आयोजित हुए पिछले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चैंपियन बनी। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था। खेलो इंडिया के विषय में  खेलो इंडिया योजना युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। खेलो इंडिया गेम्स खेल कौशल प्रदर्शन का आधारभूत मंच हैं, जो प्रतिभा की पहचान करने और प्रतिभाशाली बच्चों को उत्कृष्टता हासिल करने हेतु एक विकास का मार्ग प्रदान करने का प्लेटफॉर्म बनते हैं। ये राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं ओलंपिक आंदोलन की सच्ची भावना में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें संबंधित एनएसएफ, एसजीएफआई, एआईयू आदि जैसे विभिन्न हितधारकों को शामिल किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत अब तक देश भर में 20 संस्करणों का आयोजन हो चुका है, जिसमें 7 संस्करण खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईव्हायजी), 4 संस्करण खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी), 5 संस्करण खेलो इंडिया विंटर गेम्स (केआईव्हीजी), 2 संस्करण खेलो इंडिया पैरा गेम्स (केआईपीजी), 1 संस्करण खेलो इंडिया बीच गेम्स (केआईबीजी), और 1 संस्करण खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (केआईडब्ल्यूएसएफ) शामिल हैं।

Chess Tournament: State level open chess tournament inaugurated in Jashpur, on the first day 204 players from the state displayed their talent on the chess board.
Chhattisgarh, Sports

Chess Tournament : स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट का जशपुर में हुआ शुभारंभ, पहले दिन प्रदेश के 204 खिलाड़ियों ने शतरंज की बिसात पर दिखाया जौहर

रायपुर, 11 अक्टूबर। Chess Tournament : छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज जशपुर के बालाजी मंदिर के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में जशपुर विधायक रायमुनी भगत की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति विकसित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में पहले दिन 204 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विधायक रायमुनी भगत ने की शतरंज टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत विधायक भगत ने शतरंज में हाथ आजमाते हुए औपचारिक रूप से खेल की शुरुआत की और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल मस्तिष्क का एक व्यायाम है जो भारत में पुराने समय से ही खेला जा रहा है। खेल की इस परंपरा से नागरिकों का परिचय कराना और इस क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करना छत्तीसगढ़ की सरकार का उद्देश्य है। इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए।  कलेक्टर जशपुर ने कहा कि जिले में कि जशपुर में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है ,वे आने वाले समय में राष्ट्रीय -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले को नई पहचान दिलाएंगें और विश्व चौंपियन बनेंगे।  पहले दिन दो राउंड में 204 खिलाड़ियों ने शतरंज खेला। इसमें इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त 38 खिलाड़ी भी शामिल है। स्विस लीग पद्धति से आयोजित इस टूर्नामेंट में 08 साउंड के खेल सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेलने होंगे। पूरे 08 राउंड के प्रदर्शन के अनुसार खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की जाएगी ।    छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट उद्घाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जनपद अध्यक्ष गंगाराम भगत, नरेश नंदे, चेस एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी सरोज वैष्णव सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर व्यास संग जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने भी शतरंज के खेल में हाथ आजमाया। शतरंज आयोजन समिति के अध्यक्ष ने जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों, भारत में शतरंज के गौरवशाली इतिहास‌, टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी के विषय में बताते हुए खिलाड़ियों को उत्साह और खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। इस दौरान आयोजन समिति के सचिव एवं खेल अधिकारी सहित समिति के पदाधिकारी एवं छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ ही उनके खेल अधिकारी उपस्थित थे।

Bastar Olympics 2025: Registration for the Bastar Olympics begins today. Deputy Chief Minister Arun Sao began registration in Dantewada and announced ₹5 crore for development work in Dantewada.
Sports

Bastar Olympics 2025 : बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन आज से शुरू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दंतेवाड़ा से की पंजीयन की शुरूआत, दंतेवाड़ा में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ देने की घोषणा की

