रायपुर, 10 दिसंबर। CG CM Selection : छत्तीसगढ़ को आज यानी कि रविवार को अपना मुख्यमंत्री मिल सकता है। बीजेपी की विधायक दल की बैठक रायपुर में होने जा रही है। कई नाम रेस में चल रहे हैं, रेणुका सिंह से लेकर अरुण साव तक की चर्चा जोरों पर चल रही है। अब कुछ ही घंटों में स्थिति साफ होती दिख सकती है, माना जा सकता है कि राजस्थान-मध्य प्रदेश से पहले छत्तीसगढ़ को अपना मुख्यमंत्री मिल सकता है।
इसी कड़ी में बीजेपी प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर मीडिया से माथुर ने कहा कि निश्चित रूप से पर्यवेक्षक हमारे आ रहे हैं। पर्यवेक्षक क्या निर्णय करते हैं उसी का इंतजार है।
सीएम फेस को लेकर ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनेगा और चौंकाने वाला नाम सामने आएगा। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कौन बनेगा मुख्यमंत्री के बयान को लेकर ओम माथुर ने कहा कि वह अपनी चिंता करें। आपस में उनकी कुछ दिनों से खींचतान चल रही है। वे उस बात की चिंता करें।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं और लीडरशिप को बधाई देता हूं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह कहना चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है।
आज 12 बजे होगी विधायक दल की बैठक
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (CG CM Selection) में रविवार दोपहर 12 बजे भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा। इस बैठक में पर्यवेक्षक शामिल होगे । विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम उपस्थित रहेंगे।