CG Accident Breaking : कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिरी…6 लोगों की मौत उतने ही नाजुक

Spread the love

रायपुर, 09 अप्रैल। CG Accident Breaking : कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 14 लोग घायल हैं, जिनमें 5 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य में जुट गई है। बताया जा रहा कि यह हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा कि बस में 40 लोग सवार थे। सभी घायलों (CG Accident Breaking) को रायपुर लाया जा रहा है।