रायपुर, 22 सितम्बर। Bastar Olympics 2025 : बस्तर संभाग में आगामी अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले बस्तर ओलंपिक के लिए आज से पंजीयन प्रारंभ हो गया। उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने आज दंतेवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में इसकी औपचारिक शुरूआत की। बस्तर ओलंपिक के दौरान आयोजित होने वाले खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ी 20 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। बस्तर ओलंपिक का विकासखंड स्तर पर आयोजन 25 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक, जिला स्तरीय आयोजन 5 नवम्बर से 15 नवम्बर तक तथा संभाग स्तरीय आयोजन 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया जाएगा। वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और विधायक चैतराम अटामी भी पंजीयन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन की शुरूआत करते हुए कहा कि पिछले वर्ष आयोजित बस्तर ओलंपिक से बस्तर की दशा और दिशा बदली है। आने वाले समय में बस्तर विश्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। यहां की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी चमक बिखेरेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले बस्तर ओलंपिक में एक लाख 62 हजार खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया था। इस वर्ष दो लाख खिलाड़ियों के पंजीयन का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी बस्तर ओलंपिक की प्रशंसा की थी। इस आयोजन को पूरे देश में लोकप्रिय बनाना है। बस्तर के हर गांव के हर बच्चे और युवा की भागीदारी इसमें सुनिश्चित करना है। श्री साव ने कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा की।  वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर आज बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन का शुभारंभ किया जा रहा है। बस्तर अनेक मामलों में समृद्ध है, चाहे वह खेल हो, संस्कृति हो या अन्य कोई क्षेत्र… बस्तर ने हमेशा अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। बस्तर अपनी अनूठी परंपराओं और रीति-रिवाजों के कारण विशेष महत्व रखता है, जिन्हें हमारे पूर्वज आदिकाल से निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस्तर ओलंपिक से इन प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बस्तर ओलंपिक में भाग लेने की अपील की। विधायक श्री चैतराम अटामी और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री यशवंत कुमार ने भी पंजीयन के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी, दंतेवाड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी, उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुंजाम, दंतेवाड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती तनुजा सलाम, डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जिला पंचायत के सीईओ श्री जयंत नाहटा और डीएफओ श्री सागर जाधव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

State Level Kudo Competition: Players won gold medals in the state level Kudo competition, players selected for the national championship.
Chhattisgarh, Sports

State Level Kudo Competition : राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए खिलाड़ी

रायपुर, 18 सितंबर। State Level Kudo Competition : छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता दुर्ग जिले में आयोजित हुआ। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 40 खिलाड़ियों ने अलग-अलग वेट कैटिगरी में भाग लिया। प्रतियोगिता में 18 पुरुष एवं 22 महिला खिलाडियों ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और 13 कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी आगामी अक्टूबर माह में गुजरात मे होने वाले राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।  खेल छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है। विजेता खिलाड़ियों शासन द्वारा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खिलाड़ियों ने विभिन्न कटेगरी में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राज्य स्तरीय कूडो चैंपियनशिप में विजेता खिलाडियों को कूड़ो एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी बधाई दी।

Sundays on Cycle: On National Sports Day, the sound of bicycle bells echoed in Bilaspur, children and players gave messages of fitness
Chhattisgarh, Sports

Sundays on Cycle : राष्ट्रीय खेल दिवस पर बिलासपुर में गूंजी साइकिलों की घंटी, बच्चों और खिलाड़ियों ने दिए फिटनेस के संदेश

बिलासपुर, 31 अगस्त। Sundays on Cycle : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आज बिलासपुर की सड़कों पर एक खास नज़ारा देखने को मिला। फिट इंडिया “Sundays on Cycle” अभियान के तहत निकाली गई साइकिल रैली में 300 से अधिक खिलाड़ी और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली ने यह साबित कर दिया कि नया भारत न सिर्फ़ सोच में तेज़ है, बल्कि पैडल पर भी। रैली की शुरुआत PMश्री आत्मानंद विद्यालय, नूतन चौक सरकंडा से हुई और समापन बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया गया। इस मौके पर पूर्व ओलंपियन कोच अजीत इमानुएल लकड़ा और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। ध्यानचंद को श्रद्धांजलि, युवाओं को प्रेरणा यह आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को समर्पित था। उनके जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस देश को फिटनेस, खेल भावना और टीम वर्क की याद दिलाता है। हर पीढ़ी की भागीदारी इस अवसर पर खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षक, व्यायाम अनुदेशक और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी रैली में सवार हुए। रैली से निकला स्पष्ट संदेश साइकिलों की आवाज़ के साथ गूंजा संदेश – “खेलो, आगे बढ़ो और देश को फिट बनाओ”। बच्चों के चेहरे पर जोश, खिलाड़ियों में गर्व और अधिकारियों की मौजूदगी ने यह साफ किया कि छत्तीसगढ़ में खेल केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि प्राथमिकता बन चुका है।

