Celebs Reactions Final Match: From Amitabh Bachchan to Ajay Dewangan, these Bollywood stars celebrated the victory...see tweetCelebs Reactions Final Match
Spread the love

नई दिल्ली, 16 नवंबर। Celebs Reactions Final Match : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में बीती रात भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त दे दी है। टीम इंडिया की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर अहम भूमिका अदा की।

भारत ने इस जीत के साथ ही अब विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत पर बॉलीवुड के तमाम फिल्मी सितारों ने भी जमकर खुशी जाहिर की है और इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई भी दी है।

शाह रुख खान सहित इन सेलेब्स ने टीम इंडिया को दी बधाई

न्यूजीलैंड पर भारतीय टीम को मिली बेहतरीन जीत को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में किंग खान ने टीम इंडिया की एक तस्वीर को शामिल रखा है और लिखा है-

”वाह लड़कों, टीम भावना और खेल का क्या शानदार प्रदर्शन दिखाया है। शुभकामनाएं भारत फाइनल जीतने तक का इंतजार है।” शाह रुख के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है- ”जब मैं मैच नहीं देखता तो हम जीत जाते हैं।”

इतना ही नहीं दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने टीम इंडिया की विजयी मोमेंट को ट्वीट कर लिखा है- ”और इस तरह से हासिल की जाती है शानदार जीत, शान से एंट्री होती है क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में, मेरे प्यारे भारत, जय हो।” इन सब के अलावा आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, सनी देओल, करीना कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन जैसे तमाम सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत पर हर्ष जताया है।

सेमीफाइनल में मौजूद रहे ये सेलेब्स

सेमीफाइनल में जिस तरह से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर जीत का परचम लहराया है, उसके हिसाब से हर कोई फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की आस लगाए बैठा है। कल मुंबई के वानखेडे़ में खेले गए विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए तमाम बॉलीवुड कलाकार पहुंचे।

जिनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, कुणाल खेमू, रजनीकांत, कियारा आडवाणी, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे सेलेब्स मौजूद (Celebs Reactions Final Match) रहे।

You missed