Spread the love

जयपुर, 20 दिसम्बर| Caught Taking Bribe : राजस्थान के भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के एक सफाई कर्मचारी को रिश्वत में ली गई गई राशि में से 30 हजार रुपये वापस करते समय गिरफ्तार कर लिया। ब्‍यूरो के बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार आरोपी सफाई कर्मचारी हरज्ञान सिंह गुर्जर को शिकायतकर्ता से पहले ली गई 50 हजार रुपये की रिश्वत में से 30 हजार रुपये वापस लौटाते समय गिरफ्तार किया गया।

आरोपी हवामहल जोन, नगर निगम हेरिटेज में है कार्यरत

आरोपी कर्मचारी कार्यालय उपायुक्त (हवामहल जोन, नगर निगम हेरिटेज) में कार्यरत है। शिकायतकर्ता ने कहा था कि अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई के एवज में आरोपी हरज्ञान सिंह ने उपायुक्त के नाम पर एक लाख रुपये की मांग कर आठ नवंबर को 50 हजार रुपये रिश्वत (Sanitation Worker Caught Taking Bribe)ली। बाद में शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में शिकायतकर्ता द्वारा तकाजा करने पर वह 30 हजार रुपये रिश्वत वापस लौटा रहा था।

ब्यूरो की टीम ने उसे रिश्वत की राशि लौटाते समय गिरफ्तार कर लिया। ब्‍यूरो के बयान के अनुसार इस प्रकरण में संदिग्ध आरोपी, हवामहल जोन की उपायुक्त सीमा चौधरी की भूमिका की विस्तृत जांच की जा रही (Sanitation Worker Caught Taking Bribe)है।