CG Assembly Elections : पहले चरण के लिए मतदान शुरू…नक्सल प्रभावित इलाके में मतदाताओं में उत्साह…देखें VIDEO

Spread the love

दंतेवाड़ा, 7 नवंबर। CG Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव को लेकर पीएम मोदी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे, गृहमंत्री शाह और राहुल गांधी ने ट्वीट कर जनता से मतदान करने की अपील की है। सुकमा, दंतेवाड़ा विधानसभा के बड़े तुमनार में मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। नक्सल प्रभावित इलाके में मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि, वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!