रायपुर, 16 मार्च । CG Chamber Elections : व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच चेंबर चुनाव को लेकर तीन दिन पहले समझौता हुआ। इस संबंध में व्यापारी एकता पैनल के प्रमुख श्री राजेश वासवानी ने जानकारी दी। उनके अनुसार, दोनों पैनल के वरिष्ठ सदस्यों के बीच हुई विचार-विमर्श और वरिष्ठजनों की मध्यस्थता से यह सहमति बनी।
समझौते के तहत, व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में सतीश थौरानी (अध्यक्ष), अजय भसीन (महामंत्री) और निकेश बरडिया (कोषाध्यक्ष) का नाम तय किया गया। ये तीनों प्रत्याशी जय व्यापार पैनल से अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति मिल गई है, ताकि व्यापारी समाज में एकजुटता का सकारात्मक संदेश भेजा जा सके।
