CG Election Result: Congress's first victory in Chhattisgarh...! Opened account from Sukma district...Minister Kawasi Lakhma won by 1930 votesCG Election Result
Spread the love

सुकमा, 03 दिसंबर। CG Election Result : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग अभी जारी है, इसी बीच कांग्रेस की पहली जीत मंत्री कवासी लखमा के नाम रही। सुकमा जिले की एक मात्र कोंटा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री कवासी लखमा 1930 वोटों से जीत गए हैं। डाक मतपत्र के बाद 17 राउंड में EVM के वोट की गिनती हुई। काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए गए थे। 8 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे। कवासी लखमा 5 बार के MLA हैं। भाजपा से सोयम मुका और निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुंजाम ने कड़ी टक्कर दी।

जारी काउंटिंग के रुझानों में भाजपा की सरकार बन रही है। रायपुर जिले में कांग्रेस की करारी हार हुई है। भाजपा ने सभी 7 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है। रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, रायपुर ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा ने जीत हासिल की है।