Sports

Sports

Fighting Between Girls In Bar : राजधानी का ये Bar बना जंग का मैदान…महिलाओं के बीच जमकर चले लात-घूसे…Video वायरल

नई दिल्ली, 29 मार्च| Fighting Between Girls In Bar : दिल्ली के महरौली इलाके के एक बार के अंदर जमकर लात घूसे चले। देखते ही देखते चार महिलाओं के बीच का झगड़ा 2 पक्षों में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों में गाली गलौज करने के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना का वीडियो क्लिप सामने आया है जिसमें दो पक्षों को एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर होते हुए देखा जा सकता है। अब यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला? दरअसल, मामला 23 और 24 मार्च की रात का है जब महरौली इलाके के Bougie Restro Bar के अंदर टेबल के रिजर्वेशन को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। चार महिलाएं डीजे स्टाल के नजदीक बैठने को लेकर भिड़ (Fighting Between Girls In Bar)गई। इसके बाद देखते ही देखते महिलाओं के बीच का झगड़ा 2 पक्षों में तब्दील हो गया और दोनों गुटों के बीच जमकर लात घूसे चले। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों पक्ष गाली गलौज करते हुए एक-दूसरे पर बोतलें फेंकते दिख रहे है। इस दौरान वहां चीख-पुकार मच गई। भिड़ंत के बाद दोनों गुटों को अलग-अलग करने का प्रयास किया जाता देखा जा सकता है। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Sports

Police Officer Suspended : एक साथ सस्पेंड हुए 12 पुलिस अधिकारी…गृह विभाग ने की कार्रवाई…पीछे का कारन बेहद हैरान करने वाला…

राजस्थान, 29 मार्च| Police Officer Suspended : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। सीएम को धमकी दिए जाने पर 12 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस होम) ने इस मामले को लेकर बैठक भी की है। फोन कर जान से मारने की मिली धमकी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुक्रवार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी आदिल ने शुक्रवार सुबह मोबाइल फोन से बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करके यह धमकी दी (Police Officer Suspended)थी। आदिल नाम का व्यक्ति हिरासत में उन्होंने कहा कि आरोपी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की बात कही। अधिकारी कहा कि मामले की जांच करते हुए पुलिस बीकानेर जेल पहुंची और तलाशी शुरू की। आदिल नाम के एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। नशे का आदी है आरोपी आदिल उन्होंने कहा कि आदिल ने फोन कॉल क्यों की और उसके पास मोबाइल कैसे आया? इसकी जांच की जा रही है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया (Police Officer Suspended)है। पुलिस ने कहा कि आदिल नशे का आदी है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह पहले भी अपने हाथों की नसें काट चुका है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को हाल ही में एक अन्य स्थान से बीकानेर जेल में स्थानांतरित किया गया था। वह पाली जिले का रहने वाला है। सीएम को चौथी बार मिली धमकी बता दें कि बीते 14 महीने में यह चौथी बार है, जब मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी मिली है। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को भी दो दिन पहले जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी दी गई (Police Officer Suspended)थी। पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया था।

Sports

Opportunity Of Employeement : सरकार ला रही है 22,919 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग स्कीम…91,000 लोगों को मिलेगा रोजगार…

