CG Bjp Expelled Order : भाजपा युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित 7 नेता पार्टी से निष्कासित…यहां नोटिस में देखें कारण

Spread the love

रायपुर, 29 मई। CG Bjp Expelled Order : छत्तीसगढ़ के नगरी स्थित भाजपा कार्यालय में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में 7 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर जारी आदेश में कहा गया कि इन नेताओं की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता पाई गई है, जो पार्टी अनुशासन के विरुद्ध है। निष्कासित नेताओं में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निखिल साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र धेनुसेवक, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील निर्मलकर, भोला शर्मा, गज्जु शर्मा, संत कोठारी और रवेंद्र साहू शामिल हैं।

पार्टी ने साफ किया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।