CBSE Exam Breaking: CBSE 10th-12th exam dates announced...Exams will start from 15th February...See CHARTCBSE Exam Breaking
Spread the love

नई दिल्ली, 12 दिसंबर। CBSE Exam Breaking : सीबीएससी ने 10वीं-12वीं परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 15 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी। 10वीं के एक्ज़ाम 15 फरवरी से 13 मार्च और 12वीं की परीक्षा 15 मार्च से 02 अप्रैल तक होगी। बता दें कि सीबीएसई डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 50-60 दिन पहले जारी करता है।

सीबीएसई द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। दूसरी परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक चलेगी।

परीक्षा दिशानिर्देश

दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए। कक्षा 12वी की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा का ध्यान रखा गया है। इन डेटशीट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख पर ना पड़े। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रहेगा। डेटशीट को परीक्षा से काफी दिनों पहले इसलिए जारी किया गया है कि स्टूडेंट्स एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकें। बोर्ड ने पूरा टाइम टेबल (CBSE 10th, 12th Time Table 2024) जारी कर दिया है। लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपनी बोर्ड परीक्षा (CBSE Exam Breaking) की डेटशीट (CBSE Date Sheet 2024) जारी होने का इंतजार कर रहे थे।

10वीं की डेटशीट

12वीं की डेटशीट

You missed