नई दिल्ली, 29 मार्च| Opportunity Of Employeement : सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग में भारत को आत्मनिर्भर बनाने, इस सेक्टर में बड़े निवेश को आकर्षित करने और रोजगार पैदा करने के लिए 22,919 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। यह देश में पहली ऐसी योजना है, जो निष्क्रिय इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चरिंग परिवेश में बड़े पैमाने पर वैश्विक एवं घरेलू निवेश को आकर्षित करके एक मजबूत सप्लाई चेन का विकास करने के मकसद से ‘इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग स्कीम’ को मंजूरी दी। इस पहल से क्षमता एवं योग्यता विकसित कर और भारतीय कंपनियों को ग्लोबल सप्लाई चेन (GVC) के साथ एकीकृत करके घरेलू मूल्यवर्धन (DVA) में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। बढ़ा इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का घरेलू उत्पादन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का घरेलू उत्पादन वित्त वर्ष 2014-15 के 1.90 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 9.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह सालाना 17 फीसदी से अधिक की ग्रोथ रेट को दर्शाता (Opportunity Of Employeement)है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा, “इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग स्कीम के तहत निष्क्रिय कंपोनेंट्स को मंजूरी दी गई है। इसका कुल पैकेज 22,919 करोड़ रुपये का है। यह छह साल में पूरी होगी।” 91,600 लोगों के लिए डायरेक्ट जॉब्स पैदा होंगे उन्होंने कहा कि इस योजना से 91,600 लोगों के लिए डायरेक्ट जॉब्स पैदा होंगे और लगभग 59,350 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा। वैष्णव ने कहा कि यह सेगमेंट दूरसंचार, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन, चिकित्सा उपकरण, पावर सेक्टर जैसे कई क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना से 4.56 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन होने की उम्मीद है। इस बीच, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग स्कीम भारतीय मैन्यूफैक्चरर्स को विभिन्न कैटेगरीज एवं सेगमेंट्स के कलपुर्जों से जुड़ी विशिष्ट खामियों को दूर करने के लिए अलग-अलग प्रोत्साहन देती (Opportunity Of Employeement)है। इसके टार्गेटेड सेगमेंट्स में डिस्प्ले मॉड्यूल एवं कैमरा मॉड्यूल और मल्टी-लेयर प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी), लिथियम-ऑयन बैटरी और मोबाइल, आईटी हार्डवेयर उत्पादों एवं संबंधित उपकरणों के अटैचमेंट्स शामिल हैं। उन्हें कारोबार से जुड़ी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रोत्साहन के एक हिस्से का भुगतान रोजगार लक्ष्य प्राप्ति से भी जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग में उपयोग किए जाने वाले कंपोनेंट्स और पूंजीगत वस्तुओं को पूंजीगत व्यय प्रोत्साहन मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का निर्यात वित्त वर्ष 2014-15 के 0.38 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 2.41 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

Sports

Personal Loan Full Details : Personal Loan लेकर नहीं चुकाएं तो क्या होगा…वसूली के लिए कौन-कौन से तरीके अपना सकता है बैंक…?

नई दिल्ली, 28 मार्च| Personal Loan Full Details : किसी को भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपके पास इमरजेंसी फंड और बचत नहीं है, तो आपको कर्ज लेने की नौबत आ जाती है। ऐसे में लोग पर्सनल लोन लेते हैं। ध्यान रखें कि पर्सनल लोन सबसे अधिक ब्याज दर वाला लोन होता है। इसलिए कोई दूसरा विकल्प नहीं बचे तब ही पर्सनल लोन की तरफ जाना चाहिए। कई बार लोग अपने शौक पूरे करने या शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं। फिर वे अपने बैंक लोन को चुका नहीं पाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप पर्सनल लोन नहीं चुका पाए तो बैंक क्या-क्या कर सकता है। लीगल एक्शन जब ग्राहक बैंक के द्वारा बार-बार चेताने पर भी लोन नहीं भरे, तो बैंक लीगल एक्शन ले सकता है। इस लीगल एक्शन में ग्राहक के खिलाफ सिविल मुकदमा दाखिल किया जा सकता है। ऐसे मामलों में कोर्ट लोन का भुगतान न करने वाले व्यक्ति को लोन को चुकाने का आदेश दे सकता (Personal Loan Full Details) है। कई मामलों में कोर्ट ऐसे लोगों से लोन की रिकवरी के लिए उनकी संपत्ति को जब्त करने और बेचने का भी आदेश दे सकता है। लोन रिकवरी एजेंट एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार, जब लोन देने वाला बैंक किसी व्यक्ति से कर्ज की राशि वसूलने में असमर्थ होते हैं, तो वे वसूली के लिए डेट कलेक्शन एजेंसियों को नियुक्त कर सकते (Personal Loan Full Details)हैं। डेट कलेक्शन एजेंसी के रिकवरी एजेंट कर्ज न चुकाने वाले व्यक्ति के साथ उत्पीड़न कर सकते हैं, जिससे काफी तनाव और चिंता हो सकती है। कई मामलों में हालत काफी बिगड़ भी जाते हैं। सिबिल स्कोर हो जाएगा खराब आप जब किसी बैंक का लोन नहीं चुका पाते हैं, तो आपका सबिल स्कोर बुरी तरह खराब हो जाएगा। इससे फ्यूचर में आपको किसी भी बैंक से लोन मिलने में बहुत परेशानी (Personal Loan Full Details)होगी। कोई बैंक लोन देने को तैयार भी हुआ तो काफी अधिक ब्याज दर वाली डील मिलेगी।

