CG Cabinet Breaking: Cabinet meeting chaired by Sai on July 19...! Many important decisions will be takenCG Cabinet Breaking
Spread the love

रायपुर, 25 नवंबर। CG Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित की गई है।

इसके पहले 28 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। विष्‍णुदेव की कैबिनेट ने शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के 97 शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन को मंजूरी दे दी।

बाकी शिक्षक (पंचायत) के प्रकरणों पर पंचायत विभाग से पात्रता की अनुशंसा प्राप्त होने पर संविलियन करने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पांच दिन के सत्र में होने वाली चार बैठकों में सरकार कुछ अहम विधेयक पास करा सकती है, जबकि कई अहम मुद्दों पर विधानसभा सत्र में चर्चा होगी। इस लिहाज से साय कैबिनेट की बैठक में पास कराए जाने वाले विधेयक पर निर्णय ले सकती है।