CM Sai Cabinet Expansion: The much awaited expansion of Vishnudev Sai cabinet in Chhattisgarh...! 3 new ministers took oath... now preparations for division of departments
Chhattisgarh, Sports

CM Sai Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय कैबिनेट का बहुप्रतीक्षित विस्तार…! 3 नए मंत्रियों ने ली शपथ…अब विभागों के बंटवारे की तैयारी

रायपुर, 20 अगस्त। CM Sai Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार हुआ। राज्यपाल की मौजूदगी में तीन नए मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। ये शपथ ग्रहण समारोह रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित किया गया। शपथ लेने वाले तीन नए मंत्री विभागों का बंटवारा जल्द, कुछ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव तीनों मंत्रियों को आज दोपहर बाद विभागों का आवंटन किया जाएगा। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास फिलहाल जो अतिरिक्त विभाग हैं, वे भी आज बांटे जाएंगे। इसमें शिक्षा विभाग प्रमुख रूप से शामिल है। संभावित विभागों को लेकर चर्चाएं गजेंद्र यादव को शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग मिलने की संभावना जताई जा रही है। गुरु खुशवंत साहब को धर्म, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। राजेश अग्रवाल को परिवहन और खनिज संसाधन विभाग मिलने की अटकलें हैं। संतुलन साधने की कोशिश इस विस्तार के जरिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। तीनों नेता अलग-अलग संभागों से हैं, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा, जिससे राज्य के भौगोलिक प्रतिनिधित्व को मजबूती मिली है।

Father Killed Daughter: Daughter's success became a matter of shame for the father...! A promising tennis player was murdered by her father...broken by the taunts of the villagers, she took this step of suicide
Sports

Father Killed Daughter : बेटी की कामयाबी बना बाप की शर्म…! एक होनहार टेनिस खिलाड़ी की उसके पिता ने कर दी हत्या…गांव वालों के तानों से टूटाकर उठाया आत्मघाती कदम

गुरुग्राम, 11 जुलाई। Father Killed Daughter : हरियाणा के गुरुग्राम शहर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने पूरे शहर और खेल जगत को हिला कर रख दिया। सेक्टर-57 इलाके में एक स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे उस समय हुई जब राधिका अपने घर की पहली मंज़िल पर स्थित किचन में काम कर रही थी। क्या हुआ? पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पिता ने पीछे से आकर राधिका पर रिवॉल्वर से गोली चला दी। गोली लगते ही राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद दीपक यादव ने गुरुग्राम पुलिस थाने जाकर खुद सरेंडर कर लिया और अपना अपराध कबूल कर लिया। एफआईआर में दिए गए बयान के अनुसार, दीपक यादव अपनी बेटी की कमाई और सोशल मीडिया गतिविधियों से परेशान था। “गांव वजीराबाद में जब दूध लेने जाता था, तो लोग कहते थे, ‘बेटी की कमाई खा रहा है’, ‘लड़की ने एकेडमी खोल ली, ये कैसा बाप है।’” दीपक ने यह भी कहा कि बेटी की टेनिस एकेडमी और सोशल मीडिया पर रील्स बनाना उसकी सामाजिक इज्जत को ठेस पहुंचा रहे थे। उसने कई बार राधिका से अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने मना कर दिया। राधिका पहले एक काबिल टेनिस खिलाड़ी रह चुकी थीं और कई राष्ट्रीय स्तर की ट्रॉफियाँ जीत चुकी थीं। लेकिन कंधे में गंभीर चोट लगने के बाद उन्होंने खेल को छोड़कर गुरुग्राम में टेनिस एकेडमी शुरू की थी, जिसमें वह नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रही थीं। मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव बना कारण पुलिस के अनुसार, दीपक यादव पर लंबे समय से सामाजिक दबाव और मानसिक तनाव बना हुआ था। गांव के लोग लगातार उसे बेटी की आर्थिक सफलता को लेकर ताने मारते थे, जिससे वह कुंठित हो गया था। उसी कुंठा और तनाव ने उसे इस खौफनाक कदम की ओर धकेला। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है, और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। खेल जगत में शोक की लहर राधिका की मौत से खेल समुदाय (Father Killed Daughter) में गहरा शोक है। कई कोच और खिलाड़ी जो कभी राधिका के साथ जुड़े रहे, उन्होंने इसे “प्रतिभा का हत्या” करार दिया है। सोशल मीडिया पर #JusticeForRadhika ट्रेंड कर रहा है। यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि सामाजिक मानसिकता, लिंग आधारित पूर्वाग्रह, और परिवार (Father Killed Daughter) में संवाद की कमी का कड़वा उदाहरण है। जहां एक बेटी परिवार का गौरव बन सकती थी, वहीं वही गौरव एक पिता के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया। यह घटना सोचने पर मजबूर करती है- क्या आज भी बेटियाँ अपने घरों में सुरक्षित हैं?

