CG Election: Congress government is being formed in all five states...! CM Baghel's big statement after returning from Telangana...listen to VODEOCG Election
Spread the love

रायपुर, 28 नवंबर। CG Election : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने भाजपा के दावे और ऑपरेशन लोटस की चर्चाओं पर कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी तरह की कोई संभावना भाजपा के लिए नहीं है। जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी तब भी भाजपा 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गई तो अब कहां से आ जाएगी।

भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीन दिसंबर तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बनाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं। 

पार्टियां कर रहीं जीत का दावा

गौरतलब है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रही है। चुनाव से पहले भी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने जीता का दावा ठोका। भूपेश भी इस दौरान अपनी जीत को लेकर काफी आश्वसत नजर आ रहे हैं। आगामी तीन दिसंबर को फैसला होगा कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य चार राज्यों में किसकी सरकार बनेगी।

चुनावी माहौल में दिग्गजों को भावी विधायकों की खरीद-फरोख्त की चिंता भी सता रही है। पार्टियों को आंतरिक सर्वे में जिस तरह की रिपोर्ट मिल रही है, उससे वे बहुमत के आसपास पहुंच रही हैं। यानी जिस भी पार्टी के सामने बहुमत के लिए इक्का-दुक्का विधायक की कमी रहेगी, वह खरीद-फरोख्त का खेल कर सकती है।

सत्ता के लिए जीतनी होंगी 46 सीटें

छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं। अत: पार्टी को जीतने के लिए 46 सीटें जीतनी होगी। प्रदेश में अभी तक कोई पोल नहीं आए हैं मगर मतदाताओं के रूझान के आधार पर कड़े मुकाबले की चर्चा हो रही है। हालांकि, पार्टियों का अपना- अपना दावा भी सामने आ रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बीच सीटों के (CG Election) क्या समीकरण बनते हैं।