Cg Deputy CM: Memorandum submitted to the Deputy Chief Minister demanding reservation in panchayats...See what is written hereCg Deputy CM
Spread the love

बीजापुर/सतीश अल्लूर, 19 नवम्बर। Cg Deputy CM : संयुक्त अनुसूचित जाति समिति के लोगों ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का जिला बीजापुर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला है।

इस जिले में 82% प्रतिशत से भी अधिक जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है, भारत सरकार द्वारा गत वर्ष माहरा व महरा जाति को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल किये जाने से अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या में वृद्धि होकर लगभग 15% प्रतिशत से अधिक हो गई है एवं शेष सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग के लोग बीजापुर जिले में निवासरत है।

अनुसूचित जाति वर्ग के लोग मिले

सौंपे गए ज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने कहा बीजापुर जिले के ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को पंचायतों में आरक्षण के आधार पर स्थान सुरक्षित है। साथ ही बीजापुर जिले में अन्य वर्ग के लोग जिनकी जनसंख्या लगभग 2 प्रतिशत के आसपास है उनके लिये भी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में सीटें आबंटित किया गया है वर्तमान में जिला पंचायत बीजापुर में सामान्य वर्ग के लिये 2 सीटें है।

लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग जिनकी जनसंख्या लगभग 15% प्रतिशत है जो कि बीजापुर जिले के मूल निवासी भी है उनके लिये आज पर्यंत तक ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त ही नही हुआ। इसलिये बीजापुर जिले के ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों का पुनः आरक्षण कराया जाना अति आवश्यक है जिससे की सभी वर्गों के लोगों को सामान रूप से ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल सके इस आशय के मांग का ज्ञापन उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय अरुण साव को सौंपा गया।

संयुक्त अनुसूचित जाति समिति बीजापुर के सदस्यों के द्वारा माननीय अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान पवन दुर्गम, घासीराम नाग, विजय झाड़ी, कमलेश झाड़ी, गोलू नाग, सतीश मोरला, दंतेश्वर झाड़ी, अनिल जंगम, भरत दुर्गम, हीतेंद्र नाग मौजूद रहे।