Hot Air Balloon Accident: Hot air balloon flying in the sky like a ball of fire…8 people died in the accident…Watch the horrifying video here
Accident, Sports

Hot Air Balloon Accident : आग का गोला आसमान में उड़ रहा हॉट एयर बैलून…हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें भयावह VIDEO

प्राया ग्रांडे, 25 जून। Hot Air Balloon Accident : ऊपर आसमान में आग के गोले जैसा उलकापींड… और नीचे धरती पर बिखरी लाशें…ये हादसा ब्राज़ील में कैमरे में कैद हुई है। शनिवार सुबह ब्राज़ील के दक्षिणी इलाके सांता कैटरीना राज्य का एक शहर प्राया ग्रांडे, जहां आसमान में उड़ान भर रहा एक हॉट एयर बलून अचानक आग का गोला बन गया। इस बलून में कुल 21 लोग सवार थे। लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि 8 लोगों की उसी पल मौत हो गई।13 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। 8 की मौत 13 गंभीर घायल यह खबर दुखद है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। जीवित बचे लोगों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सांता कैटरीना के गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह हुई। उन्होंने X पर एक पोस्ट में हताहतों की पुष्टि की। मेलो ने लिखा, ‘हम सभी शनिवार सुबह प्राया ग्रांडे में एक गर्म हवा के गुब्बारे से जुड़ी दुर्घटना से स्तब्ध हैं। हमारी रेस्क्यू टीम पहले से ही घटनास्थल पर है।अब तक, हमने आठ मौतों की पुष्टि की है।’ अधिकारियों ने अभी तक हॉट एयर बैलून में आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं की है और जांच शुरू कर दी है। प्राया ग्रांडे पुलिस स्टेशन के अधिकारी टियागो लुईज लेमोस ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया, ‘पायलट, जो जीवित बचे लोगों में से एक है, उसके अनुसार, बॉस्केट के अंदर आग लग गई थी, इसलिए उसने गुब्बारे को नीचे करना शुरू कर दिया, और जब गुब्बारा जमीन के बहुत करीब पहुंच गया तो उसने लोगों को कूदने के लिए कहा। उन्होंने कूदना शुरू किया, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाए। आग की लपटें बढ़ने लगीं और गुब्बारा फिर ऊपर उठने लगा। बाद में सस्पेंशन नहीं होने के कारण यह नीचे गिर गया।’ हॉट एयर बलून अचानक आग

Muay Thai Sports: Big news…! These 2 Muay Thai players from Raipur have increased the pride… left for Asian Championship in Vietnam
Chhattisgarh, Sports

Muay Thai Sports : बड़ी खबर…! रायपुर के इन 2 म्यू थाई खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान…वियतनाम में एशियाई चैंपियनशिप के लिए रवाना

