रायपुर, 15 दिसंबर। CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 22 दिसंबर तक का होगा। शनिवार को राज्यपाल के अनुमोदन के बाद विधानसभा से इसकी अधिसूचना जारी हो गई। इस बार सत्र काफी छोटा केवल चार दिनों का होगा।
विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा कि पिछली बार सत्र दो सप्ताह का था, लेकिन हंगामे की वजह से चल नहीं पाया। ऐसे में सरकार ने जो पत्र दिया, उसमें सहमति दे दी गई है। चार दिनों तक चलने वाले इस सत्र में चार दिन की बैठक होगी।
19 से 22 दिसबंर तक चलने वाले इस सत्र में चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनूपूरक बजट सहित कुछ संसोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। शिक्षाकर्मियों की हड़ताल, कथित सेक्स सीडी कांड, धान खरीदी में आ रही शिकायतों, सूखा राहत, किसानों की आत्महत्या के मामलों में हंगामा संभव है। इस पर गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा कि सत्र पूरा और शांतिपूर्ण हो, यही उनकी कोशिश होगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभाका मानसून सत्र 11 दिन की अवधि के लिए बुलाया गया था, लेकिन पहले ही दिन से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष के भारी हंगामे के चलते ढाई दिन में ही इसका सत्रावसान कर दिया गया था।
तब नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने सत्तापक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि सत्तापक्ष विपक्ष के सवालों से भाग रहा है। सरकार और उनके कैबिनेट मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कई मामले हैं, जिन पर सरकार बहस नहीं करवाना चाह रही थी।
वहीं संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर का कहना था कि पिछले मॉनसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष ने आग्रह किया था कि अगले मॉनसून सत्र की अवधि को बढ़ाया जाए, तो इस बार अवधि को बढ़ाया गया था, लेकिन विपक्ष के पास बहस करने के लिए मुद्दे ही नहीं बचे थे। वह केवल हंगामा कर रहा था, इसलिए मॉनसून सत्र का सत्रावसान (CG Assembly) कर दिया गया।