CG Aam Adami Party : बिखर गया छग में AAP का कुनबा…! पार्टी से नाराज प्रदेश अध्‍यक्ष समेत कई दिग्गजों ने दिया इस्‍तीफा

Spread the love

रायपुर, 16 जनवरी। CG Aam Adami Party : लोकसभा चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को प्रदेश अध्‍यक्ष कोमल हुपेंडी समेत कई वरिष्‍ठ पदाधि‍कारियों ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी ने भी आप का साथ छोड़ा दिया। साथ ही प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने भी इस्तीफा दिया। इन सभी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज है। आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को खड़े करने में था इन सभी का अहम योगदान है। विधानसभा चुनाव में कोमल हुपेंदी और आनंद मिरि को करारी हार मिली थी