रायपुर, 23 सितंबर। CG Cabinet Breaking : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 26 सितंबर को होगी। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में ये बैठक होगी। बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को ही न्याय योजना की तीसरी किश्त भी वितरित की जायेगी।
बैठक के लिए चीफ सिकरेट्री की तरफ से विभागों से प्रस्ताव मंगाये गये हैं। माना जा रहा है कि आचार संहित लगने के पहले होने वाली कैबिनेट की इस बैठक से काफी उम्मीदें हैं। कर्मचारियों के संदर्भ में भी इस बैठक में निर्णय लिये जा सकते हैं।
आपको बता दें कि अगले महीने से पहले सप्ताह में आचार संहित लग सकता है। उस लिहाज से कैबिनेट की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चर्चाओं के मुताबिक बैठक (CG Cabinet Breaking) में करीब एक दर्जन एजेंडों पर चर्चा होगी। जिसमें कुछ बड़े फैसले भी हो सकते हैं।