रायपुर, 11 दिसम्बर| CG Civil Judge Final Result : छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा 2023 का परिणाम बुधवार देर रात जारी हो गया। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई थी। कुल 49 पदों के लिए हुई इस परीक्षा के इंटरव्यू राउंड तक 150 अभ्यर्थी पहुंचे थे। इस परीक्षा में राजधानी रायपुर की बेटी श्वेता दीवान ने टॉप कर शहर और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धि के पीछे कड़ी मेहनत और परिवार के सपोर्ट को सबसे महत्वपूर्ण बताया।
श्वेता दीवान ने मीडिया से बातचीत में अपनी सफलता को लेकर बताया कि “मुझे बेहद खुशी हो रही है और मुझे उम्मीद भी थी कि इस बार मेरा चयन हो जाएगा। हालांकि, अब पहला रैंक आने पर वह खुशी दुगुनी हो गई है।” श्वेता ने अपनी सफलता के लिए अपने पति के साथ-साथ अपने माता-पिता और भाई को श्रेय (CG Civil Judge Final Result)दिया। उन्होंने बताया, “मेरा एक 17 महीने का बच्चा भी है, जिसकी पूरे परिवार ने मिलकर देखभाल की। साथ ही मेरी सास और ननंद ने भी हमेशा मुझे आशीर्वाद दिया, इसलिए मैं सबको अपने परिवार को ही श्रेय देना चाहूंगी।”
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
श्वेता ने आगे बताया, “यह मेरा सेकेंड अटेम्प्ट था, फर्स्ट अटेम्प्ट में बहुत भीषण परिस्थितियां थीं। मेरी डिलिवरी होने वाली थी और बस मेंस के दिन ही मेरी डिलिवरी की डेट थी, जिसके चलते मैंने उसे प्री-डिलिवर किया था। उस समय मैं इंटरव्यू तक गई, पर कामयाब नहीं हो पाई। हताश जरूर हुई, पर हताश होना नहीं (CG Civil Judge Final Result)चाहिए। हमें निरंतर मेहनत करनी चाहिए। उस दिन मेरी असफलता हुई, दूसरे दिन से मैंने ठान लिया कि इस बार तो मुझे निकलना है।”
श्वेता ने CGPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दी ये सलाह
श्वेता ने कहा कि “मैं बस यही सलाह दूंगी कि आप हर चीज़ को अपने परिवार को समझाइए, उनका सपोर्ट लीजिए। परिवार ही सबसे बड़ी शक्ति होती है। उन्होंने बताया कि सफलता पाने के लिए निरंतर प्रैक्टिस बहुत जरूरी है और साथ ही सही गाइडेंस के साथ अच्छे मेंटर का होना भी बहुत जरूरी है।”
श्वेता के फॉरेस्ट अधिकारी पति ने इस तरह दी बधाई
रिजल्ट जारी होने के बाद श्वेता के फॉरेस्ट अधिकारी पति सुयश धार दीवान ने फेसबुक में पोस्ट करते हुए लिखा – “रैंक 1 प्राप्त करने के लिए बधाई पत्नी… आपकी यात्रा वास्तव में विस्मयकारी है! न्यायपालिका में आपकी शानदार सफलता, असाधारण समर्पण को दर्शाती है। इसके अतिरिक्त, एक शिशु के साथ तैयारी करना आपका उल्लेखनीय लचीलापन दिखाता है।
तकनीकी क्षेत्र में पांच साल की इंजीनियरिंग के बाद यह सफलता आपकी अनुकूलता और दृढ़ प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है। इस योग्य उपलब्धि के लिए बधाई। आपकी ताकत और दृढ़ संकल्प उज्ज्वल रूप से चमकते हैं। कानून में एक पूर्ण और सफल करियर के लिए शुभकामनाएं! तुमसे प्यार करता हूं।”
शिक्षक नितिन नामदेव ने की श्वेता की सराहना
गौरतलब है कि श्वेता दीवान ने चाणक्य लॉ एकेडमी से कोचिंग की थी, संस्थान के शिक्षक नितिन नामदेव ने कहा कि श्वेता ने विषम परिस्थितियों में रहते हुए यह परीक्षा पास की है। काफी कठिनाइयों के बाद भी उसने बहुत मेहनत की है और उसी का फल है कि आज पूरे प्रदेश में श्वेता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।