Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaintsProtest in Party
Spread the love

रायपुर, 12 अक्टूबर। CG Election : दिल्ली मे कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी और पहले चरण की इन्हीं सीटों को प्राथमिकता दी जाएगी। सूत्रों की माने तो पहले चरण की 20 में से 19 सीटों पर है कांग्रेस के विधायक में से आठ विधायकों की कट सकती है टिकट।

डेंजर जोन में शामिल विधायकों के नाम

राजमन बेंजाम, चित्रकोट
रखचंद जगदलपुर
शिशुपाल शोरी, कांकेर
अनूप नाग अंतागढ़
यशोदा वर्मा खैरागढ़
ममता चंद्राकर, पंडरिया
भुवनेश्वर बघेल डोंगरगढ़
इंद्र शाह मांडवी मोहला मानपुर

आपको बताते चले कि, पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. इस चरण में जिन सीटों पर वोट होना है, उनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल हैं। आठ सीटें दुर्ग संभाग की हैं। कुल 20 में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, तो एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। दुर्ग संभाग की पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़ (एससी), राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी) सीट पर पहले चरण में वोटिंग होगी। वहीं, बस्तर संभाग की अंतागढ़ (एसटी), भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी), केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी), नारायणपुर (एसटी), बस्तर (एसटी), जगदलपुर, चित्रकोट (एसटी), दंतेवाड़ा (एसटी), बीजापुर (एसटी) और कोंटा (एसटी) सीटों पर भी पहले चरण में ही चुनाव कराए जाएंगे। इन 20 सीटों में से सिर्फ तीन ऐसी सीटें हैं, जहां वर्ष 2018 में कांग्रेस पार्टी को जीत नहीं मिली थी।

इन तीनों सीटों में से दो सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत दर्ज की थी, तो एक सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की पार्टी जेसीसीजे के उम्मीदवार को जीत मिली थी। बीजेपी ने जिन सीटों पर जीत दर्ज की थी, उनमें राजनांदगांव और दंतेवाड़ा (एसटी) सीट शामिल हैं। राजनांदगांव से सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जीते थे. वहीं, दंतेवाड़ा (एसटी) सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार भीमा मांडवी ने कांग्रेस के देवाती करमा को पराजित किया था। बाकी सभी 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।