सिंगरौली, 19 अगस्त। CBI Raid on NCL Officers : एमपी के सिंगरौली जिले में आज सुबह सीबीआई की टीम ने नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के अधिकारियों और सप्लायर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एक साथ हुई सीबीआई की रेड से हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें, तो छापेमारी में सीबीआई (CBI) को चार करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपये नगद मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक जबलपुर से आई सीबीआई की टीम ने NCL के दो अधिकारियों समेत एक ठेकेदार के यहां दबिश दी है। टीम सबसे पहले एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर पहुंची और यहां उसने पूछताछ शुरू की। सूबेदार ओझा के दफ्तर में भी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
CBI की 3 टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर मारा छापा
इसी दौरान सीबीआई टीम के कुछ सदस्य सुरक्षा विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी बीके सिंह के यहां भी पहुंचकर जांच में जुट गए। तीसरी टीम ने एनसीएल के एक बड़े सप्लायर रवि सिंह के जयंत स्थित घर पर भी धावा बोला। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह ( CBI Raid on NCL Officers) को गिरफ्तार किया है। रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपये नकद मिलने की जानकारी सामने आ रही है।
इसी बीच जांच अधिकारी डीएसपी द्वारा सूबेदार ओझा से मामले पर पर्दा डालने के एवज में 5 लाख रूपये रिश्वत मांगे जाने की जानकारी सीबीआई के सीनियर अफसर को मिली। इस खुलासे में ये भी बताया गया कि सीबीआई के डीएसपी से लाइजनिंग का काम जयंत निवासी सप्लायर रवि सिंह द्वारा की जा रही है। इस जानकारी के बाद सीबीआई की टीम ने शनिवार की रात एक साथ तीन स्थानों पर दबिश दी गयी। सीबीआई की इस रेड में 5 करोड़ रूपये से अधिक कैश मिलने के साथ ही कई अहम दस्तावेज मिले है। जिसकी जांच में एनसीएल कोल माइंस में ठेका देने के नाम पर कमीशनखोरी का बड़ा भंडाफोड़ होने की उम्मींद है।