CG Assembly Session : नोडल अधिकारी नियुक्त…!त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश

Spread the love

कोरिया, 04 दिसंबर। CG Assembly Session : षष्ठम विधानसभा का चतुर्थ सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सत्र की तैयारी और विधानसभा प्रश्नों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय, कोरिया में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश कुमार पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

नोडल अधिकारी श्री उमेश कुमार पटेल सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं और प्रस्ताव सूचनाओं की जानकारी संकलित करेंगे। संबंधित विभागों और कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय सीमा के भीतर तैयार कर राज्य शासन को भेजे जाएं।

कलेक्टर के निर्देश

कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने निर्देश दिए हैं कि सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों और सूचनाओं का त्वरित, सटीक और समर्पित समाधान किया जाए। संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तत्परता के साथ कार्य करें ताकि विधानसभा सत्र में किसी प्रकार की देरी या समस्या न हो। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय पर प्रस्तुत करें।