CG Default University : बिग ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ के 11 विश्वविद्यालय हुए डिफाल्टर…यहां देखिए सूची

Spread the love

रायपुर, 26 जनवरी। CG Default University : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छत्तीसगढ़ के 11 राजकीय विश्वविद्यालयों को डिफाल्टरों की सूची में डाल दिया है। यूजीसी की ओर से सभी विश्वविद्यालयों में लोकपाल की नियुक्ति से लेकर छात्रों की समस्याओं का निदान करने के लिए अलग से समिति बनाने के भी निर्देश दिए थे, लेकिन न तो विवि की वेबसाइट पर ही इसकी व्यवस्था बनाई गई और न ही परिसर में प्रमुख स्थानों पर शिकायत निवारण समिति की जानकारी फोन नंबर के साथ दर्ज की गई। इसके 31 दिसंबर, 2023 तक का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया था।

वहीं विवि में फैकल्टियों का भी बड़ी संख्या में अभाव देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए यूजीसी द्वारा प्रदेश के आयुष, कामधेनु, इंदिरा गांधी कृषि विवि सहित 11 विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर सूची में डाला है और सभी को नोटिस भी जारी किया गया है। आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर के 432 विवि की सूची जारी करने के साथ ही कार्रवाई भी की गई है। वहीं इस कार्रवाई का सीधा असर यूजीसी की ओर से मिलने वाले अनुदान पर पड़ेगा, जिसकी वजह से विवि में मूलभूत सुविधाओं से लेकर छात्रों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यूजीसी की ओर से कृषि विवि, आयुष विवि सहित तकनीकी विवि को भी इस सूची में डाल दिया है, जबकि ये विवि अपने संबंधित विभागीय संस्थानों के अधीन आते हैं। इसी बीच नई शिक्षा नीति के अंतर्गत देशभर में सभी विवि को यूजीसी के अधीन करने की तैयारी है। इसके लिए यूजीसी की ओर से सभी विवि को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन इसका पालन नहीं होने की वजह से ऐसी कार्रवाई की गई है।

रिसर्च के मामले में भी पिछड़े

सभी कालेजों में ग्रीवांस रिएड्रेसल कमेटी का भी गठन किया जाना है, जो नैक से एक्रीडेशन करवाने वाले कालेजों में ही किया गया है। इसके अलावा रिसर्च के मामले में भी अपने प्रदेश की स्थिति अच्छी नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार जितने भी शोध किए जा रहे हैं, वे आम जनमानस के लिए किसी प्रकार के उपयोगी (CG Default University) नहीं सिद्ध हो रहे हैं।

ये है डिफॉल्ट यूनिवर्सिटी की सूची

1. अटल बिहारी विवि, बिलासपुर

2. आयुष विवि, रायपुर

3. कामधेनु विवि, दुर्ग

4. हेमचंद यादव विवि, दुर्ग

5. आइजीकेवी, रायपुर

6. इंदिरा कला संगीत विवि, खैरागढ़

7. आइआइआइटी रायपुर

8. कुशाभाऊ ठाकरे विवि, रायपुर

9. महात्मा गांधी उद्यानिकी विवि, पाटन

10. सरगुजा विवि

11. नंदकुमार पटेल विवि, रायगढ़