Sports

Sports Minister Tankram Verma congratulated all the workers on the foundation day of BJP.
Sports

Sports Minister टंकराम वर्मा ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर समस्त कार्यकार्ताओं को दी शुभकामनाएं

रायपुर, 06 अप्रैल। Sports Minister : छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने 06 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सर्वप्रथम समस्त साथी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर श्री वर्मा ने सभी साथी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। अंत्योदय, एकात्म मानववाद, सबका साथ- सबका विकास-सबका विश्वास तथा राष्ट्रसेवा ही भाजपा का परम ध्येय है। इस पुनीत अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नानाजी देशमुख, कुशाभाऊ ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी व लालकृष्ण आडवाणी जी जैसे उन सभी मनीषियों को नमन करता हूँ जिन्होंने इस परिवार की नींव रखकर एक उत्कृष्ट राजनीतिक दल मां भारती की सेवा हेतु समर्पित किया। उन्होंने आगे कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की राष्ट्रसेवा के संकल्प और सुशासन एवं विकास नीति से प्रभावित होकर आज देश का हर वर्ग पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

Sports and Youth Welfare Minister: Tankaram Verma paid tribute to Chandrashekhar Azad on his death anniversary.
Raipur, Sports

Sports and Youth Welfare Minister : टंकराम वर्मा ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर, 26 फरवरी। Sports and Youth Welfare Minister : छत्तीसगढ़ शासन के खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 27 फरवरी को पुण्यतिथि पर नमन किया है। खेलमंत्री श्री वर्मा ने कहा है कि पंडित चंद्रशेखर आजाद ने मातृभूमि की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। स्वाधीनता संग्राम में उनके शौर्य और देशभक्ति ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी थी। आजाद जब तक जिए, केवल अपने नाम से ही नहीं अपने विचारों से भी आज़ाद रहे। खेलमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य, उनकी वीरता की गाथा और देश के आजादी के लिए दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव हम सभी भारतीयों को प्रेरणा (Sports and Youth Welfare Minister) देता रहेगा।

Water Sports Academy : Big breaking...! Massive fire breaks out in water sports academy...see VIDEO
Sports

Water Sports Academy : बिग ब्रेकिंग…! वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में लगी भीषण आग…देखें VIDEO

भोपाल, 20 जनवरी। Water Sports Academy : राजधानी के जहांगीराबाद स्थित वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार दोपहर अचानक से आग लग गई। कचरे के कारण आग भड़क गई। जिससे छोटे तालाब के किनारे पर रखी वाटर बोट (ड्रेगन बो) चपेट में आ गई और देखते ही देखते 5 वाटर बोट जलकर राख हो गई। आग से स्पोर्ट्स एकेडमी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लाखों की बोट खाक मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बार फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर एकेडमी के अफसर पहुंचे और आग लगने की वजह पता लगाने लगे। एक वाटर बोट की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए तक है। स्लालोम, ड्रैगन, कनोई और रोइंग की बोट जानकारी के अनुसार, एकेडमी में स्लालोम, ड्रैगन, कनोई और रोइंग की करीब 60 बोट हैं। सभी बोट अंजना मरीन स्पोर्ट्स कंपनी की हैं। बता दें कि इंटरनेशनल केनोई फेडरेशन, इंडियन कयाकिंग, कैनोइंग असोसिएशन और रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से अधिकृत बोट्स अंजना मरीन स्पोर्ट्स कंपनी (Water Sports Academy) से ली जाती हैं। एकेडमी में रोज 50-60 खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते हैं।

SECL Mines: VIDEO of brutality of Tripura Rifle jawans from Surajpur district...view
Accident, Raipur, Sports

SECL Mines : सूरजपुर जिले से त्रिपुरा राइफल के जवानों की क्रूरता का आया VIDEO…देखें

सूरजपुर, 26 जून। SECL Mines : सूरजपुर जिला में एसईसीएल की खदान में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों की हैवानियत का विडियों सामने आया हैं। यहां कोयला चोरी के नाम पर पकड़े दो युवको को जवानों ने पुलिस को सौंपने के बजाये खुद ही सजा दे दिया। खदान के गंदे पानी से नहलाया बताया जा रहा हैं कि जवानों ने पहले तो खदान के गंदे नाली में दोनों युवको को लेटने का आदेश दिया गया। इसके बाद भी जब जवानों का मन नही भरा, तो उन्होने खदान परिसर में ही बंदूक की बट और डंडे से दोनों युवकों की बुरी तरह से पिटाई करने का विडियों बनाया गया। सोशल मीडिया में अब ये विडियों सामने आया हैं, जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गये हैं। खदान कैम्पस में ही बनाकर रखा बंधक पूरा घटनाक्रम एसईसीएल के विश्रामपुर क्षेत्रांतर्गत गायत्री परियोजना का हैं। जानकारी के मुताबिक गायत्री परियोजना में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों ने टोमिन राम और उसके साथी को खदान क्षेत्र से पकड़ा था। जवानों का आरोप हैं कि दोनों युवक खदान में कोयला चोरी करने घुसे हुए थे। जिन्हे पकड़ने के बाद जवानों ने उन्हे पुलिस को देने की बजाये एसईसीएल खदान के कैम्पस में ही बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद दूसरे दिन सुबह खदान की सुरक्षा में तैनात जवानों ने दोनों संदिग्ध युवको को खुद ही सजा देने का फैसला ले लिया गया। बताया जा रहा हैं कि जवानों ने पहले दोनों युवको को खदान के गंदे नाली में लेटने का आदेश दिया। नाली में गंदगी के बीच लेटने के बाद दोनों युवको को घुटने के बल बैठाकर चलाया गया। इस दौरान तकलीफ बताने पर जवानों ने टोमिन राम को बंदूक के बट और डंडे से पीटते रहे। ग्रामीणों में भारी आक्रोश इस घटना का बकायदा जवानों ने विडियों भी बनाया गया। घटना के बाद पीड़ित युवको को छोड़ दिया गया। उधर इस घटना का विडियों सामने आने के बाद जहां पीड़ित युवक के परिवार के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश हैं। वहीं इस घटना के बाद एसईसीएल की खदान में तैनात जवानों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। बताया जा रहा हैं कि मारपीट की घटना का शिकार टोमिन राम का बड़ा भाई फौज में 10 साल सेवा दे चुका हैं। परिवार वालों का आरोप हैं कि उनका बेटा खदान की तरफ घुमने गया हुआ था। बावजूद इसके जवानों ने उसे कोयला चोर बताकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी। फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित युवक और परिवार के लोग घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने की बात अब कह रहे हैं। वही दूसरी तरफ एसईसीएल प्रबंधन (SECL Mines) ने इस घटना पर चुप्पी साध ली हैं।