CG Assembly Breaking : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी…! यहां देखें किस दिन शुरू होगा सत्र

Spread the love

रायपुर, 17 जून। CG Assembly Breaking : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होगा। 18 जुलाई तक चलने वाले सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। यह सत्र मौजूदा विधानसभा भवन का आखिरी सत्र होगा। दिसंबर में होने वाला शीतकालीन सत्र नवा रायपुर की नई विधानसभा बिल्डिंग में होगा।

सरकार के कार्यकाल की नाकामियों को घेरने की तैयारी

किसानों की समस्याओं, खाद संकट, और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस इस सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार के पिछले 17 महीने के कार्यकाल की विफलताओं और जनहित से जुड़े मुद्दों की सूची तैयार की है। कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ विधानसभा पूरी तरह से ऑनलाइन मोड पर चलने लगी है। विधायकों से अधिकांश सवाल ऑनलाइन माध्यमों से लिए जाते हैं, जिससे विधायकों का रुझान सवाल पूछने के प्रति बढ़ा है। राज्य सरकार की ओर से लगातार कांग्रेस के हमलों का करारा जवाब दिया जा रहा है। सत्र के दौरान भी विधानसभा के अंदर कमोबेश की स्थिति देखने को मिलेगी, क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस किन ​मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है और ​उसका किस तरह से जवाब देना है, इसकी तैयारी राज्य सरकार की ओर से की जा रही है।

नए भवन में दिसंबर का शीत सत्र

नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ भूमि पर विधानसभा (CG Assembly Breaking) का नया भवन तैयार हो रहा है। इसका 95 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है और सितंबर तक यह पूरा कर लिया जाएगा। नए भवन को 200 विधायकों की बैठक के हिसाब से तैयार किया गया है। विधानसभा का मौजूदा भवन रायपुर के बलौदाबाजार मार्ग पर ग्राम बरौंदा में स्थित है, जो 14 दिसंबर 2001 से संचालित हो रहा है।