रायपुर, 3 मार्च। CG CAIT : कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेष अध्यक्ष जितेन्द्र दोषी ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी जी ने प्रदेष के बजट 2025 पेश किया (CG CAIT)गया। जिसकी मुख्य झलकियां निम्नानुसार :-
1. छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कामॅर्स को रियायत दर पर भूमि उपलब्ध का प्रावधान किया गया ।
2. लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार – प्रदेश में लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट और व्यापारिक इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए बजट में जो प्रावधान किए गए हैं
3. कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना – राज्य में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने का निर्णय किसानों और उद्यमियों के लिए समान रूप से लाभकारी होगा।
4. यह विकासशील नहीं, बल्कि “विकसित“ बजट है, जो राज्य के व्यापारिक समुदाय, स्टार्टअप्स, डैडम् और किसानों को नई ऊंचाइयों तक ले (CG CAIT)जाएगा। स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देने के फैसले से राज्य का व्यापारिक परिदृश्य और अधिक सशक्त होगा।
5. प्ज् पार्क और फूड पार्क का निर्माण – इससे प्रदेश में नवाचार, स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी और फूड प्रोसेसिंग उद्योगों को जबरदस्त बढ़ावा (CG CAIT)मिलेगा।
6. ई-वे बिल पर दी गई छूट का स्वागत करते है।
धन्यवाद
जितेन्द्र दोशी
9009563000