रायपुर, 18 जून। Muay Thai Sports : छत्तीसगढ़ के दो म्यू थाई खिलाड़ी शुभम कुमार निषाद और भावजोत सिंह कोहली वियतनाम में आयोजित सीनियर एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। यह प्रतियोगिता 20 से 26 जून 2025 तक थाई गुयेन प्रांत में आयोजित होगी। दोनों खिलाड़ी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी, रायपुर के प्रशिक्षु हैं और भारतीय टीम के 29 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं। यह दल 19 जून को वियतनाम के लिए रवाना होगा। रायपुर रेलवे स्टेशन पर शुभम और भावजोत को राज्य म्यू थाई संघ के महासचिव अनीस मेमन, एकेडमी के संचालक अमन यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या अग्रवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी आर्यन पटेल, आदित्य सोलंकी, भार्गवी उइके, शिवानी वर्मा और अन्य खिलाड़ियों के परिजनों ने शुभकामनाएं दीं। इससे पहले, छत्तीसगढ़ म्यू थाई टीम (Muay Thai Sports) ने असम में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 26 पदक जीते थे, जिसमें 6 स्वर्ण, 4 रजत, 12 कांस्य और 4 सांत्वना कांस्य शामिल थे। इन पदक विजेताओं में शुभम कुमार निषाद भी शामिल थे। वियतनाम में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में शुभम और भावजोत की भागीदारी छत्तीसगढ़ म्यू थाई के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और राज्य के खेल जगत में एक नई उम्मीद जगाती है।

Sports

Tino Best Autobiography : क्रिकेट कम, ‘प्लेबॉय लाइफ’ ज़्यादा…500+ महिलाओं से रिश्ते…डेटिंग से लेकर बेडरूम तक का सफर…

नई दिल्ली, 10 जून। Tino Best Autobiography : क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज़ी से ज़्यादा, अपनी ‘पर्सनल लाइफ’ को लेकर सुर्खियों में रहे वेस्टइंडीज के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ टिनो बेस्ट ने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अपनी आत्मकथा “Mind the Windows: My Story” में उन्होंने जो दावा किया है, वो क्रिकेट जगत में कम और ग्लैमर वर्ल्ड में ज़्यादा भूचाल लाने वाला है। 500+ महिलाओं से रिश्ते, डेटिंग से लेकर बेडरूम तक का सफर टिनो बेस्ट ने दावा किया है कि उन्होंने अपने करियर के दौरान 500 से 650 महिलाओं के साथ संबंध बनाए। उन्होंने खुद को मजाकिया अंदाज़ में ‘ब्लैक ब्रैड पिट’ बताया और कहा कि वे दुनिया के सबसे हैंडसम गंजे शख्स (Tino Best Autobiography)हैं। उनका कहना है कि उनका लुक और आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। “मैं जहां भी जाता, लड़कियां मेरी ओर आकर्षित होती थीं… और मैं भी उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करता था।” – टिनो बेस्ट क्रिकेट के बाहर की कहानियां भारी पड़ीं करियर पर टिनो बेस्ट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद छोटा रहा। उन्होंने सिर्फ 57 इंटरनेशनल मैच खेले, जबकि उनकी असाधारण फिजिकल फिटनेस और शुरुआती प्रदर्शन से उन्हें लंबा करियर मिल सकता था। कई आलोचकों का मानना है कि उनकी यह “रंगीन लाइफस्टाइल” ही उनके करियर की सबसे बड़ी बाधा बनी। ‘बियॉन्से को भी प्रपोज कर देता’ – आत्मविश्वास या घमंड? टिनो बेस्ट की आत्मकथा में यह लाइन सबसे ज़्यादा वायरल हो रही (Tino Best Autobiography)है – “अगर बियॉन्से भी सिंगल होती, तो मैं जाकर कहता – हाय, मैं टिनो हूं, तुम कौन हो?” यह कथन उनके बेशुमार आत्मविश्वास को दर्शाता है, लेकिन आलोचक इसे महिलाओं के प्रति एक बेहद सतही रवैया भी मानते हैं। क्या यही हैं रोल मॉडल? या सिर्फ सुर्खियों के भूखे ‘स्टार’? टिनो बेस्ट के ये खुलासे खेल भावना, नैतिकता और प्रोफेशनलिज़्म के सवाल उठाते हैं। क्या एक खिलाड़ी का निजी जीवन इतना खुला होना (Tino Best Autobiography)चाहिए कि वह युवाओं के लिए गलत उदाहरण बन जाए? क्या आत्मकथा में इस तरह की डीटेल देना ज़रूरी था?