धमतरी, 15 फ़रवरी। Celebration of Defeat : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अधिकांश नगर निगम चुनावों में हैट्रिक जीत हासिल की है। जबकि मुख्य मजबूत विपक्षी सहित अन्य दलों को बुरी तरह असफलता हाथ लगी है। ऐसे में जहां बीजेपी अपनी जीत का जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल हारकर भी अपनी जीत का जश्न मनाती नजर आईं।
धमतरी के वार्ड 27 पोस्ट ऑफिस से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल ने हार के बाद भी जश्न मनाया। वे धूमाल की धुन पर नाचती नजर आईं। मनीषा भाजपा की चंद्रभागा पटेल से हार गई हैं। उन्होंने कहा कि हारने के बाद भी खुश रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड के मतदाताओं को 421 वोट देने के लिए धन्यवाद देते हुए एक पोस्टर भी लगाया।