रायपुर, 15 दिसंबर। CG Assembly Winter Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र में चार बैठकें होंगी और इनमें कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही बजट सत्र में विधायक क्रिकेट मैच खेलेंगे।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सत्र में कुल चार बैठकें होंगी। सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद अनुपूरक आय, विनियोग 2024 पर चर्चा होगी। विधि विशेष कार्य के अंतर्गत छत्तीसगढ़, विधानसभा वेतन भत्ते पर चर्चा होगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सत्र के लिए विधायकों से प्रश्नों की कुल 814 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। कुल तारांकित प्रश्नों की संख्या 420 और अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 394 है। 13 दिसंबर तक विधायकों से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की कुल 140 सूचनाएं, अशासकीय संकल्प की 12 सूचनाएं, शून्यकाल की 12 सूचनाएं और याचिकाओं की 57 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 तक विधानसभा का रजत जयंती वर्ष मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विधायकों का स्वागत गणतंत्र ध्वनि के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान छाया चित्रों की प्रदर्शनी के अलावा नए विधानसभा के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी विधानसभा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा।