CG Unemployment Bhatta: This is a big question in front of lakhs of youth of the state...? The fate of 'unemployment allowance' in CM Sai's 'supplementary budget'...see hereCG Unemployment Bhatta
Spread the love

रायपुर, 20 दिसंबर। CG Berojgari Bhatta : सत्ता परिवर्तन के बाद छत्तीसगढ़ के युवाओं को एक ही चिंता थी कि भविष्य में उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलेगा या नहीं। इस मोक्ष प्रश्न का जवाब आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के बाद मिल गया है। अनुपूरक बजट में बेरोजगारी भत्ते के साथ-साथ भूमिहीन और महतारी वंदन योजना के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है। इससे साफ है कि सरकार फिलहाल बेरोजगारी भत्ता योजना बंद नहीं करने जा रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार राज्य के युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दे रही थी। इस योजना का लाभ करीब 1 लाख 35 हजार 104 युवाओं को मिल रहा था। वहीं, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 5 लाख 63 हजार हितग्राहियों को सालाना 7 हजार रुपये दिये जा रहे हैं। सरकार बदलने के बाद इन योजनाओं का क्या हश्र होगा? प्रदेशवासियों के लिए यह एक बड़ा सवाल था।

बेरोजगारी भत्ता योजना नहीं करेंगे बंद

अनुपूरक बजट पेश होने के बाद अब स्‍पष्‍ट है कि सरकार फिलहाल बेरोजगारी भत्ता योजना बंद करने नहीं जा रही है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को भी योजना का लाभ मिलता रहेगा। भाजपा ने इन्‍हें 10 हजार रुपये सलाना देने की घोषणा की है। वहीं, महतारी वंदन योजना को लेकर भाजपा नेताओं का दावा है कि यह योजना जनवरी में लांच कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में करीब 13 हजार करोड़ रुपये का यह अनुपूरक बजट पेश किया, जिसमें शिक्षित बेरोजगारों (CG Berojgari Bhatta) के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी तरह महतारी वंदन योजना के लिए 120 करोड़ रुपये रखा गया है।

वहीं सामाजिक सुरक्षा और कल्‍याण योजनाओं के लिए बड़ी राशि का प्रवधान किया गया है। इसके अतिरिक्‍त विभिन्‍न समाजिक योजनाओं के लिए अलग-अलग बजट की व्‍यवस्‍था की गई है। अफसरों के अनुसार राज्‍य सरकार की तरफ से अभी तक किसी भी योजना को बंद करने का फैसला नहीं किया गया है।