Sports

Dog Killed At Airport : महिला ने कुत्ते को एयरपोर्ट के बाथरूम में डुबाकर मार डाला…प्लेन में चढ़ने की नहीं मिली थी इजाजत…

ऑरलैंडो, 22 मार्च| Dog Killed At Airport : अमेरिका के फ्लोरिडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि एक महिला ने फ्लोरिडा एयरपोर्ट के बाथरूम में अपने कुत्ते को डुबोकर मार दिया और फिर अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट पर सवार हो गई। बता दें कि महिला को कागजी कार्रवाई के कारण अपने साथ सफेद रंग के श्नौज़र नस्ल के कुत्ते को ले जाने से रोका गया था। महिला को बुधवार को लेक काउंटी में गंभीर पशु दुर्व्यवहार, थर्ड-डिग्री के अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे 5000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया| कूड़े के थैले में मिली थी कुत्ते की लाश ऑरलैंडो पुलिस विभाग के एक गिरफ्तारी हलफनामे में कहा, ‘यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और जानवर की दर्दनाक मौत हुई थी।’ ऑनलाइन कोर्ट रिकॉर्ड में केनर, लुइसियाना की महिला के लिए कोई वकील सूचीबद्ध नहीं (Dog Killed At Airport)था। टायविन नामक 9 वर्षीय श्नौज़र कुत्ते की मौत की जांच दिसंबर में शुरू हुई जब एक सफाईकर्मी को ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बाथरूम स्टॉल में एक कूड़े के थैले में कुत्ते की लाश मिली थी। सफाईकर्मी ने पहले भी महिला को स्टॉल के फर्श से पानी और कुत्ते का खाना साफ करते देखा था। कुत्ते को मारकर प्लेन में सवार हुई महिला जांचकर्ताओं ने बताया कि सफाईकर्मी को कहीं और सफाई के लिए जाना पड़ा और 20 मिनट बाद जब वह बाथरूम में वापस आई तो उसने कुत्ते को कूड़ेदान में पाया। इसके साथ ही वहां कुत्ते का कॉलर, रेबीज टैग, एक डॉग ट्रैवल बैग और महिला के नाम और फोन नंबर के साथ हड्डी के आकार का एक डॉग टैग भी था। एयरपोर्ट सर्विलांस कैमरों ने महिला को कुत्ते के साथ लैटम एयरलाइंस के एजेंट से 15 मिनट तक बात करते हुए, कुत्ते के साथ टिकटिंग एरिया के पास एक बाथरूम में जाते हुए और 20 मिनट से भी कम समय बाद टायविन के बिना बाथरूम से बाहर निकलते हुए कैद किया (Dog Killed At Airport)था। इसके बाद महिला आराम से कोलंबिया जाने वाले प्लेन में सवार हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई ये बात अधिकारियों ने कहा कि महिला को बताया गया था कि वह अपने कुत्ते को विमान में नहीं ला सकती क्योंकि उसके पास इससे जुड़े जरूरी कागजात नहीं थे। अमेरिकी कृषि विभाग के मुताबिक, अमेरिका से कोलंबिया की यात्रा करने वाले कुत्तों के साथ पशु चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र और रेबीज टीकाकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए। कुत्ते की पहचान उसके प्रत्यारोपित माइक्रोचिप से हुई और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत डूबने से हुई (Dog Killed At Airport)थी। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा ने इस बात की पुष्टि की कि महिला पहले कोलंबिया और फिर इक्वाडोर गई थी।

Rape Followed by Murder: Shameful incident...! 4 year old innocent girl raped and murdered...put in a sack and hid in an iron box
Sports

Murderer Daughter-in-law : बहू ने ससुर की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या की…वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…

गाजियाबाद, 22 मार्च| Murderer Daughter-in-law : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने कथित रूप से छेड़छाड़ करने पर अपने ससुर की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कवि नगर इलाके में हुई इस घटना की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। शहर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हरसांव गांव के चौकीदार मलखान सिंह ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पतिराम (63) के रूप में हुई है, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार उस समय हुई, जब कवि नगर इलाके की गोविंदपुरम कॉलोनी के निवासी पतिराम के बेटे जितेंद्र सिंह की विधवा आरती घर में झाड़ू लगा रही (Murderer Daughter-in-law)थी कि तभी ससुर ने उसे गलत तरीके से छुआ। आरती ने पुलिस को बताया कि उसके पति की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी। कई महिलाओं से अवैध संबंध का आरोप अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और उसके ससुर उसे संपत्ति में हिस्सा देने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस को दिये कबूलनामे में महिला ने आरोप लगाया, ‘‘एक महीने पहले मैंने अदालत के आदेश के बाद घर के भूतल पर कब्जा कर लिया (Murderer Daughter-in-law)था। शुक्रवार की सुबह जब मैं घर में झाड़ू लगा रही थी, तो मेरे ससुर मेरे पास आए और मुझे गलत तरीके से छुआ, लेकिन मैं उस समय चुप रही।’’ बैट से सिर पर तीन बार किया वार पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने दावा किया कि शाम को जब महिला के ससुर घर लौटे और दरवाजा खोलने लगा तो आरोपी बहू ने गुस्से में आकर क्रिकेट बैट से उनके सिर पर तीन बार वार किया। पुलिस ने बताया कि जब पतिराम भागने की कोशिश कर रहे थे तब आरती ने उनका कॉलर पकड़ कमरे के अंदर खींच लिया और दो बार और वार किया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद पतिराम गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो (Murderer Daughter-in-law)गई। अधिकारी के अनुसार, आरती ने बताया कि बाद में उसने बैट छिपा दिया, खून के धब्बे पोंछ दिए और सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े बदल लिए। पुलिस उपायुक्त (शहर) राजेश कुमार ने बताया कि गांव के चौकीदार मलखान सिंह की शिकायत पर कवि नगर थाने में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

Sports

World’s Most Powerful Passports 2025 : दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की ताजा रैंकिंग जारी..जानें किस नंबर पर है भारत…टॉप पर कौन?

नई दिल्ली, 12 जनवरी| World’s Most Powerful Passports 2025 : नए साल की शुरुआत होते ही The Henley Passport Index ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस साल की रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। बताते चलें कि हेनली एंड पार्टनर्स ने इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के ताजा आंकड़ों पर आधारित साल 2025 की रैंकिंग जारी की है। अलग-अलग देशों के पासपोर्ट की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि वहां के नागरिक कितने देशों में बिना वीजा प्रवेश कर सकते हैं। पहले स्थान पर किस देश का पासपोर्ट द हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के मुताबिक, सिंगापुर का पासपोर्ट इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। सिंगापुर के नागरिक बिना वीजा के सबसे ज्यादा 195 देशों में प्रवेश कर सकते हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जापान है, जहां के नागरिक 193 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते (World’s Most Powerful Passports 2025)हैं। फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, साउथ कोरिया और स्पेन ये सभी देश तीसरे स्थान पर हैं। इन देशों के लोग बिना वीजा 192 देशों में एंट्री कर सकते हैं। चौथे और पांचवीं रैंक पर हैं ये देश इस साल की रैंकिंग में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड्स, नॉर्वे और स्वीडन चौथे स्थान पर हैं, इन देशों के नागरिक 191 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं। लिस्ट में पांचवें स्थान पर बेल्जियम, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल स्विट्जरलैंड और यूनाइटेड किंगडम (World’s Most Powerful Passports 2025)हैं, यहां के नागरिक 190 देशों में बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं। किस रैंक पर है भारतीय पासपोर्ट द हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत का पासपोर्ट 85वें स्थान पर है, जो पिछले साल 80वें स्थान पर था। भारत के नागरिक बिना वीजा के 57 देशों में एंट्री कर सकते हैं। पाकिस्तान इस लिस्ट में 103वें स्थान पर है, जहां के नागरिक 33 देशों में बिना वीजा एंट्री कर सकते (World’s Most Powerful Passports 2025)हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान सबसे नीचे 106वें रैंक पर है। अफगानिस्तान के नागरिक 26 देशों में बिना वीजा प्रवेश कर सकते हैं। किन देशों में बिना वीजा एंट्री कर सकते हैं भारतीय भारतीय नागरिक अंगोला, बारबाडोस, भूटान, बोलिविया, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, बुरुंडी, कंबोडिया, केर वर्डी आइलैंड, कोमोरो आइलैंड, कुक आइलैंड, जिबूटी, डॉमिनिका, इथियोपिया, फिजी, ग्रेनेडा, गिनी-बिसाऊ, हैती, इंडोनेशिया, ईरान, जमैका, जॉर्डन, कजाकिस्तान, केन्या, किरिबाती, लाओस, मकाओ, मेडागास्कर, मलेशिया, मालदीव, मार्शल आइलैंड, मॉरिशियस, मॉरिटानिया, माइक्रोनेशिया, नेपाल, म्यांमार, कतर, रवांडा, श्रीलंका, मोंटसेराट, मोजाम्बिक, नियू, पलाऊ आइलैंड, समोआ, सेनेगल, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, तंजानिया, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, त्रिनिदाद और टोबैगो, तुवालु, वानुअतु और जिम्बाब्वे में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं।

