Spread the love

रायपुर, 2 अप्रैल| CG Budget Allocation : छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय बजट आवंटन कर दिया है। वित्त विभाग ने यह आदेश जारी कर सभी विभागों को बजट खर्च के दिशा-निर्देश भेजे हैं।

विभागों के लिए खर्च की सीमा तय

सरकार ने पहली छमाही में 40% और दूसरी छमाही में 60% बजट खर्च करने का नियम बनाया है।

पहली तिमाही में 25% बजट खर्च होगा।

दूसरी तिमाही में 15% खर्च निर्धारित किया गया (CG Budget Allocation)है।

तीसरी तिमाही में 25% और चौथी तिमाही में 35% खर्च होगा।

वित्त सचिव ने जारी किए निर्देश

वित्त सचिव मुकेश बंसल ने सभी एसीएस (ACS), प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि विभागों को तय सीमा में बजट खर्च करना होगा।