धमतरी, 11 फरवरी। CG Election : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा। मतदान के बीच धमतरी के नगरी ब्लॉक के बाजार पारा बूथ में मतदाता को हार्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मतदाता की मौत हो गई। मृतक का नाम कुंज बिहारी देव बताया जा रहा है। इस घटना की पुष्टि धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने की है।
धमतरी जिले में नगरीय् निकाय चुनाव के लिए आज मतदान जारी है। जिले के एक नगर निगम सहित 5 नगर पंचायतों में मतदान चल रहा है। धमतरी नगर निगम में सहित कुल 6 नगरीय निकाय क्षेत्रों में कल सुबह 7 बजे से मतदान से 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। 6 नगरीय निकाय में चुनाव संपन्न कराने 160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
1 लाख 10 हजार 636 मतदाता अपने मताधिकार (CG Election) का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों में जिसमें वेटिंग कराने लगभग 800 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 650 पुरुष और 150 महिला कर्मचारी शामिल हैं। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है जहां जिला पुलिस बल, नगर सेना की प्रयाप्त बल मतदान के दरमियान सुरक्षा में तैनात रहेगी। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां, क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी इस बार मुस्तैद रहने पुलिस प्रशासन ने निर्देश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ शहरी निकाय चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह से मतदान जारी है। बता दें कि राज्य भर में 10 नगर निगमों, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, वोटों की गिनती 15 फरवरी को होनी तय है। इस चुनाव में कुल 44.74 लाख मतदाता हैं जिनमें 22.52 लाख पुरुष मतदाता हैं जबकि 22.73 लाख महिला मतदाता हैं।