कवर्धा, 10 फरवरी। CG Election : नगर पालिका पंडरिया के सतीश नगर वार्ड-2 में शनिवार रात 8 बजे कूल वाटर कैन से भरी पिकअप पकड़ाई है। पिकअप में करीब 250 कूल वाटर कैन लोड था। कैन के ढक्कन खोलने पर उसमें 100-100 रुपए के नोट 1 हजार से 1500 रुपए तक रखे थे। आशंका है वोटरों को प्रभावित करने के उद्देश्य से कैन में पैसे छिपाकर इसे बांटने की तैयारी थी।
वार्ड के कुछ लोगों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने थाने में सूचना दी। पुलिस ने कूल वाटर कैन से भरी पिकअप को जब्त कर लिया। वहीं उसी रात करीब 12.15 बजे पंडरिया के वार्ड-7 में एक कार से पैसों से भरे करीब 400 लिफाफे बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद तो जैसे हंगामा ही खड़े हो गया। दो पक्षों में तड़के सुबह 4 बजे तक वाद-विवाद चलते रहा। फिर कार काे थाने ले गए, जहां तलाशी में करीब 400 लिफाफे मिले। ज्यादातर लिफाफे पैसों से भरे थे। लिफाफों से 1.90 लाख रुपए जब्त हुए हैं।
लोगों की गतिविधि संदिग्ध शनिवार रात सवा 12 बजे पंडरिया के पुराना बस स्टैंड के पास दो कार खड़ी थी। उसमें बैठे लोगों की गतिविधि संदिग्ध लग रही थी। कार से दो संदिग्ध उतर कर लॉज में गए। उनके हाथों में सफेद और नीले रंग के (CG Election) दो बैग भी थे।