Chhattisgarh News : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने बलौदाबाजार में डाक विभाग के दो अधिकारियों को 37 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (CBI Raid) किया। मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप-मंडल निरीक्षक (एसडीआइपी) विनीता मानिकपुरी को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सीबीआइ ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर कि, जो 19 नवंबर 2024 को देवासुंदरा डाकघर के शाखा डाक अधीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि 22 अक्टूबर 2024 को देवासुंदरा डाकघर का निरीक्षण करते समय मेल ओवरसियर राजेश पटेल और एसडीआइपी विनीता मानिकपुरी ने शिकायतकर्ता की कुछ त्रुटियां पाई थी।
इन त्रुटियों को दबाने और मामले को रफा-दफा करने के लिए अधिकारियों ने शिकायतकर्ता से 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि को किस्तों में देने की अनुमति दी गई। पहली किश्त 40,000 रुपये तय की गई। इसमें 37 हजार रुपये शनिवार को मेल ओवरसियर को देने थे। योजना के अनुसार शिकायतकर्ता पैसे लेकर मेल ओवरसियर राजेश पटेल के पास गया।
जहां सीबीआइ (CBI Raid) ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। सीबीआइ की टीम द्वारा रिश्वत की राशि मौके पर ही बरामद कर ली गई। इसके बाद एसडीआइपी विनीता मानिकपुरी को भी मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआइ की टीम आरोपितों के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ले रही है, मौके पर जांच जारी है।