National Tribal Sports Competition: Chief Minister Vishnu Dev Sai released the poster of the National Tribal Sports Competition, 24th National Tribal Sports Competition will be organized from 27 to 31 December in the capital Raipur
National, Sports

National Tribal Sports Competition : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के पोस्टर का किया विमोचन, राजधानी रायपुर में 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता

रायपुर, 24 दिसंबर। National Tribal Sports Competition : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित होने वाले 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने आयोजकों को इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और वनवासी समाज के उत्थान और खेल संस्कृति के विकास की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह प्रतियोगिता जनजातीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का बड़ा अवसर देगा। इससे विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के बीच एकता की भावना भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि एक पुनीत उद्देश्य के साथ यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है और इससे वनवासी युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा। राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर 2024 तक राजधानी रायपुर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में होगा, जिसमें अण्डमान, मणिपुर, पंजाब सहित देश भर के विभिन्न प्रांतों और पड़ोसी देश नेपाल से लगभग 800 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने राजधानी पहुंच रहे हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ी फुटबॉल और तीरंदाजी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर वन मंत्री और प्रतियोगिता के स्वागत समिति के अध्यक्ष केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, प्रांताध्यक्ष उमेश कच्छप, सचिव डॉ. अनुराग जैन, रामनाथ कश्यप सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Sports Complex Bilaspur: CM Vishnudev inaugurated the sports complex built at a cost of Rs 14 crore 60 lakh.
Sports

Sports Complex Bilaspur : 14 करोड़ 60 लाख की लागत से निर्मित है स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का सीएम विष्णुदेव ने किया लोकार्पण

Bilaspur News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बिलासपुर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Sports Complex Bilaspur) का लोकार्पण किया। 14 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संजय तरण पुष्कर परिसर में इसका निर्माण किया गया है। इस दौरान cm साय ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ टेबल टेनिस, स्क्वैश और बैडमिंटन में हाथ आजमाए। मुख्यमंत्री ने एक ही छत के नीचे एक से ज्यादा खेलों की सुविधा मिलने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Sports Complex Bilaspur) में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की।बिलासपुर में तीन मंजिला स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन और रेस्टोरेंट संचालित किए जाने का प्रावधान है। इसके प्रथम तल में बैडमिंटन, स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस, स्नूकर, बिलियर्ड्स जैसे खेलों की सुविधा है। द्वितीय तल में मल्टीपरपज हॉल, योगा की सुविधा है। यह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बिलासपुर के मेट्रो सिटी की संकल्पना को साकार करने के लिए बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जहां नागरिकों को खेल भावना के साथ फिटनेस और मनोरंजन के लिए सर्वसुविधायुक्त क्लब की स्थापना की गई है।

27th Forest Sports Festival: Chief Minister honored Indian T20 cricket team captain Surya Kumar Yadav
Sports

27th Forest Sports Festival : मुख्यमंत्री ने भारतीय T20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव का किया सम्मान

रायपुर, 16 अक्टूबर। 27th Forest Sports Festival : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित 27वें वन खेलकूद महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भारतीय T20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कप्तान सूर्य कुमार यादव को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूर्य कुमार यादव जैसे खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनके खेल कौशल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने कप्तान सूर्य कुमार यादव की खेल भावना और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। इस मौके पर सूर्य कुमार यादव ने छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों की सराहना करते हुए राज्य में खेल के क्षेत्र में प्रगति की प्रशंसा की