CCTV Camera Capture : बड़ी खबर…! घर का नौकर 35 लाख कैश-1.5 करोड़ के गहने-इनोवा कार लेकर फरार…फिर जो हुआ देखें

Spread the love

गुरुग्राम, 29 अक्टूबर। CCTV Camera Capture : ईस्ट गुरुग्राम में एक बिजनेसमैन के माता-पिता को घर में काम करने वाले दंपत्ति ने खाने में नशीली दवा मिलाकर दे दी, जिसे खाते ही बिजनेसमैन के माता-पिता बेसुध हो गए। फिर नौकर दंपत्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घर से लाखों का कैश, करोड़ों के गहने और कार लेकर फरार हो गया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी मदद से पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है।

एक हफ्ते पहले बुजुर्ग दंपत्ति ने रखा था काम पर

हरियाणा के गुरुग्राम में एक बिजनेसमैन के बुजुर्ग माता-पिता को उनके घर में काम करने वाले दंपत्ति ने खाने में नशीली दवा मिलाकर दे दी। फिर वे लोग घर से 35 लाख रुपये कैश, 1.5 करोड़ के गहने और इनोवा कार लेकर फरार हो गए। लूट में उनका साथ दो और लोगों ने भी दिया। कुल चार लोगों ने इस लूटपाट को अंजाम दिया।

वहीं, खाना खाने से बुजुर्ग दंपत्ति बेसुध हो गया। घर वालों को जब इसकी सूचना मिली तो वो तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। आरोपी नौकर वीरेंद्र और उसकी बीवी यशोदा नेपाल के रहने वाले हैं। दोनों को बुजुर्ग दंपत्ति ने कुछ दिन पहले ही काम पर रखा था। लूट की ये पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने जिसे अच्छे से खंगाला और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस को बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे अचल गर्ग ने बताया कि वो बिजनेसमैन है और दिल्ली में उसका सारा कारोबार है। गुरुवार की सुबह अपनी बीवी और बच्चों के साथ जयपुर घूमने के लिए निकला। घर में उसके बुजुर्ग माता-पिता अकेले थे। उसी दिन उसकी बहन निकिता का फोन आया। उसने बताया कि मम्मी-पापा बेसुध (CCTV Camera Capture) होकर घर पर बड़े हुए हैं और यहां लूटपाट भी हुई है। निकिता ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है।